Today’s Current Affairs in Hindi | 05 अगस्त 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 05 August 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 05 अगस्त के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. सर्बियाई टेनिस स्टार ‘नोवाक जोकोविच’ ने पेरिस ओलंपिक के पुरुष सिंगल्स फाइनल में अपना पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल जीता है।  
  2. ‘नागालैंड’ आपदा प्रबंधन बीमा कराने वाला भारत का पहला राज्य बना है। 
  3. भारतीय शास्‍त्रीय नृत्‍यांगना ‘डॉ. यामिनी कृष्‍णमूर्ति’ (Dr. Yamini Krishnamurti) का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 
  4. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया और डॉ. मनसुख मांडविया पेरिस ओलंपिक के उपलक्ष्य में 05 अगस्त को ‘स्मारक डाक टिकटों’ का एक सेट जारी करेंगे। 
  5. रक्षा प्रमुख ‘जनरल अनिल चौहान’ 05 अगस्त को नई दिल्‍ली में तीनों सेनाओं के एक उच्‍च स्‍तरीय वित्तीय सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता करेंगे। 
  6. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी ने ‘सीमा सुरक्षा बल’ (BSF) के महानिदेशक का पदभार संभाला है। 
  7. ‘आशमा कुमारी केसी’ (Ashma Kumari KC) ने ‘मिस नेपाल वर्ल्ड 2024’ का खिताब अपने नाम किया है। 
  8. 10वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का उत्‍सव मनाने के लिए नई दिल्ली के हथकरघा हाट में 03 अगस्त से “विरासत” प्रदर्शनी शुरू हुई है। 
  9. तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने ‘भारत’ को 32 रनों से हरा दिया है। 
  10. गृहमंत्री ‘अमित शाह’ में 04 अगस्त को चंडीगढ़ में अपराध न्याय प्रणाली को मजबूत करने के लिए ई-एविडेंस, न्याय सेतु, न्‍याय श्रुति और ई-सम्‍मन प्रणाली का उद्घाटन किया है।  

यह भी पढ़ें –  2019 में आज ही के दिन जम्मू-कश्मीर से समाप्त किया गया था आर्टिकल-370 और धारा 35A

05 अगस्त 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. आकाशवाणी संगीत समारोह कहाँ शुरू हुआ है?

(A) रायपुर 
(B) जयपुर 
(C) नई दिल्ली
(D) अहमदाबाद
उत्तर- नई दिल्ली 

2. ICAR-CMFRI के निदेशक का पदभार किसने संभाला हैं?

(A) डॉ.ग्रिसन जॉर्ज
(B) अनिरुद्ध झा 
(C) मनोज श्रीवास्तव
(D) सुनील मित्तल 
उत्तर- डॉ.ग्रिसन जॉर्ज

3. हाल ही में डेनियल सेल्जनिक का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, वे कौन थे?

(A) अर्थशास्त्री
(B) राजनीतिज्ञ
(C) फिल्म निर्देशक
(D) संगीतकार 
उत्तर- फिल्म निर्देशक 

4. राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (NOTTO) ने कहाँ ‘अंगदान जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया है?

(A) नई दिल्ली 
(B) नागपुर 
(C) बेंगलुरु
(D) चेन्नई  
उत्तर- नई दिल्ली 

5. आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौते की समीक्षा के लिए ‘5वीं एआईटीआईजीए संयुक्त समिति’ की बैठक कहाँ आयोजित की गईं है?

(A) बीजिंग
(B) दोदोमा
(C) जकार्ता
(D) काबुल 
उत्तर- जकार्ता

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*