Today’s Current Affairs in Hindi | 04 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 04 May 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 04 मई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. प्रत्येक वर्ष 4 मई को वैश्विक स्तर परअंतरराष्ट्रीय अग्निशमन दिवस (International Firefighters’ Day) मनाया जाता है। 
  2. वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स 2024 में भारत को ‘159वीं रैंक’ मिली है।
  3. ‘जेरेमिया मानेले’ सोलोमन द्वीप के नए प्रधानमंत्री बने हैं।
  4. चीन ने मून मिशन ‘चांग ई-6’ (Chang’e-6 Mission) लॉन्च किया है।
  5. असम की वन्य जीवविज्ञानी ‘डॉ. पूर्णिमा देवी बर्मन’ को दूसरी बार ‘व्हिटली गोल्ड पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
  6. उत्तराखंड में वार्षिक एस्ट्रो पर्यटन अभियान ‘नक्षत्र सभा’ का आयोजन किया जाएगा। 
  7. दुनिया की पहली CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल ‘बजाज ऑटो’ द्वारा लॉन्च की जाएगी।
  8. भारतीय दुग्ध उत्पाद निर्माता ‘अमूल’ आगामी T20 विश्वकप 2024 में अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका टीम का स्पॉन्सर बना है।
  9. वरिष्ठ आईआरटीएस अधिकारी ‘भूषण सिंह’ को ‘राष्ट्रीय जूट बोर्ड’ के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है।
  10. ‘संयुक्त अरब अमीरात’ (UAE) ने पहले गल्फ यूंथ गेम्स 2024 में प्रथम स्थान हासिल किया है।
  11. मशहूर तमिल गायिका ‘उमा रामानन’ का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 
  12. एनपीसीआई ने नामीबिया में UPI जैसी इंस्टेंट पेमेंट सिस्टम को विकसित करने के लिए ‘बैंक ऑफ नामीबिया’ (BON) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। 

यह भी पढ़ें – 1980 में आज ही के दिन कोल माइंस डे मनाने की हुई थी शुरुआत, जानें अन्य घटनाएं

04 मई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. वर्ष 2024 में कौनसा देश प्रतिष्ठित ‘46वीं अंटार्कटिक संधि परामर्शदात्री बैठक’ की मेजबानी करेगा?

(A) साउथ कोरिया 
(B) भारत 
(C) चीन 
(D) जापान
उत्तर- भारत 

2. भारत और किस देश के बीच सातवीं संयुक्त रक्षा सहयोग समिति (जेडीसीसी) की बैठक आयोजित हुई है?

(A) श्रीलंका 
(B) कंबोडिया
(C) मोजाम्बिक
(D) इंडोनेशिया 
उत्तर- इंडोनेशिया 

3. ‘डेल्हीवेरी’ ने कहाँ महिलाओं के लिए लॉजिस्टिक्स हब लॉन्च किया है?

(A) सीकर  
(B) इंदौर  
(C) पटना 
(D) अहमदाबाद
उत्तर- सीकर  

4. अंतर्राष्‍ट्रीय शतरंज महासंघ ने किसे ‘ग्रैंडमास्टर’ की उपाधि से सम्मानित किया है?

(A) गुकेश डी
(B) रमेशबाबू प्रज्ञाननंद
(C) वैशाली रमेश बाबू
(D) निहाल सरीन
उत्तर- वैशाली रमेश बाबू

5. हाल ही में पॉल ऑस्टर का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है, वे कौन थे?

(A) साहित्यकार 
(B) अर्थशास्त्री 
(C) शिक्षाविद 
(D) राजनीतिज्ञ
उत्तर- साहित्यकार 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*