यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 20 दिसंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
20 दिसंबर 2023 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में ‘बांग्लादेश’ ने अंडर-19 एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया है।
- हाल ही में ‘आंध्र प्रदेश’ राज्य कृषि विपणन सुधारों में प्रथम स्थान पर रहा है।
- हाल ही में ‘उत्तर प्रदेश’ राज्य सरकार ने 57 साइबर अपराध पुलिस स्टेशन खोलने की मंजूरी दी है।
- हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ‘मिचेल स्टार्क’ आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं।
- हाल ही में भारत सरकार ने दिल्ली-मेरठ क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) के साथ ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है।
- हाल ही में केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने भारत के पहले ‘शीतकालीन वैज्ञानिक आर्कटिक अभियान’ का शुभारंभ किया है।
- हाल ही में 19 दिसंबर को ‘गोवा मुक्ति दिवस‘ मनाया गया है।
- हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों के तीन अधिकारियों को श्रीलंका में ‘गोल्डन आउल’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं।
- हाल ही में ‘अब्देल फतह अल-सिसी’ (Abdel Fattah El-Sisi) मिस्र देश के तीसरी बार राष्ट्रपति चुने गए हैं।
- हाल ही में ‘श्रीनिवास नाइक धारावत’ को G20 शिखर सम्मेलन 2023 में ‘गोल्डन आइकॉन अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ‘डॉ.रमन सिंह’ को छत्तीसगढ़ विधानसभा का स्पीकर चुना गया है।
- हाल ही में ‘महाराष्ट्र’ राज्य देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है।
- हाल ही में जम्मू कश्मीर प्रशासन ने ‘आंनद विवाह अधिनियम’ के तहत सिख विवाहों के पंजीकरण के लिए नियम पेश किया है।
- हाल ही में मशहूर भोजपुरी अभिनेता ‘ब्रिजेश त्रिपाठी’ का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता ‘जैकी श्रॉफ’ को पैटा इंडिया द्वारा वर्ष 2023 के सबसे खूबसूरत शाकाहारी सेलिब्रिटी के रूप में सम्मानित किया गया है।
यह भी पढ़ें – 1955 में आज ही के दिन हुआ था भारतीय गोल्फ संघ का गठन
20 दिसंबर 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ 180 फीट ऊंचे सात मंजिला ‘स्वर्वेद महामंदिर’ का उद्घाटन किया है?
(A) उज्जैन
(B) वाराणसी
(C) रांची
(D) कोलकाता
उतर- (B) वाराणसी
2. हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहाँ ‘अटल स्वास्थ्य मेला 2023’ का उद्घाटन किया है?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) चंडीगढ़
(D) लखनऊ
उतर- (D) लखनऊ
3. हाल ही में ‘रुवेन अजार’ को भारत में किस देश के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) जर्मनी
(B) ईरान
(C) इजरायल
(D) इटली
उतर- (C) इजरायल
4. हाल ही में संपन्न ‘खेलों इंडिया पैरा गेम्स 2023’ की पदक तालिका में कौनसा राज्य शीर्ष स्थान पर रहा है?
(A) पंजाब
(B) गुजरात
(C) पश्चिम बंगाल
(D) हरियाणा
उतर- (D) हरियाणा
5. हाल ही में ‘राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो’ (NCRB) की रिपोर्ट के अनुसार खाद्य पदार्थों में मिलावट के मामले में कौनसा शहर प्रथम स्थान पर रहा है?
(A) पुणे
(B) हैदराबाद
(C) इंदौर
(D) मेरठ
उतर- (B) हैदराबाद
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।