Today’s Current Affairs in Hindi | 27 जनवरी 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 27 January 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 27 जनवरी 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस आज 

  • हर वर्ष 27 जनवरी को होलोकॉस्ट के पीड़ितों की याद में ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रलय स्मरण दिवस’ (International Holocaust Remembrance Day 2025) मनाया जाता है। 
  • इस स्मारक दिवस की घोषणा संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2005 में की गई थी और तब से यह हर साल 27 जनवरी को मनाया जाता है।

पीएम मोदी आज नई दिल्ली में NCC की वार्षिक रैली को संबोधित करेंगे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 27 जनवरी को नई दिल्‍ली में राष्ट्रीय कैडेट कोर-NCC की वार्षिक रैली को संबोधित करेंगे। 
  • राजधानी दिल्ली के करियप्‍पा परेड ग्राउंड में आयोजित रैली की इस वर्ष की थीम- “युवा शक्ति, विकसित भारत” है।
  • इस रैली में 18 मित्र देशों के 144 युवा कैडेट की भी भागीदारी होगी।

UCC उत्तराखंड में 27 जनवरी से लागू होगा 

  • उत्तराखंड में समान नागरिक सहिंता कानून (UCC) 27 जनवरी से लागू हो जाएगा। बताना चाहेंगे इसी दिन UCC पोर्टल भी शुरू हो जाएगा।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज संयुक्‍त आयोग की 11वीं बैठक में भाग लेने के लिए ओमान जाएंगे 

  • केंद्रीय वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मस्‍कट में संयुक्‍त आयोग की 11वीं बैठक में भाग लेने के लिए आज यानी 27 जनवरी से दो दिन की यात्रा पर ओमान जाएंगे। 
  • इस दौरान वे ओमान के वाणिज्‍य उद्योग और निवेश प्रोत्‍साहन मंत्री कैस बिन मोहम्‍मद बिन मूसा अल युसूफ के साथ बातचीत करेंगे। 

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र को 27 जनवरी से वाहन रहित क्षेत्र घोषित किया

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज के महाकुंभ क्षेत्र को 27 जनवरी से वाहन रहित क्षेत्र घोषित किया है। यह फैसला 29 जनवरी को मौनी अमावस्‍या (Mauni Amavasya 2025) के अवसर पर संभावित भारी भीड़ के सुचारू प्रबंधन के लिए लिया गया है।

केंद्र सरकार ने एकीकृत पेंशन योजना के कार्यान्वयन को अधिसूचित किया

  • केंद्र ने एकीकृत पेंशन योजना, UPS के कार्यान्वयन को आधिकारिक तौर पर अधिसूचित कर दिया है। यह योजना 01 अप्रैल, 2025 से लागू होगी।
  • UPS उन केंद्र सरकार के कर्मचारियों पर लागू होगा जो राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के अंतर्गत आते हैं और जो NPS के तहत इस विकल्प को चुनते हैं। 

वर्ष 2025 के लिए 139 पद्म पुरस्कारों की घोषणा

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने वर्ष 2025 के लिए 139 पद्म पुरस्कार प्रदान करने को मंजूरी दी है। इस सूची में 7 पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कार शामिल हैं।
  • बताना चाहेंगे पुरस्कार पाने वालों में 23 महिलाएं हैं और सूची में विदेशी/NRI/PIO/OCI श्रेणी के 10 व्यक्ति और 13 मरणोपरांत पुरस्कार विजेता भी शामिल हैं। 

इंदौर और उदयपुर को UNESCO ने वेटलैंड सिटी के रूप में दी मान्यता

  • देश के स्वच्छतम शहर के रूप में नंबर वन इंदौर और राजस्थान का उदयपुर अब दुनिया के चुनिंदा 31 वेटलैंड सिटीज में शामिल हो गए हैं। 
  • UNESCO के रामसर सम्मेलन (Ramsar Convention) में इन्हें वेटलैंड सिटी (Wetland City) के रूप में अंतरराष्ट्रीय मान्यता और दर्जा प्रदान किया गया है।

गृह मंत्री अमित शाह 27 जनवरी को महाकुंभ में भाग लेने के लिए प्रयागराज जाएंगे

  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 जनवरी को महाकुंभ 2025 में भाग लेने के लिए प्रयागराज जाएंगे। इस दौरान उनका पुरी और द्वारका के शंकराचार्य सहित कई संतों से मिलने का कार्यक्रम है। 

वक्फ बिल पर संयुक्त संसदीय समिति की अगली बैठक 27 जनवरी को होगी 

  • वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की अगली बैठक 27 जनवरी को होगी। 

