होली को रंगो के त्यौहार के रूप में जाना जाता है। यह त्यौहार भारतीय संस्कृति में आने वाले महत्वपूर्ण त्यौहारों में से एक माना जाता है। प्रत्येक वर्ष मार्च के महीने में इस त्यौहार का आगमन होता है। इस त्यौहार को पसंद करने वाले लोग हर साल होली के आने का बेसब्री से इंतज़ार करते है। होली एक प्रेम से भरा त्यौहार है जो पूरा परिवार व सभी दोस्त मिलकर मनाते है। इस दिन रेडियो, टेलीविजन या फिर कार्यक्रमों और आयोजनों में महान गायकों द्वारा लिखे गए गीत सुनाई देते हैं और इन गीतों को होली के दिन हर जगह बजाय जाता है। अगर आप भी होली पर गीत (Best Holi Songs in Hindi) सुनाने की तैयारी कर रहे हैं या होली के कार्यक्रम में होली के गीत गाकर मनाना चाहते हैं तो इस ब्लाॅग Holi Songs in Hindi को अंत तक पढ़ें।
This Blog Includes:
Holi Songs in Hindi लिस्ट
Holi Songs in Hindi लिस्ट नीचे दी गई है :
- Rang Barse Silsila (रंग बरसे सिलसिला)
- Aaj Na Chhodenge (आज न छोड़ेंगे)
- Hori Khele Raghuveera (होरी खेले रघुवीरा)
- Soni Soni (सोनी सोनी)
- Khadke Glassy (खड़के ग्लासी)
- Rangisari (रंगी सारी)
- Jhankaro Jhankaro (झनकारो झनकारो)
- Kamariya Hila Rahi Hai (कमरिया हिला रही है)
- Jogi Ji Dheere Dheere (जोगी जी धीरे धीरे)
- Holi Khele Raghuveera (होली खेले रघुवीरा)
- Mind Na Kariyo Holi Hai (माइंड न करियो होली है)
- Holi Aayi Re Kanhai (होली आयी रे कन्हाई)
- Holi Biraj Ma (होली बिरज मा)
- Holi Ke Din (होली के दिन)
- Are Ja Re Hat Natkhat (अरे जा रे हट नटखट)
- Rang Chala Bahaar Chali (रंगा चला भर चली)
- Jai Jai Shivshankar (जय जय शिव शंकर)
- Gori Tu Latth Maar (गोरी तू लट्ठ मार)
- Ang Se Ang Lagana (अंग से अंग लगाना)
- Do Me A Favor (डू मी अ फेवर)
- Holiya Mein Ude Re Gulal (होलिया में उड़े रे गुलाल)
- Balam Pichkari (बलम पिचकारी)
- Holi Mein Rangeele (होली में रंगीले)
- Badri Ki Dulhania (बदरी की दुल्हनिया)
- Aayee Hai Aaj To (आये है आज तो)
होली के गीत
होली के गीत (Best Holi Songs in Hindi) यहाँ दिए गए हैं :
Khadke Glassy (खड़के ग्लासी)
ठेकेयाँ ते नित खड़के ठेकेयाँ ते नित खड़के हो... खड़के ग्लासी तेरे ना ते पलकों पे तेन्नु ए बिठायी फिरदे टैटू तेरे नाम दा करायी फिरदे मेरे पिच्छे लक्खां उड़ायी फिरदे फोटो मेरी वॉल पे लगायी फिरदे मुंडे सारे पिच्छे घूमदे मर ना जाएँ लड़ लड़ के ठेकेयाँ ते नित खड़के खड़के ग्लासी तेरे ना ते खड़के ग्लास... सारे बणे फिरदे हैं हकदार नी जाने कौण करदा है ए मैनू प्यार नी सीने विच दिल धड़के सोहणिए सीने विच दिल धड़के वेख वेख तैनू बस तड़पे ठेकेयाँ ते निट खड़के... तू है मेरी, मैं हूँ तेरा, हाँ कहदे दिल क्या है बेबी मेरी जाँ लेले मौका इक वारी मैनू हाँ दे दे या तो तेरे जैसे कोई ला दे दे पर ये तो मुमकिन ही नहीं सोहणेया ये तो मुमकिन ही नहीं कि मेरी जैसी कोई मिल जावे ठेकेयाँ ते नित खड़के...
Rangisari (रंगी सारी)
रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे मोहे मारे नजरिया सावरिया रे मोहे मारे नजरिया सावरिया रे सावरिया रंगी सारी हाय रंगी सारी रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे मोहे मारे नजरिया सावरिया रे मोहे मारे नजरिया सावरिया रे जाओ जी जाओ जाओ जी जाओ जाओ जी जाओ बनाओ ना बतियाँ अजी बाली है मोरी उमरिया रे अजी बाली है मोरी उमरिया रे मोहे मारे नजरिया सावरिया रे मोहे मारे नजरिया सावरिया रे रंगी सारी रंगी सारी रंगी सारी
Jhankaro Jhankaro (झनकारो झनकारो)
झंकारों झंकारों झनकारो बड़ा प्यारा लगे है थारो झनकारो झंकारों झंकारों झनकारो बड़ा प्यारा लगे है थारो झनकारो गोरी गोरी बाकि चोरी ऐसे बल खाये मरो तन मन म बिजुरिया लगाए मत मारो मत मारो मत मारो ऐसे भर के पिचकारी मोहे मत मारो मत मारो मत मारो मत मारो ऐसे भर के पिचकारी मोहे मत मारो चोली भीगे दसदि भीगे भीगे मोरा लहँगा कैसे मैं दिखाऊ लहंगा है बड़ा महंगा झंकारों झंकारों झनकारो बड़ा प्यारा लगे है थारो झनकारो मत मारो मत मारो मत मारो ऐसे भर के पिचकारी मोहे मत मारो पैरो में तेरे ऐसे बाजे रे पायलिया जैसे सुनाये कही फगुआ कोयलिया पैरो में तेरे