Today’s Current Affairs in Hindi | 23 दिसंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 23 December 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 23 दिसंबर के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. भारत में हर वर्ष 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day 2024) मनाया जाता है। यह दिन पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती (Chaudhary Charan Singh Jayanti) के रूप में मनाया जाता है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों के कल्याण के लिए समर्पित किया था। 
  2. Oppenheimer के ऑस्कर विजेता फिल्म निर्माता ‘क्रिस्टोफ़र नोलन’ (Christopher Nolan) को यूनाइटेड किंगडम के राजा चार्ल्स तृतीय द्वारा Knighthood और Dame Emma से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए दिया गया है। 
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया गया है। 
  4. Google ने भारत में ‘प्रीति लोबाना’ को नया वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। प्रीति गूगल इंडिया में संजय गुप्ता का स्थान लेंगी।
  5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को ‘नियुक्ति पत्र’ वितरित करेंगे।
  6. योगार्ट ब्रांड Epigamia के को-फाउंडर ‘रोहन मीरचंदानी’ (Rohan Mirchandani) का 42 वर्ष की आयु में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है। 
  7. अमरीकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने ‘मध्य प्रदेश’ को वर्ष 2025 के लिए चर्चित वैश्विक गंतव्यों में मान्यता दी है। यह मान्यता मध्य प्रदेश की समृद्ध विरासत, अद्वितीय वन्य जीवन और मनोहर प्राकृतिक सौंदर्य को दर्शाती है।
  8. कार्मिक, जन-शिकायत और पेंशन राज्‍य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह 23 दिसंबर को नई दिल्‍ली में सुशासन पर ‘राष्‍ट्रीय कार्यशाला’ का शुभारंभ करेंगे। वहीं सभी मंत्रालयों और विभागों के कर्मचारी इस कार्यशाला में भाग लेंगे। 
  9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 दिसंबर को नई दिल्ली में क्रिसमस समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम भारत के कैथोलिक बिशप सम्मेलन द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
  10. मुंबई में वेस्‍टर्न इंडिया स्‍लैम स्क्वॉश टूर्नामेंट में भारत की ‘अनाहत सिंह’ (Anahat Singh) ने महिला सिंगल्‍स का खिताब अपने नाम किया है। 

10 करंट अफेयर्स 

यहाँ कैंडिडेट्स के लिए आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए 10 करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) की जानकारी दी जा रही है:- 

  1. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में वायु गुणवत्ता का स्‍तर गंभीर श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 23 दिसंबर की सुबह 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 403 दर्ज किया गया है।
  2. भारत की सलामी बल्लेबाज ‘स्मृति मंधाना’ (Smriti Mandhana) ने एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया है। मंधाना के वर्ष 2024 में सभी प्रारूपों में 1602 रन हो गए हैं। इसी के साथ उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट का 1593 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
  3. भारत ने पहली अंडर-19 महिला T20 एशिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है। म‍लेशिया की राजधानी क्वालालंपुर में 22 दिसंबर को खेले गए फाइनल मैच में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराया है।
  4. उपभोक्‍ता कार्य विभाग, राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस 2024 (National Consumer Rights Day) के अवसर पर 24 दिसंबर को जागो ग्राहक जागो ऐप, जागृति ऐप और जागृति डैशबोर्ड का शुभारंभ करेगा। इन पोर्टलों का उद्देश्‍य ग्राहकों को गुमराह करने वाले डार्क पैटर्न के विरुद्ध स्‍वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करने में केंद्रीय उपभोक्‍ता संरक्षण प्राधिकरण – CCPA की दक्षता को बढ़ाना है। 
  5. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई अड्डे पर किफ़ायती दरों पर भोजन और पानी जैसी बुनियादी ज़रूरतें उपलब्ध कराने के लिए पूरे देश में ‘उड़ान यात्री कैफे’ (Udaan Yatri Cafe) शुरू करने की घोषणा की है। इस अनूठी पहल को प्रायोगिक आधार पर ‘कोलकाता हवाई अड्डे’ पर शुरू किया गया है।
  6. संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और कई अन्य खाड़ी देशों ने पाकिस्तान के लगभग 30 अलग-अलग शहरों के निवासियों को वीजा देने पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया है।
  7. हाल ही में आइसलैंड में सोशल डेमोक्रेटिक एलायंस की प्रधानमंत्री ‘क्रिसटर्न फ्रोस्टाडोटिर’ के नेतृत्व में नई-सरकार ने कार्यभार ग्रहण किया है। 
  8. कतर ने सीरिया में 13 वर्षों बाद अपना दूतावास आधिकारिक रूप से फिर खोल दिया है। सीरिया में शुरुआती गृह युद्ध के दौरान कतर ने अपना दूतावास बंद कर दिया था। 
  9. प्रयागराज महाकुंभ-2025 (Prayagraj Kumbh Mela 2025) में उत्तराखंड का अपना पवेलियन होगा। इस पवेलियन में मेलार्थियों को प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। 
  10. उत्तराखंड में 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत अब तक 23,800 तपेदिक रोगियों को निःक्षय मित्रों ने गोद लिया है। इसके साथ ही, टीबी के खिलाफ जारी अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा मोबाइल एक्स-रे मशीनों और निःक्षय वाहनों की तैनाती की गई है।

23 दिसंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. संयुक्त राष्ट्र आंतरिक न्याय परिषद का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

(A) मदन लोकुर
(B) एंटोनियो गुटेरेस
(C) मार्क रूटे
(D) अनिरुद्ध झा 
उत्तर- मदन लोकुर

2. लिस्ट-A में शामिल होने वाले सबसे युवा भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कौन बन गए हैं?

(A) सरफराज खान 
(B) लक्ष्य सेन
(C) रिंकू सिंह
(D) वैभव सूर्यवंशी 
उत्तर- वैभव सूर्यवंशी 

3. आगामी जूनियर निशानेबाजी विश्व कप 2025 का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(A) चीन 
(B) भारत
(C) इंडोनेशिया 
(D) साउथ कोरिया 
उत्तर- भारत

4. हाल ही में रे मिस्टेरियो सीनियर का 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, वे कौन थे?

(A) WWE रेसलर
(B) अभिनेता 
(C) संगीतकार  
(D) फिल्म निर्देशक  
उत्तर- WWE रेसलर

5. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किस राज्य में 668 करोड़ 39 लाख रुपये की 13 परियोजनाओं की आधारशिला रखी है?

(A) असम 
(B) त्रिपुरा  
(C) मेघालय   
(D) नागालैंड   
उत्तर- त्रिपुरा  

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*