Today’s Current Affairs in Hindi | 28 फरवरी 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 28 February 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 28 फरवरी के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्पेसपोर्ट तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले के कुलसेकरपट्टिनम में बनाया जाएगा।
  2. 28 फरवरी को ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाएगा।
  3. भारत के पहले ‘मिशन गगनयान’ (Gaganyaan Mission) के लिए चार एस्ट्रोनॉट का चयन किया गया है, उनके नाम ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला है।
  4. भारतीय-अमरीकी मूल के कम्प्यूटर इंजीनियर और प्रोफेसर ‘अशोक वीरराघवन’ को टेक्सास के सर्वोच्च अकादमिक पुरस्कार “एडिथ और पीटर ओ’डॉनेल” से सम्मानित किया गया है।
  5. हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद ‘शफीकुर्रहमान बर्क’ का 94 वर्ष की आयु में निधन हुआ है।
  6. ‘मरियम नवाज’ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी हैं। 
  7. हाल ही में ‘अदाणी ग्रुप’ ने उत्तर प्रदेश के कानपुर में दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा गोला बारूद और मिसाइल कॉम्प्लेक्स लॉन्च किया है।
  8. ऑयल इंडिया लिमिटेड अबू धाबी में अपना पहला ‘वैश्‍विक सहयोगी रोड शो’ आयोजित करेगा।
  9. मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने ‘राष्‍ट्रीय ई-विधान एप्‍लीकेशन’ की शुरुआत की है।
  10. जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में उपराज्यपाल ‘मनोज सिन्हा’ ने दूसरे एरोसोल विंटर स्कूल – ‘मंथन 2024’ का उद्घाटन किया है। 
  11. ‘अल्जीरिया’ में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद का उद्घाटन हुआ है। 
  12. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भारत की सबसे बड़ी ‘सौर बैटरी परियोजना’ का अनावरण किया गया है।
  13. मध्य प्रदेश के उज्जैन में दुनिया की पहली वैदिक घड़ी लगाई जाएगी।
  14. विश्व व्यापार संगठन (WTO) का 13वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन ‘अबुधाबी’ में शुरू हुआ है।
  15. बिहार राज्य सरकार ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए ‘सिडबी’ के साथ समझौता किया है।

यह भी पढ़ें – 1928 में आज ही के दिन भारतीय वैज्ञानिक सीवी रमन ने ‘रमन प्रभाव’ का किया था आविष्कार

28 फरवरी 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. ‘शिक्षा मंत्रालय’ ने 2024-25 सत्र से कक्षा 1 में प्रवेश की आयु कितनी निर्धारित की है?

(A) 04 वर्ष
(B) 05 वर्ष
(C) 06 वर्ष
(D) 07 वर्ष
उत्तर- 06 वर्ष

2. किस राज्य सरकार ने स्तन कैंसर का शीघ्र पता लगाने के लिए ‘सवेरा’ कार्यक्रम शुरू किया है?

(A) पंजाब 
(B) हरियाणा
(C) सिक्किम
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर- हरियाणा

3. हाल ही में भारत में पाकिस्तान के नए ‘उच्चायुक्त’ कौन बने हैं?

(A) एजाज खान 
(B) मुइनुल हक
(C) साद अहमद वाराइच
(D) अब्दुल बासित
उत्तर- साद अहमद वाराइच

4. विश्व बैंक की GEF के ‘स्वतंत्र मूल्यांकन कार्यालय’ (आईईओ) के निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

(A) गीता गोपीनाथ
(B) गीता बत्रा
(C) लीना नायर
(D) दिव्या सूर्यदेवरा
उत्तर- गीता बत्रा

5. कनाडा में ‘गुडफेलो क्लासिक पीएसए चैलेंजर टूर’ का ख़िताब किसने जीता है?

(A) अमनप्रीत सिंह
(B) अनुश अग्रवाल
(C) अभय सिंह
(D) दलजीत कुमार
उत्तर- अभय सिंह

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 202

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*