ऐसे बाजे रे पायलिया जैसे सुनाये कही फगुआ कोयलिया कचनारों कचनारों कचनारों रानी थारो बदन लगे कचनारो कचनारों कचनारों कचनारों रानी थारो बदन लगे कचनारो चोली भीगी साड़ी भीगे भीगे मोरा लहँगा कैसे मैं दिखाऊ लहंगा है बड़ा महंगा मत मारो मत मारो मत मारो ऐसे भर के पिचकारी मोहे मत मारो झंकारों झंकारों झनकारो बड़ा प्यारा लगे है थारो झनकारो अमराई में बोर लगा सारा आलम बौराया अरे बूढ़े पर भी छड़ी जवानी ऐसा फागुन आया ऐसे न छेड़ो छोडो मोहे रंग रसिया काहे भिगोये गोरा गोरा अंग रसिया ऐसे न छेड़ो छोडो मोहे रंग रसिया काहे भिगोये गोरा गोरा अंग रसिया रसधारो रसधारो राशधरो कैसा जादू जगाए मिठो रसधारो रसधारो रसधारो राशधरो कैसा जादू जगाए मिठो रसधारो गोरी गोरी बाकि चोरी ऐसे बल खाये मरो तन मन में बिजुरिया लगाये झंकारों झंकारों झनकारो बड़ा प्यारा लगे है थारो झनकारो मत मारो मत मारो मत मारो ऐसे भर के पिचकारी मोहे मत मारो झंकारों झंकारों झनकारो बड़ा प्यारा लगे है थारो झनकारो मत मारो मत मारो मत मारो ऐसे भर के पिचकारी मोहे मत मारो।
Jogi Ji Dheere Dheere (जोगी जी धीरे धीरे)
जोगीजी धीरे-धीरे, जोगीजी वाह जोगीजी नदी के तीरे-तीरे, जोगीजी वाह जोगीजी जोगीजी कोई ढूँढे मूँगा कोई ढूँढे मोतिया हम ढूँढे अपनी जोगनिया को जोगीजी ढूँढ के लादो, जोगीजी वाह जोगीजी मिला दो हमें मिलादो, जोगीजी वाह जोगीजी फागुन आयो ओ मस्ती लायो भरके मारे पिचकारी सारा रा रा रा रा रंग लेके ओ जंग लेके मारे जोगी रातें जागी सारी आरारा रा रा रा जोगीरा आ र र रा रा, जोगीरा आ र र रा रा जोगीजी नींद ना आवे, जोगीजी वाह जोगीजी सजन की याद सतावे, जोगीजी वाह जोगीजी जोगीजी प्रेम का रोग लगा हमको कोई इसकी दवा यदि हो तो कहो बुरी है ये बीमारी, जोगीजी वाह जोगीजी लगे है दुनिया खारी, जोगीजी वाह जोगीजी सारे गाँव की गोरियाँ रंग गई हमपे डार पर जिसके रंग हम रंगे छुप गई वो गुलनार छुप गईं वो गुलनार जोगीजी सूना है सँसार छुप गईं वो गुलनार जोगीजी सूना है सँसार बिना उसे रंग लगाए, जोगीजी वाह जोगीजी ये फागुन लौट ना जाए, जोगीजी वाह जोगीजी जोगीजी कोई ढूँढे मूँगा, कोई ढूँढे मोतिया हम ढूँढे अपनी जोगनिया को जोगीजी ढूँढ के लादो, जोगीजी वाह जोगीजी मिला दो हमें मिलादो, जोगीजी वाह जोगीजी छुपती डोले राधिका ढूँढ सके घनश्याम कान्हा बोले लाज का, आज के दिन क्या काम लाज का है क्या काम के होली खेले सारा गाँव लाज का है क्या काम के होली खेले सारा गाँव तनी है कब से राधा, जोगीजी वाह जोगीजी मिलन में फिर क्यों बाधा, जोगीजी वाह जोगीजी जोगीजी प्रेम का रोग लगा हमको कोई इसकी दवा यदि हो तो कहो बुरी है ये बीमारी, जोगीजी वाह जोगीजी लगे है दुनिया खारी, जोगीजी वाह जोगीजी हमरी जोगन का पता, उसके गहरे नैन नैनन से घायल करे, बैनन से बेचैन देखन को वो नैन जोगीजी, मनवा है बेचैन देखन को वो नैन जोगीजी, मनवा है बेचैन लड़कपन जाने को है, जोगीजी वाह जोगीजी जवानी आने को है, जोगीजी वाह जोगीजी जोगीजी कोई ढूँढे मूँगा, कोई ढूँढे मोतिया हम ढूँढे अपनी जोगनिया को जो तेरा प्रेम है सच्चा, जोगीजी वाह जोगीजी जोगनिया मिलेगी बच्चा, जोगीजी वाह जोगीजी जंतर मंतर टोटका, भस्मियाँ ताबीज पी को बस में कर सके देदो ऐसी चीज़ देदो ऐसी चीज़ जोगीजी, साजन जाए रीझ देदो ऐसी चीज़ जोगीजी, साजन जाए रीझ हमारे पीछे-पीछे, जोगीजी वाह जोगीजी चले वो आखें मीचे, जोगीजी वाह जोगीजी जोगीजी प्रेम का रोग लगा हमको कोई इसकी दवा जदि हो तो कहो बुरी है ये बीमारी, जोगीजी वाह जोगीजी लगे है दुनिया खारी, जोगीजी वाह जोगीजी.. जोगीजी धीरे-धीरे, जोगीजी वाह जोगीजी नदी के तीरे-तीरे, जोगीजी वाह जोगीजी जोगीजी ढूंढ के ला दो, जोगीजी वाह जोगीजी मिला दो हमें मिला दो, जोगीजी वाह जोगीजी जो तेरा प्रेम है सच्चा, जोगीजी वाह जोगीजी जोगनियां मिलेगी बच्चा, जोगीजी वाह जोगीजी
Holi Aayi Re Kanhai (होली आयी रे कन्हाई)
होली आयी रे कन्हाई रंग छलके सुना दे ज़रा बांसरी बरसे गुलाल रंग मोरे अंगनवा अपने ही रंग में रंग दे मोहे सजनवा ... हो देखो नाचे मोरा मनवा तोरे कारन घर से आई हूँ निकल के सुना दे ज़रा बांसरी होली आयी रे... छूटे ना रंग ऐसी रंग दे चुनरिया धोबनिया धोये चाहे सारी उमरिया ... हो मन को रंग देगा साँवरिया मोहे भाये ना हरजाई रंग हलके सुना दे ज़रा बांसरी होली आयी रे... लकड़ी जल कोयला भई और कोयला जल भयो राख मैं पापन ऐसी जली ना कोयला भई, ना राख होली घर आई तू भी आजा मुरारी मन ही मन राधा रोये बिरहा की मारी ... हो नहीं मारो पिचकारी काहे छोड़ी रे कलाई संग चल के सुना दे ज़रा बांसरी होली आई रे…
