Today’s Current Affairs in Hindi | 25 अगस्त 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 25 August 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 25 अगस्त के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. भारत में प्रतिवर्ष 25 अगस्त से 8 सितंबर के बीच ‘राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा (National Eye Donation Fortnight) मनाया जाता है।
  2. स्‍पेस जोन इंडिया ने मार्टिन समूह के सहयोग से भारत के पहले ‘रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट रूमी-1’ का चेन्‍नई से प्रक्षेपण किया है। 
  3. तिरूपति जिले के श्रीकालहस्ती के एक प्रतिष्ठित कारीगर ‘वेलायुधम श्रीनिवासुलु’ (Velayudham Sreenivasulu) को वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। 
  4. ‘गुजरात प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड’ ने प्लास्टिक प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए एक अभिनव अभियान शुरू किया है। 
  5. ‘गाजा’ में 25 वर्षों के बाद पोलियो का पहला मामला पाया गया है। 
  6. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देश के नक्सल प्रभावित राज्यों की अंतरराज्यीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई है। 
  7. राजधानी ‘दिल्ली’ में 24 अगस्त को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय एमएसएमई स्‍टार्टअप प्रदर्शनी और सम्‍मेलन का आयोजन किया गया है।   
  8. वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क पूर्वानुमानित विश्लेषण के माध्यम से कर अनुपालन में नवोन्मेषण को बढ़ावा देने के लिए ‘जीएसटी एनालिटिक्स हैकथॉन’ का आयोजन करेगा। 
  9. ‘रेपको बैंक’ (Repco Bank) ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को 19.08 करोड़ रुपये का लाभांश चेक भेंट किया है। 
  10. ‘श्रम एवं रोजगार मंत्रालय’ ने ‘भारत में महिला कार्यबल भागीदारी में सुधार’ पर टास्क फोर्स की 7वीं बैठक बुलाई है। 

यह भी पढ़ें – चांद पर कदम रखने वाले पहले व्यक्ति और अमेरिकी एस्ट्रोनॉट नील आर्मस्ट्रांग का हुआ था निधन

25 अगस्त 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी तीनों प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है?

(A) शिखर धवन 
(B) उमेश यादव
(C) रविचंद्रन अश्विन
(D) मोहित शर्मा 
उत्तर- शिखर धवन

2. नाइट फ्रैंक के प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स में किसे शीर्ष स्थान मिला है?

(A) लंदन 
(B) मुंबई 
(C) मनीला
(D) टोक्यो 
उत्तर- मनीला

3. नए केंद्रीय गृह सचिव का पदभार किसने संभाला है?

(A) अनिरुद्ध झा
(B) अजय कुमार भल्ला
(C) शांतनु मुखर्जी 
(D) गोविंद मोहन
उत्तर- गोविंद मोहन 

4. भारत के प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर किसने एक ई-पत्रिका, सपनों की उड़ान जारी की है?

(A) नरेंद्र मोदी 
(B) डॉ. जितेंद्र सिंह
(C) धर्मेंद्र प्रधान 
(D) अनुराग ठाकुर
उत्तर- धर्मेंद्र प्रधान 

5. भारत ने किस देश को चार भारत हैल्‍थ इनिशिएटिव फॉर सहयोग हित एण्‍ड मैत्री – ‘भीष्‍म क्‍यूब’ भेंट किए हैं?

(A) पोलैंड 
(B) यूक्रेन 
(C) मलेशिया 
(D) आयरलैंड
उत्तर- यूक्रेन 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 25 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*