यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 09 मई 2023 के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
09 मई 2023 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में भारतीय एथलीट ‘प्रवीण चित्रवेल’ ने पुरुषों की ट्रिपल जंप चैम्पियनशिप का नेशनल रिकॉर्ड बनाया है।
- हाल ही में ‘मैक्स वेरस्टैपेन’ ने मियामी F-1 ग्रैंड पिक्स जीता है।
- हाल ही में IPL के इतिहास में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी ‘विराट कोहली’ बने हैं।
- हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच भोलागंज के पहले ‘बॉर्डर हाट’ का उद्घाटन हुआ है।
- हाल ही में भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के लिए ‘प्रोजेक्ट संजय’ लॉन्च किया गया है।
- हाल ही में एशियाई भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में ‘बिंदयारानी देवी’ ने ‘रजत पदक’ जीता है।
- हाल ही में अमेरिका के बाइडन प्रशासन ने घरेलू नीति सलाहकार के रूप में ‘नीरा टंडन’ को नियुक्त किया है।
- हाल ही में नई इमारतों में गैस स्टोव के इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध लगाने वाला पहला अमेरिकी राज्य ‘न्यूयॉर्क’ बना है।
- हाल ही में ‘के के शैलजा’ ने अपनी नई किताब ‘माई लाइफ एज ए कॉमरेड’ लिखी है।
- हाल ही में मणिपुर राज्य में हिंसा भड़कने के बाद केंद्र सरकार ने ‘अनुच्छेद 355’ लागू किया है।
- हाल ही में NGT ने अपशिष्ट प्रबंधन में विफलता के लिए ‘बिहार राज्य’ पर 4000 करोड़ रुपये का पर्यावरणीय मुआवजा लगाया है।
- हाल ही में ‘चीन’ देश का अंतरिक्ष यान 276 दिनों के बाद पृथ्वी पर लौटा है।
- हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट के साथ मिलकर ग्लोबल टेक कॉम्पिटिशन ‘G20 टेकस्प्रिंट’ की शुरुआत की है।
- हाल ही में चंडीगढ़ में ‘भारतीय वायुसेना विरासत केंद्र’ का उद्घाटन किया गया है।
- हाल ही में उत्तर प्रदेश के ‘ललितपुर जिले’ में पहले फार्मा पार्क की स्थापना को मंजूरी दी गई है।
- हाल ही में केंद्रीय मंत्री ‘जी किशन रेड्डी’ ने सिकंदराबाद में PM जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया है।
- हाल ही में जम्मू कश्मीर के बाद ‘राजस्थान’ में लीथियम के भण्डार की खोज की गई है।
- हाल ही में उत्तराखंड राज्य की पुलिस विशेष अभियान ‘ऑपरेशन मर्यादा’ चला रही है।
- हाल ही में पश्चिम बंगाल के ‘जवाहर नवोदय विद्यालय’ ने ‘24वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता’ में प्रथम पुरस्कार जीता है।
- हाल ही में भारत के मशहूर जैवलिन एथलीट नीरज चोपड़ा ने ‘दोहा डायमंड लीग’ इवेंट में ‘गोल्ड मेडल’ जीता है।
यह भी पढ़ें – Today History in Hindi| 9 May- आज ही के दिन बनकर तैयार हुआ था ताजमहल, जानें अन्य बड़ी घटनाएं
09 मई 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी ने किस राज्य के मयूरभंज क्षेत्र में ‘नशामुक्त’ अभियान शुरू किया है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) ओडिशा
(C) तेलंगाना
(D) बिहार
उत्तर- (B) ओडिशा
2. हाल ही में बंगाल की खाड़ी में उठने वाले चक्रवाती तूफान ‘साइक्लोन मोचा’ को किस देश के द्वारा नाम दिया गया है?
(A) यमन
(B) मिस्र
(C) म्यांमार
(D) श्रीलंका
उत्तर- (A) यमन
3. हाल ही में भारतीय सेना ने किस राज्य में ‘बुलंद भारत अभ्यास’ आयोजित किया है?
(A) सिक्किम
(B) मेघालय
(C) त्रिपुरा
(D) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर- (D) अरुणाचल प्रदेश
4. हाल ही में किस बैंक ने अर्ध शहरी और ग्रामीण ग्राहकों के लिए ‘विशेष’ कार्यक्रम शुरू किया है?
(A) केनरा बैंक
(B) पंजाब नेशनल बैंक
(C) HDFC बैंक
(D) ICICI बैंक
उत्तर- (C) HDFC बैंक
5. हाल ही में भारत और किस देश ने आसान भुगतान के लिए ‘रुपे और मीर कार्ड’ तलाशने पर सहमत हुए है?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) जर्मनी
(D) साउथ कोरिया
उत्तर- (B) रूस
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।