Holi Songs in Hindi mp3
Holi songs in hindi mp3 यहाँ दिए गए हैं :
Holi Biraj Ma (होली बिरज मा)
होली है.. होली है.. प्रेम के सारे मंतर रट के तेरी खोज में दर-दर भटके खोल दे राधा पट घूँघट के सा रा रा.. लोग बताएं जमुना तट के रूप है तेरा सबसे हट के ज्यों देखे वो रास्ता भटके सा रा रा.. (सारा रा रा रा होली बिरज मा तुझसे है रंगोली बिरज मा तू मेरी हमजोली बिरज मा तुझसे है रंगोली बिरज मा) x 2 होली है.. होली है.. शाम-ओ-सेहर बस तेरी बतियाँ तेरे बिन बे-स्वादी रतियाँ आजा रे आ भी जा ये मन तरसे होली है.. प्रेम के सारे मंतर रट के तेरी खोज में दर-दर भटके खोल दे राधा पट घूँघट के सा रा रा.. लोग बताएं जमुना तट के रूप है तेरा सबसे हट के ज्यों देखे वो रास्ता भटके सा रा रा.. (सारा रा रा रा होली बिरज मा तुझसे है रंगोली बिरज मा तू मेरी हमजोली बिरज मा तुझसे है रंगोली बिरज मा) x 2 होली है.. होली है.. है गुमशुदा मेरे ये पलछिन सपने तेरे आते हैं रात दिन आजा रे आ भी जा ये मन तरसे होली है.. प्रेम के सारे मंतर रट के तेरी खोज में दर-दर भटके खोल दे राधा पट घूँघट के सा रा रा.. लोग बताएं जमुना तट के रूप है तेरा सबसे हट के ज्यों देखे वो रास्ता भटके सा रा रा.. (सारा रा रा रा होली बिरज मा तुझसे है रंगोली बिरज मा तू मेरी हमजोली बिरज मा तुझसे है रंगोली बिरज मा) x 2
Holi Ke Din (होली के दिन)
चलो सहेली, चलो सहेली चलो रे साथी, चलो रे साथी ओ पकड़ो-पकड़ो रे इसे ना छोड़ो अरे बैंया ना मोड़ो ज़रा ठहर जा भाभी अरे जा रे सराबी क्या ओ राजा, गली में आजा होली-होली, भांग की गोली ओ नखरे वाली, दूँगी मैं गाली ओ रामू की साली होली रे होली होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं गिले शिक़वे भूल के दोस्तों दुश्मन भी गले मिल जाते हैं होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं गोरी तेरे रंग जैसा थोड़ा सा मैं रंग बना लूँ आ तेरे गुलाबी गालों से थोड़ा सा गुलाल चुरा लूँ जा रे जा दीवाने तू होली के बहाने तू जा रे जा दीवाने तू होली के बहाने तू छेड़ ना मुझे बेसरम पूछ ले ज़माने से ऐसे ही बहाने से लिए और दिए दिल जाते हैं होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं यही तेरी मरज़ी है तो अच्छा चल तू ख़ुश हो ले पास आ के छूना ना मुझे चाहे मुझे दूर से भिगो ले हीरे की कनी है तू मट्टी की बनी है तू हीरे की कनी है तू मट्टी की बनी है तू छूने से टूट जाएगी काँटों के छूने से फूलों से नाज़ुक-नाज़ुक बदन छिल जाते हैं होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं गिले शिक़वे भूल के दोस्तों दुश्मन भी गले मिल जाते हैं होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं होली के दिन दिल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं
Are Ja Re Hat Natkhat (अरे जा रे हट नटखट)
अटक-अटक झटपट पनघट पर चटक मटक इक नार नवेली गोरी-गोरी ग्वालन की छोरी चली चोरी चोरी मुख मोरी मोरी मुसकाये अलबेली कँकरी गले में मारी कंकरी कन्हैये ने पकरी बाँह और की अटखेली भरी पिचकारी मारी (सारारारारा) भोली पनिहारी बोली अरे जा रे हट नटखट ना छू रे मेरा घूँघट पलट के दूँगी आज तुझे गाली रे अरे जा रे हट नटखट... मुझे समझो न तुम भोली-भाली रे आया होली का त्यौहार उड़े रंग की बौछार तू है नार नखरेदार मतवाली रे आज मीठी लगे है तेरी गाली रे तक-तक ना मार पिचकारी की धार कोमल बदन सह सके ना ये मार तू है अनाड़ी, बड़ा ही गँवार कजरे में तूने अबीर दिया डार तेरी झकझोरी से, बाज़ आयी होरी से चोर तेरी चोरी निराली रे मुझे समझो ना तुम भोली-भाली रे अरे जा रे हट नटखट... धरती है लाल आज, अम्बर है लाल उड़ने दे गोरी गालों का गुलाल मत लाज का आज घूँघट निकाल दे दिल की धड़कन पे, धिनक धिनक ताल झाँझ बजे चंग बजे, संग में मृदंग बजे अंग में उमंग खुशियाली रे आज मीठी लगे है तेरी गाली रे अरे जा रे हट नटखट...
