Today’s Current Affairs in Hindi | 04 जनवरी 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 04 January 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 04 जनवरी 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज का करंट अफेयर्स हिंदी में – Current Affairs Today in Hindi

  1. हर वर्ष 04 जनवरी को दुनियाभर में ‘विश्व ब्रेल दिवस (World Braille Day 2025) मनाया जाता है। यह दिन ‘लुई ब्रेल’ (Louis Braille) के योगदान को सम्मानित करने के लिए है, जिन्होंने दृष्टिहीन व्यक्तियों के लिए ब्रेल लिपि की खोज की थी। 
  2. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में वायु गुणवत्ता का स्‍तर गंभीर श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 04 जनवरी की सुबह 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 385 दर्ज किया गया है।
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 04 जनवरी को नई दिल्‍ली में ‘ग्रामीण भारत महोत्‍सव 2025’ (Grameen Bharat Mahotsav 2025) का उद्धाटन करेंगे।
  4. केंद्रीय मत्री किरेन रिजिजू शनिवार 04 जनवरी को अजमेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से सूफी संत ख्‍वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्‍ती की दरगाह पर चादर चढ़ाएंगे। ख्‍वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स बुधवार 01 जनवरी को शुरू हुआ था और दरगाह पर चादर चढ़ाने सहित दुआ मांगने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
  5. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग-CAQM ने राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता की बिगड़ती स्थिति को रोकने के लिए तत्‍काल प्रभाव से ग्रेडेड रेस्‍पांस एक्‍शन प्‍लानGRAP-3 फिर से लागू कर दिया है। 
  6. केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह 04 जनवरी को नई दिल्‍ली में ‘वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग’ (DSIR) के 40वें स्‍थापना दिवस समारोह में भाग लेंगे। 
  7. रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी ‘डॉ. सत्य नारायण साबत’ को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। डॉ. एसएन साबत 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनकी नियुक्ति पांच वर्ष के लिए की गई है।
  8. ‘तेनजिंग यांगकी’ अरुणाचल प्रदेश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी बनीं हैं।
  9. हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ‘चंद्रबाबू नायडू’ ने विजयवाडा में 66 किलोमीटर और विशाखापत्तनम में 76.9 किमी की डबल डेकर मेट्रो प्रणाली परियोजना को मंजूरी दी है।
  10. विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर और मालदीव के विदेश मंत्री डॉ. अब्‍दुल्‍ला खलील के बीच 03 जनवरी को नई दिल्‍ली में द्विपक्षीय वार्ता हुई है। इस बीच दोनों देशों ने भारत की अनुदान सहायता से मालदीव में समुदायिक विकास परियोजनाओं के तीसरे चरण को लागू करने से संबंधित समझौते पर हस्‍ताक्षर किए हैं। 

अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

  1. हाल ही में भारत ने जंगल की आग से जूझ रहे बोलिविया के लिए मानवीय सहायता भेजी है। यह सहायता वनों में लगने वाली आग के कारण होने वाले पर्यावरणीय संकट और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने में मदद करेगी।
  2. संयुक्‍त राष्‍ट्र बाल कोषUNICEF के अनुसार इथोपिया में 90 लाख बच्‍चे मानव निर्मित और प्राकृतिक आपदाओं के कारण स्‍कूल नहीं जा पा रहे हैं। 
  3. दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने सियोल में राष्‍ट्रपति ‘यून सुक येओल’ (Yoon Suk Yeol) के गिरफ्तारी के एक प्रयास को खारिज कर दिया है। 
  4. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्यों के रूप में डेनमार्क, ग्रीस, पाकिस्तान, पनामा और सोमालिया ने 03 जनवरी से अपना दो साल का कार्यकाल शुरू किया है। 

खेल करंट अफेयर्स

  1. राजधानी दिल्ली में 13 जनवरी से 19 जनवरी तक होने वाले ‘खो खो वर्ल्ड कप 2025’ के लिए शुक्रवार 03 जनवरी को ट्रॉफी और मैस्कॉट का अनावरण किया गया है। इस टूनामेंट में 6 महाद्वीपों के 24 देशों की 21 पुरुष और 20 महिला टीमें भाग लेंगी।
  2. आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में 03 जनवरी को विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी के ग्रुप D मैच में विदर्भ ने उत्तर प्रदेश को 8 विकेट से हराया है। 

10 करंट अफेयर्स 

यहाँ कैंडिडेट्स के लिए आगामी परीक्षा की तैयारी के लिए 10 करंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) की जानकारी दी जा रही है:- 

