Today’s Current Affairs in Hindi | 3 फरवरी 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 3 February 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 3 फरवरी 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय गुमशुदा व्यक्ति दिवस 

  • भारत में हर वर्ष 3 फरवरी को ‘राष्ट्रीय गुमशुदा व्यक्ति दिवस’ (National Missing Person Day 2025) मनाया जाता है। 
  • यह दिवस लापता व्यक्तियों के मामलों में जागरूकता फैलाने और उनके परिवारों को सहारा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है। 

भारतवंशी गायिका चंद्रिका टंडन ने एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में जीता ग्रैमी पुरस्कार 

  • भारतीय-अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन (Chandrika Tandon) ने एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार (67th Grammy Awards) जीता है। बता दें कि उन्होंने रिकी केज और अनुष्का शंकर को पछाड़कर यह सम्मान जीता है।

‘अमृत उद्यान’ का शीतकालीन संस्करण आज से आम जनता के लिए खुला 

  • राष्ट्रपति भवन में स्थित ‘अमृत उद्यान’ (Amrit Udyan) का शीतकालीन संस्करण 3 फरवरी से आम जनता के लिए खुल गया है।
  • बताना चाहेंगे यह उद्यान सोमवार को छोडकर बाकी दिनों में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। उद्यान में प्रवेश प्रेसिडेंट एस्‍टेट के द्वार संख्‍या 35 से होगा।

व्‍हाइट हाउस में 4 फरवरी को डोनाल्‍ड ट्रंप और बेनजामिन नेतनयाहू के बीच बैठक होगी

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार व्‍हाइट हाउस में मंगलवार यानी 04 फरवरी को डोनाल्‍ड ट्रंप और इज़राइल के प्रधानमंत्री बेनजामिन नेतनयाहू के बीच बैठक होगी। बता दें कि डोनाल्‍ड ट्रंप के दोबारा राष्‍ट्रपति बनने के बाद उनकी किसी विदेशी नेता के साथ यह पहली बैठक होगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2025) के लिए प्रचार का 3 फरवरी को आखिरी दिन है।
  • इस चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए बुधवार यानी 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को मतगणना होगी।

वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 के लिए गठित JPC की रिपोर्ट आज लोकसभा में पेश की जाएगी

  • वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति-JPC की रिपोर्ट 3 फरवरी को लोकसभा में पेश की जाएगी। 
  • बता दें कि JPC के अध्यक्ष जगदंबिका पाल, भाजपा सांसद संजय जायसवाल के साथ यह रिपोर्ट पेश करेंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने ‘डीप ओशन मिशन’ के लिए 600 करोड रुपये का किया प्रावधान 

  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने भारत के महत्‍वकांक्षी ‘डीप ओशन मिशन’ (Deep Ocean Mission) के लिए 600 करोड रुपये का प्रावधान किया है। 
  • इस आबंटन से समुद्रयान मिशन के अंतर्गत समुद्र में खोजबीन के लिए वैज्ञानिकों को विशेषरूप से तैयार पनडुब्‍बी में भेजने के कार्यक्रम में तेजी आएगी। 

‘मेजर जनरल इयाल ज़मीर’ बने इस्राइली रक्षा बल के नए रक्षा प्रमुख 

  • इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मेजर जनरल इयाल ज़मीर को इस्राइली रक्षा बल-IDF का नया रक्षा प्रमुख नियुक्त किया है। वे 6 मार्च को पदभार ग्रहण करेंगे और लेफ्टिनेंट जनरल हर्ज़ी हलेवी की जगह लेंगे।
  • बताना चाहेंगे मेजर जनरल इयाल ज़मीर IDF के 24वें रक्षा प्रमुख होंगे।

जनवरी महीने में GST के रूप में 1 लाख 95 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कुल राजस्व प्राप्त हुआ