Rang Chala Bahaar Chali (रंगा चला भर चली)
आहे रंग चला बहार चली रंगीला चला अपने यार की गली होली आई होली यी आई रे होली आई रंग चला बहार चली रंगीला चला अपने यार की गली रंग चला बहार चली रंगीला चला अपने यार की गली होली आई होली यी आई रे होली आई रंग लिए रंगीला निकला लाल गुलाबी धनि रंग लिए रंगीला निकला लाल गुलाबी धनि रंग लिए रंगीला निकला लाल गुलाबी धनि ुसड़पे मॉल के रंग प्यार का गाये मस्त जवानी चलो वह है जहां वो मेरी चम्पे की काली रंग चला बहार चली रंगीला चला अपने यार की गली रंग चला बहार चली रंगीला चला अपने यार की गली होली आई आई रे होली आई होली आई आई रे होली आई सर हथेली पे लिए देखो रे क्या शाम ने निकला मतवाला मस्ताना दिलवालो को रोक सको तो रोक आज जमाना प्यार में चाहे हमें देनी पड़े जीवन की बलि रंग चला बहार चली रंगीला चला अपने यार की गली रंग चला बहार चली रंगीला चला अपने यार की गली होली आई आई रे होली आई होली आई आई रे होली आई एक हैं दुसमन एक दीवाना एक दूजे के आगे एक हैं दुसमन एक दीवाना एक दूजे के आगे बजी आज वही जीतेगा जिसको किस्मत जगे हम भी हैं वो भी हैं रुत भी हैं रंगों में ढली रंग चला बहार चली रंगीला चला अपने यार की गली रंग चला बहार चली रंगीला चला अपने यार की गली होली आई आई रे होली आई होली आई आई रे होली आई।
Jai Jai Shivshankar (जय जय शिव शंकर)
तो आज यार घर पे ये बोल दो आएँगे देर से फिकरें सब छोड़ दो आज हक से अपने हिसाब में हम जो करने चले गलती वो जोड़ लो तो आज यार कुछ लम्हों के लिए बिगड़ी राहों पे तुम पैरों को मोड़ दो आज हक से दुनिया को भूल के जितने हैं क़ायदे वो सारे तोड़ दो हो खुल्ले ग्राउंड में आ के ऊँचा साउंड बजा के रेड वाला कलर लगा के नाचेंगे हीरो बन कर हो जय जय शिवशंकर आज मूड है भयंकर रंग उड़ने दो (हे हे) रंग उड़ने दो (हे हे) हम आए बन ठन कर के मूड है भयंकर रंग उड़ने दो (हे हे) रंग उड़ने दो (हे हे) हो जय जय शिव शंकर आज मूड है भयंकर रंग उड़ने दो (हे हे) रंग उड़ने दो (हे हे) धुन के गीले-गीले सुर सुन के बारी-बारी यहाँ जम के आजा देसी कमर पे ठुमके उछाल दे हो सारे शरमाना आज छड्ड के ज़रा ज़रा नशा कर के जितनी भी है शरम दिल से निकाल दे अपनी ही शर्तों पे नचणा आज रंगों से कोई नहीं बचणा कल सुबह तक अब नहीं थकणा रे हो हो दो दो राउंड लगा के सौ सौ पाउंड उड़ा के हो विलयती भांग चढ़ा के नचेंगे हीरो बन कर हो जय जय शिव शंकर…
Famous Holi Songs in Hindi
Famous Holi Songs in Hindi यहाँ दिए गए हैं :
Gori Tu Latth Maar (गोरी तू लट्ठ मार)
तेरे दरस को ऐसे तरसूं के अब आया मोहे होश आज लगा के माथे तेरी माटी मिटा दूँ सारे दोष तूने ना बुलाया पर मैं तेरी गली आया ले ले सारे बदले जो मैंने तोहे सताया तूने ना बुलाया पर मैं तेरी गली आया ले ले सारे बदले जो मैंने तोहे सताया गोरी छोड़ ना पिया को तू आज जो आये ना ये बाज लगे मीठे तेरे वार गोरी तू लट्ठ मार गोरी तू लट्ठ मार वारूं तोपे सारा प्यार गोरी तू लट्ठ मार हाँ मेरी कोरी चुनरिया जो तुझ तक पहुँची तूने रंग डारी रे तूने रंग डारी मेरी सूनी अँखियाँ जो तुझ तक पहुँची हुई कजरारी रे हुई कजरारी मेरी भीगी नजरिया जो रैन भर जागी तेरे संग लागी रे तेरे संग लागी तेरी मीठी सी बतियाँ जो मैंने सुनी मेरे मन लागी रे मेरे मन लागी छोड़ के ये संसार मैं तो आया तेरे द्वारे जोड़ा तुझसे नाता मैंने तोड़ के बंधन सारे बोलो राधे राधे राधे बोलो राधे राधे राधे राधे राधे राधे बोलो राधे राधे राधे तुझी पर सब कुछ हार दिया है अब जो कुछ सज़ा दे तू मुझसे मैं तुझसे दूर दोनों आधे आधे बोलो राधे राधे बोलो राधे राधे राधे राधे बोलो राधे राधे अपने कान्हा से मेरी अर्ज़ी लगा दे गोरी छोड़ दी ले मैंने ये ढाल तू रंग दे लाल मेरी बिगड़ी तू ही सँवार गोरी तू लट्ठ मार गोरी तू लट्ठ मार वारूं तोपे सारा प्यार गोरी तू लट्ठ मार
Ang Se Ang Lagana (अंग से अंग लगाना)
अरे जो जी में आए, तुम आज कर लो चाहो जिसे इन बाँहो में भर लो अंग से अंग लगाना सजन हमें ऐसे रंग लगाना गालों से ये गाल लगा के, नैनों से ये नैन मिला के होली आज मनाना सजन हमें ऐसे रंग लगाना अंग से अंग लगाना... ऊपर ऊपर रंग लगय्यो, ना करिओ कुछ नीचे मोसे कुछ ना बोल, खड़ी रे चुप से अँखियाँ मीचे बच के पड़ोसन जाने ना पाए जाये तो वापस आने ना पाए जुलमी ने ऐसे बाजू मरोड़ा कजरा ना गजरा, कुछ भी ना छोड़ा रपट लिखा दो थाने में हम भर देंगे जुर्माना अंग से अंग लगाना... रंग बरसे... कैसी खींचा तानी, भीगी चुनरी, भीगी चोली होली का है नाम, अरे ये तो है आँख मिचोली आज बना हर लड़का कान्हां, आज बनी हर लड़की राधा तू राधा मैं कान्हां, ना ना ना ना (क्या) बिजली और बादल, तुम दोनों हो पागल है खूब ये जोड़ी, बस देर है थोड़ी तुम जीवन साथी, हम सब बाराती रंगों की डोली, ले आई होली भर लो पिचकारी, कर लो तैयारी एक निशाना बांध के तुम, नैनों के तीर चलाना अंग से अंग लगाना... भीगे भीगे तेरे तन से, जैसे शोले लपक रहे हैं अपना रस्ता देखे मुसाफिर, तेरे नैनों भटक रहे हैं मैं भूला रास्ता, रस्ते पे आजा मैं थाम लूं बैय्याँ, मत छेड़ो सैय्याँ तुम दिल मत तोड़ो, तुम आँचल छोड़ो तुम काहे रूठी, मेरी चूड़ी टूटी दिल मेरा टूटा, चल हट जा झूठा तू नाच मैं गाऊं, तू बैठ मैं जाऊं मुश्किल है जाना, तू है दीवाना मुझे अंग लगा ले, बस रंग लगा ले नीला के पीला, नीला न पीला क्या लाल गुलाबी, तु बोल ओ भाभी चुटकी भर सिन्दूर मंगाकर, इसकी मांग सजाना अंग से अंग लगाना...