  1. प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas 2025) समारोह का 18वां संस्‍करण ओडिशा के भुबनेश्‍वर में 8 से 10 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। 
  2. गणतंत्र दिवस शिविर 2025 में राष्ट्रीय कैडेट कोर-NCC के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करने वाली 917 बालिका कैडेटों सहित 2300 से अधिक कैडेट भाग लेंगे।
  3. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन- EPFO की केंद्रीकृत पेंशन भुगतान प्रणाली अब पूरे देश में पूर्ण रूप से संचालित हो गई है। इस प्रणाली के माध्यम से पेंशनभोगी देश में कहीं भी किसी भी बैंक से अपनी पेंशन का भुगतान तेजी से और बिना किसी परेशानी के कर पाएंगे। 
  4. भारतीय नौसेना 15 जनवरी को मुंबई के नौसैनिक डॉकयार्ड में तीन युद्धपोतों–नीलगिरी, सूरत और वागशीर को अपने बेडे में शामिल करेगी। 
  5. वस्त्र मंत्रालय ने मेडिकल वस्‍त्रों के लिए मेडिकल टेक्सटाइल गुणवत्ता नियंत्रण आदेश, 2024 जारी किया है। इसका उद्देश्‍य इस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महत्वपूर्ण उत्पादों की सुरक्षा और प्रभावकारिता सुनिश्चित करना है।
  6. हाल ही में विदेश व्‍यापार महानिदेशालय ने विदेश व्‍यापार नीति-FTP 2023 में संशोधन करने की अधिसूचना जारी की है। 
  7. उद्योग और आंतरिक व्‍यापार संवर्धन विभाग-DPIIT ने वैश्विक स्‍तर पर भारतीय स्‍टार्ट अप पारिस्थितिकी तंत्र को बढावा देने के लिए स्‍टार्ट अप पॉलिसी फोरम-SPF के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए हैं। 
  8. केंद्र सरकार ने 03 जनवरी को सं‍पत्तियों की ई-नीलामी के लिए उन्‍नत पोर्टल ‘बैंकनेट’ का शुभारंभ किया है। यह पोर्टल सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों से होने वाली संपत्तियों की ई-नीलामी से संबंधित जानकारी प्रदान करेगा। 
  9. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 03 जनवरी को असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य और मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ तीन ट्रेनों, गुवाहाटी-न्यू लखीमपुर जन शताब्दी एक्सप्रेस, न्यू बोंगाईगांव-गुवाहाटी पैसेंजर ट्रेन और तिनसुकिया-नाहरलागुन एक्‍सप्रेस को रवाना किया है। 
  10. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार 03 जनवरी को नई दिल्ली में द्वीप विकास एजेंसी (Island Development Agency-IDA) की सातवीं बैठक की अध्यक्षता की है। 

04 जनवरी 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. 31वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कहाँ किया गया है?

(A) बेंगलुरु 
(B) चेन्नई 
(C) भोपाल
(D) सूरत
उत्तर- भोपाल

2. ”जम्‍मू कश्‍मीर एंड लद्दाख – थ्रो द एजेज” नामक पुस्तक का लोकार्पण किसने किया है?

(A) अमित शाह 
(B) डॉ. जितेंद्र सिंह 
(C) पीयूष गोयल 
(D) अनुप्रिया पटेल 
उत्तर- अमित शाह

3. राजस्थान के कोटा में सुपोषित मां अभियान के तीसरे चरण का शुभारंभ किसने किया है?

(A) भजन लाल शर्मा
(B) दीया कुमारी
(C) नरेंद्र सिंह तोमर 
(D) ओम बिरला
उत्तर- ओम बिरला

4. मणिपुर के नए राज्यपाल के रूप में किसने पदभार संभाला है?

(A) डी. कृष्णकुमार
(B) लक्षमण प्रसाद आचार्य
(C) अजय कुमार भल्ला 
(D) आरिफ मोहम्मद खान
उत्तर- अजय कुमार भल्ला 

5. अमरीका के किस प्रांत ने छात्रों पर होमवर्क के मानसिक तनाव को कम करने के लिए एक नया कानून पारित किया है? 

(A) न्यू जर्सी
(B) कैलिफोर्निया
(C) पेन्सिलवेनिया
(D) एरिज़ोना
उत्तर- कैलिफोर्निया

संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स 

03 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स
02 जनवरी 2025 के करंट अफेयर्स

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*