यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 15 मई 2023 के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
15 मई 2023 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में IBM और ‘NASA’ ने AI का उपयोग करके सैटेलाइट डेटा को हाई रिजॉल्युशन मैप में बदलने के लिए सहयोग किया है।
- हाल ही में इंडो अमेरिकन ‘गीता राव गुप्ता’ को महिला संबंधी मुद्दों के लिए अमेरिकी दूत नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में T20 क्रिकेट में 550 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिनर ‘राशिद खान’ बने हैं।
- हाल ही में अपराध और सुरक्षा पर G20 सम्मेलन हरियाणा राज्य के ‘गुरुग्राम’ शहर में आयोजित किया गया है।
- हाल ही में ‘SpaceX’ ने 2025 में पहला वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्टेशन लॉंच करने की योजना बनाई है।
- हाल ही में ‘Google’ भारत सहित 180 देशों में अपने जेनरेटिव AI चैटबॉक्स बार्ड को रोल आउट करेगा।
- हाल ही में प्रसिद्ध खगोल वैज्ञानिक ‘जयंत विष्णु नार्लीकर’ को ‘गोविंद पुरस्कार 2023’ से सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में भारत ने ‘नई दिल्ली’ में पहली बार भौतिक संघाई सहयोग संगठन स्टॉर्टअप फोरम की मेजबानी की है।
- हाल ही में Puma कंपनी ने ‘के.बालगोपालन’ को भारत का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
- हाल ही में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ‘नई दिल्ली’ में SCO के कृषि मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की है।
- हाल ही में आंध्र प्रदेश राज्य सरकार ने ब्रिटिश काल में पड़ी 02 लाख एकड़ ‘डॉटेड लैंड’ को किसानों को सौंप दी है।
- हाल ही में भारतीय जोड़ी सरबजोत सिंह और दिव्या टीएस ने ISSF शॉटगन विश्वकप में ‘गोल्ड मैडल’ जीता है।
- हाल ही में कोच्चि बंदरगाह को ‘सागर श्रेष्ठ सम्मान’ से सम्मानित किया गया है।
- हाल ही में तिरुवनंतपुरम शहर में ‘वैश्विक आयुर्वेद मेला’ आयोजित किया जाएगा।
- हाल ही में ‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया’ (RBI) ने अक्लियर डिपॉज़िट से निपटने के लिए 100 दिनों का अभियान शुरू किया है।
- हाल ही में ‘लिंडा याकरिनो’ को ट्वीटर का नया सीईओ नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने ‘गीता कर्मिकुला बीमा योजना’ शुरू की है।
- हाल ही में UK ने ‘यूक्रेन’ देश को लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें दी हैं।
- हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने भारत को ‘जूनोटिक रोग निवारण’ के लिए ‘82 मिलियन’ अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दी है।
- हाल ह में आयुष मंत्रालय ने एकीकृत स्वास्थ्य अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए ‘ICMR’ के साथ समझौता किया है।
यह भी पढ़ें – Today History in Hindi| 15 May- आज ही के दिन हुई थी मैकडोनाल्ड्स की शुरुआत, जानिये 15 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएं
15 मई 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में किसने आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया है?
(A) रिंकू सिंह
(B) सूर्यकुमार यादव
(C) यशस्वी जायसवाल
(D) नितीश राणा
उत्तर- (C) यशस्वी जायसवाल
2. हाल ही में तीसरा ‘सेमीकॉन इंडिया शो’ कहाँ लॉंच किया गया है?
(A) बेंगलुरु
(B) नई दिल्ली
(C) जयपुर
(D) कोहिमा
उत्तर- (B) नई दिल्ली
3. हाल ही में ‘ग्रांट ब्रेडबर्न’ किस देश के क्रिकेट कोच बने हैं?
(A) बांग्लादेश
(B) अफगानिस्तान
(C) इंग्लैंड
(D) पाकिस्तान
उत्तर- (D) पाकिस्तान
4. हाल ही में ‘किविनी शोहै’ और ‘एंड्रिया कविचुसा’ कान फिल्म फेस्टिवल में किस राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी?
(A) नागालैंड
(B) त्रिपुरा
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) सिक्किम
उत्तर- (A) नागालैंड
5. हाल ही में कहाँ पांच दिवसीय ‘मोनलम चेनमो’ उत्सव शुरू हुआ है?
(A) जम्मू कश्मीर
(B) उदयपुर
(C) लेह
(D) कोहिमा
उत्तर- (C) लेह
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।