Do Me A Favor (डू मी अ फेवर)
हैशम आज होली का संग है गोपी गँवार गावत गोरी कमल संग संग नाचे दिन किट धिन किट धिनन बाजत मृदङ्ग ताल संग संग एक साथ एक राधा नाचे सार रा रा भर रंग डाल सार रा रा भर रंग डाल भीगी चुनरी यह लाल दे भर पिचकारी दाल शाम नहीं आये भर रा रा भर आयो भाग जागे है सबके भाग संग संग एक साथ एक राधा नाचे संग संग एक साथ एक राधा नाचे आरर रा रा मत रंग डाल आरर रा रा मत रंग डाल भीगी चुनरी हमर भीगी चुनरी हमर अर्रा रा रा रा रा अर्रा रा रा रा रा अर्रा रा रा रा रा दो में अ फवौर लेटस प्ले होली रंगों में है प्यार की बोली दो में अ फवौर लेटस प्ले होली रंगों में है प्यार की बोली हो मेरे पीछे पीछे पीछे क्यों आये मेरा जिया जिया क्यों धड़काये जा रे जा डोन्ट टच मी चोली उफ़ यह होली है यह होली उफ़ यह होली है यह होली हे दो में अ फवौर लेटस प्ले होली उफ़ यह होली है यह होली रंगों में है प्यार की बोली उफ़ यह होली है यह होली उफ़ यह होली है यह होली दो में अ फवौर लेटस प्ले होली नीला पीला लाल गुलाल उसपे तेरे गोरे गाल काली काली आँखों वाली मस्त मस्त है तेरी चाल है बहना होली का पास आना चाहे तू चाँद से मेरे चेहरे पे रंग लगाना चाहे तू ओह्ह्ह होली है आणि जानी तेरे दिल में है बेईमानी मैं नहीं हूँ इतनी भोली उफ़ यह होली है यह होली उफ़ यह होली है यह होली दो में अ फवौर लेटस प्ले होली उफ़ यह होली है यह होली दो में अ फवौर लेटस प्ले होली उफ़ यह होली है यह होली उफ़ यह होली है यह होली दो में अ फवौर लेटस प्ले होली तू मिली जबसे मुझको होली ही कुछ और लगे तेरी पायल के घुंघरू मेरी हर धड़कन पे बजे यु ही बातों बातों में दिल चुराना जाने तू माने न कहना कोई तू करे जो थाणे तू हो तुझपे मैं दीवाने हारी तेरे प्यार की मैं हु दीवानी होली में तेरे संग मैं बोली उफ़ यह होली है यह होली उफ़ यह होली है यह होली दो में अ फवौर लेटस प्ले होली उफ़ यह होली है यह होली रंगों में है प्यार की बोली उफ़ यह होली है यह होली दो में अ फवौर लेटस प्ले होली उफ़ यह होली है यह होली रंगों में है प्यार की बोली उफ़ यह होली है यह होली दो में अ फवौर लेटस प्ले होली रंगों में है प्यार की बोली दो में अ फवौर लेटस प्ले होली रंगों में है प्यार की बोली।
Holiya Mein Ude Re Gulal (होलिया में उड़े रे गुलाल)
होलियाँ में उडे रे गुलाल कहियो रे मंगेतर से म्हारी ए मंगेतर, चुड़लां वाली रे घड़ियाँ वालो रे नवाब, कहियो रे मंगेतर से होलियाँ में उडे रे गुलाल कहियो रे मंगेतर से म्हारी ए मंगेतर, नथनी वाली रे मूंछां वालो रे नवाब, कहियो रे मंगेतर से होलियाँ में उडे रे गुलाल कहियो रे मंगेतर से म्हारी ए मंगेतर, पायल वाली रे घोड़यां वालो रे नवाब, कहियो रे मंगेतर से होलियाँ में उडे रे गुलाल कहियो रे मंगेतर से
Balam Pichkari (बलम पिचकारी)
बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी तोह बोले रे ज़माना खराबी हो गयी मेरे अंग राजा जो तेरा रंग लगा तोह सीढ़ी साडी छोरी शराबी हो गयी इतना मज़ा क्यों आ रहा है तूने हवा में भाँग मिलाया इतना मज़ा क्यों आ रहा है तूने हवा में भाँग मिलाया दुगना नशा क्यों हो रहा है आँखों से मीठा तूने खिलाया हो तेरी मलमल की कुर्ती गुलाबी हो गयी मनचली चाल कैसे नवाबी हो गयी तोह बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी तोह सीढ़ी साडी छोरी शराबी हो गयी हां जीन्स पहन के जो तूने मारा ठुमका तोह लट्टू पड़ोसन की भाभी हो गयी बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी तोह सीढ़ी साडी छोरी शराबी हो गयी हां जीन्स पहन के जो तूने मारा ठुमका तोह लट्टू पड़ोसन की भाभी हो गयी तेरी कलाई है हाथों में आयी है मैंने मरोडा तोह लगती मलाई है महंगा पड़ेगा ये चस्का मलाई का उपवास करने में तेरी भलाई है हो बिन्दिया तेरी महताबी हो गयी दिल के अरमानों में बेहिसाबी हो गयी बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी तोह सीढ़ी साडी छोरी शराबी हो गयी हां जीन्स पहन के जो तूने मारा ठुमका तोह लट्टू पड़ोसन की भाभी हो गयी बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी तोह सीढ़ी साडी छोरी शराबी हो गयी हां जीन्स पहन के जो तूने मारा ठुमका तोह लट्टू पड़ोसन की भाभी हो गयी क्यूँ नो वचनस्य की होठों पे गाली है जबकि तेरे दिल का