विश्व प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. के.एम. चेरियन का 82 वर्ष की आयु में हुआ निधन

  • विश्व प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ रहे डॉ. के.एम. चेरियन (Dr. K. M. Cherian) का बेंगलुरु में निधन हो गया है। वे 82 वर्ष के थे।
  • डॉ. के.एम. चेरियन ने भारत में पहली बार किसी मरीज का हृदय-फेफड़ा प्रत्यारोपण करने की उपलब्धि हासिल की थी।

अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

अमरीका की USAID ने बांग्‍लादेश में सभी सहायता कार्यक्रम निलंबित किए

  • अमरीका की यूनाइटेड स्‍टेटस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलेपमेंट-USAID ने बांग्‍लादेश में सभी सहायता कार्यक्रम निलंबित कर दिए हैं।
  • हाल ही में USAID ने बांग्‍लादेश में सभी सहयोगियों को भेजे एक पत्र में सभी समझौतों, कार्य आदेशों, अनुदानों, सहकारी समझौतों या किसी भी तरह की सहायता को तत्‍काल रोकने के निर्देश दिए हैं।
  • USAID का यह फैसला अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की नीतियों के अनुरूप है।

अमरीका द्वारा शुल्‍क और प्रतिबंध लगाए जाने के बाद कोलंबिया ने निर्वासित नागरिकों को लाने का फैसला किया

  • अमरीका द्वारा शुल्‍क और प्रतिबंध लगाए जाने के बाद कोलंबिया ने निर्वासित नागरिकों को लाने के लिए अपने विमान भेजने का फैसला किया है। 

खेल करंट अफेयर्स

जैनिक सिनर ने ग्रैंड स्‍लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस का पुरुष सिंगल्‍स खिताब जीता

  • विश्व के नंबर एक खिलाड़ी इटली के जैनिक सिनर (Jannik Sinner) ने इस वर्ष के पहले ग्रैंड स्‍लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस का पुरुष सिंगल्‍स खिताब जीत लिया है।
  • मेलबर्न के रॉड लेवर एरिना में 26 जनवरी को खेले गए फाइनल मुकाबले में उन्‍होंने जर्मनी के अलेक्जेंडर ज़ेवरेव को 6-3, 7-6, 6-3 से हराया है।
  • इस जीत के साथ, 23 वर्षीय जैनिक सिनर, 1992-93 में जिम कूरियर के बाद, एक से अधिक बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। 

भारत ICC अंडर-19 महिला T-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचा 

  • भारत, बांग्लादेश को आठ विकेट से हराकर ICC अंडर-19 महिला T-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचा गया है। 
  • अब 28 जनवरी को फाइनल सुपर सिक्‍स मैच में भारत का सामना स्‍कॉटलैंड से होगा।

इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में 27 जनवरी को मोहन बागान सुपर जाइंट का सामना बेंगलुरू एफसी से होगा

  • इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में 27 जनवरी को मोहन बागान सुपर जाइंट का सामना बेंगलुरू एफसी से होगा। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। 
  • बता दें कि मोहन बागान सुपर जाइंट अंक तालिका में शीर्ष पर है। 

27 जनवरी 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. पूर्वोत्तर भारत के किस राज्य में ‘मुख्यमंत्री मोबाइल ऑपरेशन थियेटर’ का शुभारंभ किया गया है?

(A) मिजोरम 
(B) नागालैंड  
(C) सिक्किम 
(D) त्रिपुरा  
उत्तर- नागालैंड  

2. हाल ही में दक्षिण भारत के किस राज्य में चार कल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं गई है?

(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तेलंगाना
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर- तेलंगाना

3. नौवहन महानिदेशालय ने किसके साथ समुद्री नवाचार को बढ़ावा देने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

(A) भारतीय विज्ञान संस्थान 
(B) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय 
(C) जादवपुर विश्वविद्यालय
(D) सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग
उत्तर- सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग

4. आगामी हथकरघा सम्मेलन ‘मंथन’ का आयोजन कहां किया जाएगा?

(A) नई दिल्ली 
(B) चंडीगढ़ 
(C) शिलांग 
(D) फरीदाबाद 
उत्तर- नई दिल्ली 

5. महिला हॉकी इंडिया लीग 2025 का ख़िताब किस टीम ने जीता है?

(A) दिल्ली एसजी पाइपर्स 
(B) ओडिशा वारियर्स 
(C) श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स 
(D) JSW सूरमा हॉकी क्लब
उत्तर- ओडिशा वारियर्स 

संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स 

26 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
25 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
24 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
23 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
22 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
21 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
20 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*