Today’s Current Affairs in Hindi | 04 मार्च 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 04 March 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 04 मार्च के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. भारत में 04 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 2024 मनाया जाएगा।
  2. भारत को ‘विश्व टेस्‍ट चैंपियनशिप रैंकिंग 2024’ में शीर्ष स्थान मिला है।
  3. श्रीलंका में पहली बार ‘अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव’ मनाया गया है।
  4. पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग के नेता ‘शाहबाज शरीफ’ पाकिस्‍तान के 24वें प्रधानमंत्री होंगे।
  5. हाल ही में ‘फेलेटी टेओ’ को तुवालु देश का नया प्रधानमंत्री नामित किया गया है। 
  6. हाल ही में ‘निकारागुआ’ भारत के फार्मा मानकों को मान्यता देने वाला पहला स्पेनिश भाषी देश बना है।
  7. हाल ही में नई दिल्ली में चार-दिवसीय ‘लाइटहाउस फोटो-प्रदर्शनी’ शुरू हुई है।
  8. तेलंगाना राज्य में ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ फिर से बहाल की जाएगी।
  9. हाल ही में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने ‘कोल लॉजिस्टिक्स प्लान एंड पॉलिसी’ लांच की है।
  10. रक्षा मंत्रालय ने हैदराबाद में ‘एलिवेटेड-कॉरिडोर’ के निर्माण की मंजूरी दी है।
  11. हाल ही में ‘स्वीडन’ नाटो का 32वां सदस्य देश बनेगा।
  12. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ‘संशोधित जियो पारसी कार्यक्रम’ और ‘अवेस्ता-पहलवी भाषा केंद्र’ का शुभारंभ किया है। 
  13. हाल ही में ओडिशा राज्य में ‘समुंद्री स्लग’ की नई प्रजाति मिली है।
  14. हाल ही में Google ने ऑनलाइन फेक न्यूज़ और डीपफेक से निपटने के लिए ‘SHAKTI’ के साथ समझौता किया है।
  15. ओडिशा के कटक की प्रसिद्ध ‘चांदी तारकशी’ को GI टैग का दर्जा मिला है।

यह भी पढ़ें – 1951 में आज ही के दिन नई दिल्ली में हुआ था पहले एशियाई खेलों का आयोजन

04 मार्च 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. हाल ही में भारत और किस देश के बीच विशाखापत्तनम में ‘समुद्र लक्ष्मण’ अभ्यास का आयोजन किया गया है?

(A) फ्रांस
(B) जापान
(C) बांग्लादेश
(D) मलेशिया
उत्तर- मलेशिया

2. हाल ही में ‘संसद सुरक्षा’ का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?

(A) दलजीत सिंह चौधरी
(B) अनुराग अग्रवाल
(C) राजीव कुमार
(D) शांतनु झा
उत्तर- अनुराग अग्रवाल 

3. दुनिया की पहली ‘वैदिक घड़ी’ कहाँ स्थापित की गई है?

(A) उज्जैन
(B) वाराणसी
(C) मैसूर
(D) हरिद्वार
उत्तर- उज्जैन 

4. ‘राष्ट्रीय शहरी-सहकारी वित्त और विकास निगम’ (NUCFDC) का शुभारंभ किसने किया है?

(A) नरेंद्र मोदी 
(B) ओम बिड़ला
(C) अमित शाह 
(D) राजनाथ सिंह
उत्तर- अमित शाह 

5. ‘फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट-इंडिया’ ने किस बैंक पर 5.49 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है?

(A) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक 
(B) AU स्मॉल फाइनेंस बैंक 
(C) पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
(D) विजया बैंक
उत्तर- पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 4 मार्च की मुख्य सुर्खियां

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*