कमरा तोह खाली है कमरा तोह खाली है मुझको पता है रे क्या चाहता है तू बोली भाजन तेरी नीयत क़व्वाली है ज़ुल्मी ये हाज़िर जवाबी हो गयी तू तोह हर ताले की आज चाबी हो गयी तोह बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी तोह सीढ़ी साडी छोरी शराबी हो गयी हां जीन्स पहन के जो तूने मारा ठुमका तोह लट्टू पड़ोसन की भाभी हो गयी बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी तोह सीढ़ी साडी छोरी शराबी हो गयी हां जीन्स पहन के जो तूने मारा ठुमका तोह लट्टू पड़ोसन की भाभी हो गयी हाँ बोले रे ज़माना खराबी हो गयी हाँ बोले रे ज़माना खराबी हो गयी।
Holi Songs Lyrics in Hindi
Holi Songs Lyrics in Hindi यहाँ दिए गए हैं :
Badri Ki Dulhania (बदरी की दुल्हनिया)
खेलन क्यूँ ना जाए तू होरी रे रसिया खेलन क्यूँ ना जाए तू होरी रे रसिया पूछे हैं तोहे सारी गुइयाँ कहाँ है बद्री की दुल्हनियां दुल्हनियां… कुर्ती पे तेरी मलूँ गुलाल रंग बता ब्लू या लाल एयर में तेरे उड़ते बाल आजा रंग दूं दोनों गाल अरे सा रा रा रा…. अरे सा रा रा रा…. कबीरा सा रा रा रा…. बेबी के देखे झुमके लगा दे चार ठुमके छिछोरे नाचे जमके रे युपी में दिन दहाड़े विंडो और छत पे ताड़े हम देखें आँखें फाड़े रे अरे अरे तुझपे टीकी है मेरी नॉटी नजरिया तुझको बना कर के, तुझको बना कर के, तुझको बना कर के ले जायेंगे बद्री की दुल्हनियां तुझको बना कर के ले जायेंगे बद्री की दुल्हनियां रानी बना कर के ले जायेंगे बद्री की दुल्हनियां मुनिया रे मुनिया बद्री की दुल्हनियां मुनिया रे मुनिया बद्री की दुल्हनियां होली है.. बेबी बड़ी भोली है बेबी की रंग दी चोली है अंग्रेजी में खिट पिट मैडम री बुरा ना मानो होली है रामा रामा गज़ब हो गया तेरे से नजरिया लड़ गयी आई जवानी जुल्म होई गवा किस आफत में पड गयी अरे सा रा रा रा कबीरा सा रा रा रा हो... रामा रामा गज़ब हो गया तेरे से नजरिया लड़ गयी आई जवानी जुल्म होई गवा किस आफत में पड गयी हाय मैं मर गयी सूली पे चढ़ गयी ना ना कहना था लेकिन हाँ कर गयी दिल तुझको सेंड मैं तो कर गयी रे मैं बद्री की दुलहनियां तुझको बना कर के ले जायेंगे हम बद्री की दुल्हनियां रानी बना कर के ले जायेंगे बद्री की दुल्हनियां बेबी के देखे झुमके लगा दे चार ठुमके छिछोरे नाचे जमके रे युपी में दिन दहाड़े विंडो और छत पे ताड़े हम देखें आँखें फाड़े रे अरे रे रे… तुझपे टीकी है मेरी नॉटी नजरिया हाय तुझको बना कर के तुझको बना कर के तुझको बना कर के ले जायेंगे बद्री की दुल्हनियां तुझको बना कर के ले जायेंगे बद्री की दुल्हनियां रानी बना कर के ले जायेंगे बद्री की दुल्हनियां मुनिया रे मुनिया बद्री की दुल्हनियां मुनिया रे मुनिया बद्री की दुल्हनियां
Aayee Hai Aaj To (आये है आज तो)
होली है होली है होली है होली है होली है होली है आयी है आज तो आयी है आज तो होली खेलेंगे हम होली खेलेंगे हम दुबके रंग में भूल के सारे गम आयी है आज तो होली खेलेंगे हम दुबके रंग में भूल के सारे गम होली है होली है होली है होली है होली है होली है खुशियों का ये त्यौहार है रंगो की क्या बोछार है खुशियों का ये त्यौहार है रंगो की क्या बोछार है हर रंग के हर रंग में बस प्यार ही प्यार है बस प्यार ही प्यार है आयी है आज तो होली खेलेंगे हम होली जली जलके बुझि ये आग क्या दिल में लगी हम जल उठे दिल जल उठा जलने लगी ज़िन्दगी जितने सितम जिसने किये हमको ये गम जिसने दिए मैं बन तो लू उसका कफ़न आ फुक दू उसकी चिटा उसकी चिता लौटकर फिर आऊंगा रंग ये बरसाऊंगा।
Tum Tak (तुम तक)
ओ…ओ.. मेरी हर मनमानी बस तुम तक बातें बचकानी बस तुम तक मेरी नज़र दीवानी बस तुम तक मेरे सुख दु:ख आते जाते सारे (तुम तक, तुम तक, तुम तक,सोने यार)-2 तुम तक, तुम तक अर्ज़ी मेरी फिर आगे जो मर्ज़ी तुम तक तुम तक अर्ज़ी मेरी फिर तेरी जो मर्ज़ी मेरी हर दुश्वारी बस तुम तक मेरी हर होशियारी बस तुम तक मेरी हर तैयारी बस तुम तक तुम तक, तुम तक, तुम तक, तुम तक मेरी इश्क़ खुमारी बस तुम तक आ…आ….