पितृ दिवस कब मनाया जाता है और इतिहास एवं महत्व 

1 minute read
पितृ दिवस कब मनाया जाता है?

पितृ दिवस एक ऐसा दी है जो पिता के लिए समर्पित है। यह दिन है अपने पिता के बलिदानों और प्रेम के लिए उन्हें धन्यवाद देने का और उनके प्रति अपना प्रेम जाहिर करने का। पिता हर हाल में अपने बच्चों की खुशी चाहता है। पिता वह व्यक्ति होता है जो सारी ज़िन्दगी अपने बच्चों की खुशी के लिए मेहनत करता है। पिता अपने बच्चे को चलना सिखाता है और उसके पैरों पर खड़े हो जाने तक उसका साथ देता है। यहाँ पितृ दिवस कब मनाया जाता है के साथ ही पितृ दिवस का महत्व एवं इतिहास बताया जा रहा है। 

पितृ दिवस कब मनाया जाता है? 

पितृ दिवस हर साल 19 जून के दिन मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने के पीछे का उद्देश्य पिता के बलिदानों और प्रेम के प्रति अपना प्रेम और सम्मान प्रकट करना होता है। 

पितृ दिवस का इतिहास  

पितृ दिवस कब मनाया जाता है में अब जानिए पितृ दिवस एक इतिहास :

  • पितृ दिवस की शुरुआत अमेरिका में हुई थी।
  • सोनोरा डोड नामक एक महिला ने 19 जून 1910 को अपने पिता विलियम स्मार्ट डोड के सम्मान में पहला पितृ दिवस मनाया था।
  • डोड के पिता छह बच्चों के एकल पिता थे, जिन्होंने अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद अकेले ही बच्चों की परवरिश की थी।
  • सोनोरा डोड ने अपने पिता के बलिदान और समर्पण को याद करने के लिए एक विशेष दिन मनाने का प्रस्ताव रखा था।

पितृ दिवस का महत्व 

पितृ दिवस कब मनाया जाता है में अब जानिए पितृ दिवस का महत्व : 

  • पितृ दिवस पिताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके योगदान का सम्मान करने का अवसर है।
  • यह दिन पिता-बेटी और पिता-बेटे के बीच के बंधन को मजबूत करने का भी अवसर है।
  • इस दिन, लोग अपने पिता को उपहार देते हैं, उनके साथ समय बिताते हैं और उनके लिए विशेष भोजन बनाते हैं।

सम्बंधित आर्टिकल्स

राष्ट्रीय मतदाता दिवसराष्ट्रीय पक्षी दिवस
विश्व कार्टूनिस्ट दिवसविश्व अस्थमा दिवस 
राष्ट्रीय समुद्री दिवसओडिशा स्थापना दिवस
विश्व अंतर्मुखी दिवस विश्व रेडियो दिवस
अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवसराष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस
पोंगलराष्ट्रीय युवा दिवस
अफ़्रीकी राष्ट्रीय कांग्रेस स्थापना दिवसविश्व ब्रेल दिवस
राष्ट्रीय पैदल दिवसखान जागरूकता के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
सीआरपीएफ शौर्य दिवसविश्व होम्योपैथी दिवस
बैसाखीविश्व टीकाकरण सप्ताह का इतिहास, महत्व व कैसे मनाते हैं?

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको पितृ दिवस कब मनाया जाता है? से जुड़ी पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*