  • इस वर्ष जनवरी महीने में वस्तु और सेवा कर-GST के रूप में 1 लाख 95 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कुल राजस्व प्राप्त हुआ है। 
  • यह जनवरी 2024 की तुलना में 12.3 प्रतिशत अधिक है। बताना चाहेंगे इस वर्ष जनवरी में केंद्रीय वस्तु और सेवा कर संग्रह 36 हजार 77 करोड़ रुपये और राज्य वस्तु और सेवा कर 44 हजार 942 करोड़ रुपए है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पांच फरवरी को त्रिपुरा में अपॉइंटमेंट लेटर करेंगे वितरित

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 5 फरवरी को त्रिपुरा सरकार में मल्टी-टास्किंग स्टाफ (ग्रेड-डी) पदों के लिए चयनित लोगों को नौकरी के प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।
  • बता दें कि वर्ष 2021 में त्रिपुरा के संयुक्त भर्ती बोर्ड (JRBT) द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम से 2400 से अधिक उम्मीदवारों का चयन किया गया था। 

अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

UNGA के अध्यक्ष फिलेमोन यांग 4 से 8 फरवरी तक भारत की यात्रा पर रहेंगे

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा-UNGA के अध्यक्ष ‘फिलेमोन यांग’ (Philémon Yang) 4 से 8 फरवरी तक भारत की यात्रा पर रहेंगे।

भारत ने बांग्‍लादेश को चावल की दूसरी खेप भेजी 

  • हाल ही में भारत से चावल की दूसरी खेप बांग्‍लादेश के मोंगला बंदरगाह पर भेजी गई है। 
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 16 हजार 400 टन चावल दो जहाजों में पहुंचाया गया। ओडिशा के धर्मा बंदरगाह से 7 हजार 700 टन चावल और कोलकाता बंदरगाह से 8 हजार 700 टन चावल भेजा गया।

खेल करंट अफेयर्स

भारत ने लगातार दूसरी बार ICC अंडर-19 महिला T-20 क्रिकेट विश्वकप का खिताब जीता  

  • भारत ने लगातार दूसरी बार ICC अंडर-19 महिला T-20 क्रिकेट विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है। 

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञाननंदा ने टाटा स्टील मास्टर्स 2025 का खिताब जीता

  • भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञाननंदा (R Praggnanandhaa) ने मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश को हराकर प्रतिष्ठित टाटा स्टील मास्टर्स 2025 (Tata Steel Chess Tournament 2025) का खिताब अपने नाम किया है। 
  • इस जीत के साथ आर. प्रज्ञाननंदा 2006 में विश्वनाथन आनंद के बाद यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

भारत ने इंग्लैंड को हराकर 4-1 से जीती T-20 श्रृंखला

  • भारत ने T-20 क्रिकेट में रविवार यानी 2 फरवरी को श्रृंखला के पांचवें और अंतिम मैच में इंग्लैंड को 150 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला 4-1 से जीत ली है।

3 फरवरी 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. छठी राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक मीट का आयोजन कहां किया गया है?

(A) हैदराबाद 
(B) अमरावती 
(C) फरीदाबाद 
(D) कुन्नमकुलम
उत्तर- कुन्नमकुलम

2. हाल ही में ‘भारतीय तटरक्षक बल’ ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है?

(A) 49वां 
(B) 50वां 
(C) 52वां 
(D) 55वां 
उत्तर- 49वां 

3. 9वें एशियाई शीतकालीन खेलों का आयोजन किस देश में किया जाएगा?

(A) भारत 
(B) साउथ कोरिया 
(C) चीन 
(D) जर्मनी 
उत्तर- चीन 

4. भारत के किस क्रिकेट खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है?

(A) ऋद्धिमान साहा
(B) चेतेश्वर पुजारा
(C) मनोज तिवारी
(D) अक्षर पटेल
उत्तर- ऋद्धिमान साहा

5. माघी गणेश उत्‍सव किस राज्य में शुरू हुआ है?

(A) कर्नाटक  
(B) महाराष्ट्र 
(C) तमिलनाडु 
(D) आंध्र प्रदेश 
उत्तर- महाराष्ट्र 

संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स 

2 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स
1 फरवरी 2025 के करंट अफेयर्स
31 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
30 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
29 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
28 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
27 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*