यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 30 जनवरी के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- गणतंत्र दिवस के समापन समारोह का प्रतीक ‘बीटिंग रिट्रीट’ का समापन समारोहों नई दिल्ली में संपन्न हुआ है।
- उत्तर प्रदेश राज्य में 31 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
- ‘संशोधित पारबती-कालीसिंध-चंबल- ईआरसीपी लिंक परियोजना’ पर नई दिल्ली में त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
- वर्ष 2024 में ‘वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंडस’ का आयोजन इंग्लैंड के एजबेस्टन स्टेडियम में किया जाएगा।
- मशहूर अभिनेता और फिल्म निर्माता ऋषभ शेट्टी ‘रामराज कॉटन‘ के नए ब्रांड एंबेसडर बने है।
- पश्चिम बंगाल राज्य के ‘कालो नुनिया चावल’ को GI टैंग का दर्जा मिला है।
- असम के डिब्रूगढ़ के दिहिंग खामटीघाट में प्रथम ‘प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल’ की नींव रखी गई है।
- ‘स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ (SIMI) पर सरकार ने 05 वर्ष का प्रतिबंध बढ़ाया है।
- नागालैंड राज्य में चौथे ‘रुसोमा ऑरेंज फेस्टिवल 2024′ का आयोजन किया जाएगा।
- 69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 में ’12th फेल’ को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है।
- 30 जनवरी को ‘विश्व कुष्ठ उन्मूलन दिवस’ मनाया जाएगा।
- भारत का पहला रिसर्च IIT सैटेलाइट कैंपस ‘उज्जैन’ में स्थापित किया जाएगा।
- भारत के युवा बल्लेबाज ‘तन्मय अग्रवाल’ ने सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी का विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
- पंजाब राज्य सरकार ने ‘सड़क सुरक्षा बल’ (Road Safety Force) की शुरुआत की है।
- ‘ISSF शूटिंग विश्व कप 2024′ में रिदम सांगवान और उज्जवल मलिक की जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है।
यह भी पढ़ें – 1948 में आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने की थी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या
30 जनवरी 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. किस देश ने अंतरिक्ष में महदा, कैहान-2 और हत्फ-1 नामक तीन उपग्रहों का प्रक्षेपण किया है?
(A) पाकिस्तान
(B) ईरान
(C) सऊदी अरब
(D) ओमान
उत्तर- ईरान
2. किस देश ने बच्चो के लिए दुनिया का पहला नियमित ‘टीका कार्यक्रम’ शुरू किया है?
(A) मलावी
(B) कैमरून
(C) कंबोडिया
(D) बांग्लादेश
उत्तर- कैमरून
3. कौनसा देश ‘प्रशांत महासागर’ में 54 हजार टन परमाणु संयंत्र का दूषित कचरा बहाएगा?
(A) अमेरिका
(B) जापान
(C) चीन
(D) साउथ कोरिया
उत्तर- जापान
4. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘समेली परियोजना’ का उद्घाटन किया है?
(A) ओडिशा
(B) पश्चिम बंगाल
(C) मध्य प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश
उत्तर- ओडिशा
5. किस राज्य के ‘ढेंकनाल माजी’ को GI टैग का दर्जा मिला है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) राजस्थान
(C) मेघालय
(D) ओडिशा
उत्तर- ओडिशा
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।