यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 08 मई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- ‘विश्व रेड क्रॉस दिवस’ (World Red Cross Day) हर वर्ष 8 मई को मनाया जाता है।
- ‘व्लादिमीर पुतिन’ (Vladimir Putin) पांचवी बार रूस के राष्ट्रपति बने हैं।
- भारत ने ‘मॉरिशस’ को 14000 टन गैर बासमती सफेद चावल के निर्यात की अनुमति दी है।
- ‘सीमा सड़क संगठन’ (BRO) ने 7 मई 2024 को अपना 65वां स्थापना दिवस मनाया है।
- भारत और ‘भूटान’ के बीच 5वीं संयुक्त सीमा शुल्क समूह (जेजीसी) की बैठक लेह, लद्दाख में आयोजित की गई है।
- ‘जोस राउल मुलिनो’ (Jose Raul Mulino) ने पनामा के राष्ट्रपति का चुनाव जीता है।
- कमांडेंट्स कॉन्क्लेव का छठा संस्करण ‘पुणे’ में आयोजित किया गया है।
- श्रीलंका ने भारत की ‘अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड’ के साथ 20 वर्ष का बिजली का समझौता किया है।
- ‘भावी मेहता’ ने ‘द बुक ब्यूटीफुल’ के लिए 9वां ऑक्सफोर्ड बुकस्टोर बुक कवर पुरस्कार 2024 जीता है।
- IIT मद्रास समर्थित स्टार्टअप ‘माइंडग्रोव टेक्नोलॉजीज’ ने पहली स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई माइक्रोकंट्रोलर चिप लॉन्च की है।
- ‘राकेश सिंह’ को Paytm Money के सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है।
- भारत और ‘नाइजीरिया’ ने लोकल करेंसी सेटलमेंट सिस्टम पर हस्ताक्षर किए है।
यह भी पढ़ें – आज ही के दिन हुई थी विश्व रेड क्राॅस दिवस मनाने की शुरुआत, जानें अन्य बड़ी घटनाएं
08 मई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. मियामी F1 ग्रैंड प्रिक्स 2024 का खिताब किसने जीता है?
(A) लुईस हैमिल्टन
(B) लैंडो नॉरिस
(C) मैक्स वेरस्टैपेन
(D) एलेन प्रोस्ट
उत्तर- लैंडो नॉरिस
2. दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग’ ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है?
(A) 62वां
(B) 63वां
(C) 65वां
(D) 68वां
उत्तर- 62वां
3. भारत सरकार द्वारा जीएसटी पुनर्विचार न्यायाधिकरण- जीएसटी एटी के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(A) मोहन झा
(B) विनय कुमार शर्मा
(C) संजय कुमार मिश्रा
(D) अनिल चौहान
उत्तर- संजय कुमार मिश्रा
4. ‘स्कूल ऑन व्हील्स योजना’ का शुभारंभ कहाँ किया गया है?
(A) नई दिल्ली
(B) इंदौर
(C) चंडीगढ़
(D) इंफाल
उत्तर- इंफाल
5. भारत-घाना संयुक्त व्यापार समिति का चौथा सत्र कहाँ संपन्न हुआ है?
(A) दोदोमा
(B) ढाका
(C) अंकारा
(D) नई दिल्ली
उत्तर- अंकारा
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।