आ… इक टक,इक टक, ना तक, गुम सुम नाज़ुक… नाज़ुक.. दिल से हम तुम तुम… तुम तुम तुम तुम तुम तुम… चाबुक नैना मारो मारो तुम तुम तुम तुम तुम तुम (मारो ना नैना तुम)-2 तुम तक चला हूँ तुम तक चलूँगा तुम तक मिला हूँ तुम तक मिलूँगा तुम तक तुम तक, तुम तक, तुम तक हो…ओ.. तुम तक, तुम तक, तुम तक, तुम तक… हाँ उखड़ा उखड़ा मुखड़ा मुखड़ा मुखड़े पे नैना काले…. लड़ते लड़ते लडे, बढ़ते बढ़ते बढ़े हाँ अपना सजना कभी, सपना सजना कभी मुखड़े पे नैना डोले… नैनो की घाट लेजा, नैनो की नैय्या पतवार तू है मेरी… तू खेवैया जाना है पार तेरे, तूही भंवर है पहुँचेगी पार कैसे नाज़ुक सी नैय्या (तुम तक, तुम तक, तुम तक सोने यार )-2 तुम तक, तुम तक अर्ज़ी मेरी फिर आगे जो मर्ज़ी तुम तक तुम तक अर्ज़ी मेरी फिर तेरी जो मर्ज़ी मेरी हर दुश्वारी बस तुम तक मेरी हर होशियारी बस तुम तक मेरी हर तैयारी बस तुम तक तुम तक, तुम तक, तुम तक, तुम तक मेरी इश्क़ खुमारी बस तुम तक तुम तक, तुम तक, तुम तक, तुम तक.. (मेरी अकल दीवानी तुम तक मेरी सकल जवानी तुम तक)-२ मेरी ख़तम कहानी तुम तक मेरी ख़तम कहानी बस तुम तक तुम तक, तुम तक, तुम तक, तुम तक…
Neela Pila Hara Gulabi (नीला पीला हरा गुलाबी)
नीला पीला हरा गुलाबी काचा पक्का रंग रंग डाला मेरा अंग अंग राम दुहायी राम दुहाई छोड़ कलाई ोये मां ो मेरे मां क्या बाजु मेरा तोड़ेगा ो सा रा रा आगे पीछे आगे पीछे ऊपर नीचे कोई कितना धोड़ेगा बहुदर नहीं छोड़ेगा ो बहुदर नहीं छोड़ेगा बहुदर नहीं छोड़ेगा बहुदर नहीं छोड़ेगा नीला पीला हरा गुलाबी काचा पक्का रंग रंग डाला रे मेरा अंग अंग अरे छेड़ छाड़ मत करना करके होली का बहाना छेड़ छाड़ मत करना करके होली का बहाना आज का दिन है प्यार का दिन कोई मर न मुझसे कहना कुरता ढीला तंग पाजामा गुसा रहने दे रे मां हाथ में लेनी प्रेम की रेखा तूने दुनिया में क्या देखा क्या देखा अरे तुमने देखे प्रेम के नाटक ो तुमने देखे प्रेम के नाटक हमने देखि जंग मेरा अंग अंग नीला पीला हरा गुलाबी कच्चा पक्का रंग रंग डाला रे मेरा अंग अंग रंग वाले से रंग करवाओ अरे रंग वाले से रंग करवाओ तो वो मांगे पैसे मुफ्त में हमने रंग डाले मुखड़े कैसे कैसे दर्पण देखो तो दीवानी अरे सूरत जाये न पहचानी तू कोई बदमाश है पक्का मेरा मुझको ज़ोर से धक्का मै गिर पड़ी ज़मी पे जैसे ो मै गिर पड़ी ज़मी पे जैसे चटके पड़े पतंग रंग डाला मेरा अंग अंग राम दुहाई छोड़ कलाई बेदर्दी क्या बाजु मेरा तोड़ेगा ो सरारा आगे पीछे आगे पीछे ऊपर नीचे कोई कितना धोड़ेगा बहुदर नहीं छोड़ेगा ो बहुदर नहीं छोड़ेगा बहुदर नहीं छोड़ेगा बहुदर नहीं छोड़ेगा बहुदर नहीं छोड़ेगा मां बचाओ मां।
Maro Bhar Bharke Pichkari (मारो भर भरके पिचकारी)
बरस बरस भाग आती है होली आज न करवा बोलो हमने मनके मैंको दोय तुम भी क्रोध को धोलो मारो भर भरके पिचकारी मारो भर भरके पिचकारी होली का मतलब हे होली का मतलब हे रंग एक रंग दुनिया साडी रंग एक रंग दुनिया साडी होली का यही मतलब हे होली का यही मतलब हे मरो भर भर कर पिचकारी मरो भर भर कर पिचकारी आज के दिनयु घुल मिल जाओ आज के दिनयु घुल मिल जाओ बे रहे ना कोई नैय ापुराणा अजना पिछला नैय ापुराणा अजना पिछला बे रहे ना कोई बे रहे ना कोई भरे प्यारी के भरे प्यारी के सजाय धरी भरे प्यारी के सजाय धरी होली का यही मतलब हे होली का यही मतलब हे मरो भर भर कर पिचकारी मरो भर भर कर पिचकारी आँगन आँगन हो आँगन आँगन झुम मचती ायी हे शुब पायला ायी हे शुब पायला नास में नस नस में नस नस में संगीत जगाये यह रंगों का मेला यह रंगों का मेला खील जीवन खिल जीवन की पुलवारी खिल जीवन की पुलवारी होली का यही मतलब हे होली का यही मतलब हे मारो भर भरके पिचकारी मारो भर भरके पिचकारी जो भी हम से भूल हो हो जो भी हम से भूल हो हो आज से बिसरा दो पाच चाटब सजा हे खुड़के पाच चाटब सजा हे खुड़के और न कोई सजा दो और न कोई सजा दो बने दुश्मन बने दुश्मन दिया अवेयर बने दुश्मन दिया अवेयर होली का यही मतलब हे होली का यही मतलब हे मारो भर भरके पिचकारी मारो भर भरके पिचकारी।
Old Holi Songs in Hindi
Old Holi Songs in Hindi यहाँ दिए गए हैं :
Rang Barse Silsila (रंग बरसे सिलसिला)
रंग बरसे भीगे चुनरवाली, रंग बरसे अरे कैने मारी पिचकारी तोरी भीगी अंगिया रंग रसिया, रंग रसिया, हो !! रंग बरसे भीगे चुनरवाली, रंग बरसे... सोने की थाली में जोना परोसा खाए गोरी का यार, बलम तरसे रंग बरसे... होली है! लौंगा इलाची का बीड़ा लगाया चाबे गोरी का यार, बलम तरसे रंग बरसे... होली है! अरे बेला चमेली का सेज बिछाया सोए गोरी का यार, बलम तरसे रंग बरसे... होली है!
