Today’s Current Affairs in Hindi | 31 मार्च 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 31 March 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 31 मार्च के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 31 मार्च को ‘इंटरनेशनल ट्रांसजेंडर डे ऑफ विजिबिलिटी’ मनाया जाता है।
  2. ‘मौसमी बसु’ को जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय शिक्षक संघ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है।
  3. मशहूर तमिल अभिनेता ‘डेनियल बालाजी’ का 48 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
  4. ‘पवन दावुलुरी’ को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का चीफ नियुक्त किया गया है।
  5. राजस्थान के पाली जिले में दुनिया के पहले ओम आकार के मंदिर का उद्घाटन किया गया है।
  6. ‘अर्नब बनर्जी’ ऑटोमोटिव टायर मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ATMA) के नए चेयरमैन बने हैं।
  7. हाल ही में ‘पीआर श्रीजेश’ FIH एथलीट समिति के सह अध्यक्ष बने हैं।
  8. भारतीय-ब्रिटिश पत्रकार मधुमिता मुगिया द्वारा लिखित पुस्तक “कोड डिपेंडेंट: लिविंग इन द शैडो ऑफ एआई” को women’s Prize के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
  9. कालिंदी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. मीना चरांदा को ‘अंतरराष्ट्रीय संस्कृति अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।
  10. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) ने तीसरी ‘खाद्य अपशिष्ट सूचकांक रिपोर्ट 2024′ जारी की है।

यह भी पढ़ें – चिट्ठी भेजी है…1774 में आज ही के दिन भारत में खुला था ‘डाक सेवा’ का पहला कार्यालय

31 मार्च 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. भारत-मोजाम्बिक-तंजानिया त्रिपक्षीय ‘IMT ट्राइलैट 24 अभ्यास’ कहाँ संपन्न हुआ है?

(A) नाकाला
(B) जिबूती सिटी
(C) नई दिल्ली
(D) दोदोमा
उत्तर- नाकाला

2. किस देश ने दूसरी G20 रोजगार कार्य समूह की बैठक की अध्यक्षता की है?

(A) भारत
(B) इंडोनेशिया
(C) ब्राजील
(D) मोजाम्बिक
उत्तर- ब्राजील

3. भारत के लोकपाल के न्यायिक सदस्य के रूप में किसने शपथ ली है?

(A) अजय तिर्की
(B) रितु राज
(C) पंकज कुमार
(D) प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
उत्तर- रितु राज

4. मिडिल ईस्ट के किस देश ने PhonePe से UPI पेंमेंट की शुरुआत की है?

(A) सऊदी अरब
(B) साइप्रस
(C) लेबनान
(D) संयुक्त अरब अमीरात
उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात

5. वसंत त्योहार ‘सिगमोत्सव’ भारत के किस राज्य में शुरू हुआ है?

(A) गोवा
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर- गोवा

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*