Aaj Na Chhodenge (आज न छोड़ेंगे)
आज न छोड़ेंगे बस हमजोली खेलेंगे हम होली चाहे भीगे तेरी चुनरिया चाहे भीगे रे चोली खेलेंगे हम होली होली है! अपनी अपनी किस्मत है ये कोई हँसे, कोई रोये रंग से कोई अंग भिगोये रे कोई असुवन से नैन भिगोये रहने दो ये बहाना क्या करेगा ज़माना तुम हो कितनी भोली खेलेंगे हम होली आज ना छोड़ेंगे... ऐसे नाता तोड़ गए हैं मुझसे ये सुख सारे जैसे जलती आग किसी बन में छोड़ गए बंजारे दुःख है इक चिंगारी भर के ये पिचकारी आयी मस्तों की टोली खेलेंगे हम होली आज ना छोड़ेंगे...
Hori Khele Raghuveera (होरी खेले रघुवीरा)
ताल से ताल मिले मोरे बबुआ, बाजे ढोल मृदंग मन से मन का मेल जो हो तो, रंग से मिल जाए रंग होरी खेले रघुवीरा अवध में होरी खेले रघुवीरा हाँ हिलमिल आवे लोग लुगाई भई महलन में भीरा अवध में होरी खेले रघुवीरा... इनको शर्म नहीं आये देखे नाहीं अपनी उमरिया साठ बरस में इश्क लड़ाए मुखड़े पे रंग लगाए, बड़ा रंगीला सांवरिया चुनरी पे डाले अबीर अवध में होरी खेरे रघुवीरा... हे अब के फाग मोसे खेलो न होरी (हाँ हाँ ना खेलत ना खेलत) तोरी शपथ मैं उमरिया की थोरी (हाय हाय हाय चाचा) देखे है ऊपर से झाँके नहीं अन्दर सजनिया उम्र चढ़ी है दिल तो जवान है बाहों में भर के मुझे ज़रा झनका दे पैंजनिया साँची कहे है कबीरा अवध में होरी खेले रघुवीरा...
Holi Mein Rangeele (होली में रंगीले)
ओ रंग भरके चुन्नर तूने ओहड़ी जो सर पे… ओ अज मौज में झूमे सारे भांग रगड़के… ओ रंग भरके चुन्नर तूने ओहड़ी जो सर पे.. मौज में झूमे सारे भांग रगड़के.. पकड़ी कलाई तेरी, भागे जो तू छत पे तूने लगाया जो गुलाल मेरी शर्ट पे आँखें नशीली बाल पीले हो गए.. जगीरा सारा रा रा जगीरा सारा रा रा जगीरा सारा रा रा होली में रंगीले हो गए.. जगीरा सारा रा रा होली में रंगीले हो गए तूने मारी पिचकारी सारे गीले हो गए रातें लाल दिन गुलाबी शाम नीले हो गए.. जगीरा सारा रा रा जगीरा सारा रा रा जगीरा सारा रा रा होली में रंगीले हो गए जगीरा सारा रा रा होली में रंगीले हो गए अपनी मस्ती वाली टोली है रंग भरी तेरी चोली है दिल हैं इश्क़-मिजाज़ी आज बुरा ना मानो होली है.. सारा रा रा रा जगीरा सारा रा रा रा सारा रा रा रा जगीरा सारा रा रा रा रंग गुलाल के लगे जो गाल पे देख तुझे धड़के दिल ताल पे जोगी बन तेरे इश्क़ में डूबा मगन रहुँ मैं अपने हाल पे.. हाल पे.. हाल पे हाल पे.. हाल पे हाल पे.. हाल पे मस्त मैं अपने हाल पे जो बात है मुझको कहने दो भांग चढ़ी जो रहने दो होली में जो हुए रंगीले आज इश्क़ में बहने दो आज इश्क़ में बहने दो मम्मी को तो पटा लिया अब डैडी को समझाओ तो चाँद सितारे बाद में लाना धरती पे तुम आओ तो.. हाय ठंडी वो देसी वाली जो तूने है बनायीं बस पिला दे एक बार मुझे हस्के.. बंदा मैं सीधा साधा बाकी गोपी तू राधा भर लूँ मैं बाहों तुझीको आज कस के गीले बदन पि कर ढीले हो गए.. ऐ ऐ ऐ.. जगीरा सारा रा रा जगीरा सारा रा रा जगीरा सारा रा रा होली में रंगीले हो गए.. जगीरा सारा रा रा होली में रंगीले हो गए तूने मारी पिचकारी सारे गीले हो गए रातें लाल.. दिन गुलाबी शाम नीले हो गए.. जगीरा सारा रा रा जगीरा सारा रा रा जगीरा सारा रा रा होली में रंगीले हो गए.. जगीरा सारा रा रा होली में रंगीले हो गए.. अरे बुरा ना मानो होली है सारा रा रा जगीरा सारा रा रा होली में रंगीले हो गए होली है.. बुरा ना मानो होली है..
होली पर आधारित अन्य ब्लॉग्स
आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको Holi Songs in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। आप अपने दोस्तों को भी Best Holi Songs in Hindi का यह ब्लाॅग शेयर कर सकते हैं। इसी तरह के अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।