Today’s Current Affairs in Hindi | 02 अप्रैल 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 02 April 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 02 अप्रैल के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 02 अप्रैल को ‘विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया जाता है।
  2. ‘शेफाली बी. शरण’ ने पत्र सूचना कार्यालय के प्रधान महानिदेशक का पदभार संभाला है।
  3. मियामी ओपन में पुरुष सिंगल्स खिताब इटली के ‘जानिक सिनर’ ने अपने नाम किया है।
  4. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अपना ‘90वां स्थापना’ दिवस मनाया है।
  5. ‘HDFC बैंक’ शिक्षा शाखा में अपनी 100% हिस्सेदारी बेचेगा।
  6. हाल ही में रोमानिया और बुल्गारिया आंशिक रूप से ‘शेंगेन यात्रा क्षेत्र’ में शामिल हुए हैं।
  7. रॉयल थाई नौसेना के कमांडर-इन-चीफ ‘एडमिरल एडुंग फान-इआम’ भारत की तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं।
  8. सीता राम मीना’ को नाइजर गणराज्य में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। 
  9. ‘अंतर्राष्ट्रीय बाजरा वर्ष’ का समापन समारोह रोम में संपन्न हुआ है।
  10. हाल ही में ‘भारतीय लोक प्रशासन संस्थान’ (IIPA) ने अपना 70वां स्थापना दिवस मनाया है।
  11. हाल ही में दूसरी G20 रोजगार कार्य समूह की बैठक ‘ब्रासीलिया’ में आयोजित की गई है।
  12. हाल ही में ‘गिरिजा सुब्रमण्यम’ को न्यू इंडिया इंश्योरेंस के अगले CMD के रूप में चुना गया है।
  13. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस की निगरानी के लिए ‘CoViNet’ वैश्विक लैब नेटवर्क लॉन्च किया है।
  14. त्रिपुरा राज्य की पारंपरिक पोशाक ‘रिगनाई पचरा’ को GI टैग का दर्जा मिला है।
  15. भारत की पहली AI आधारित फिल्म ‘इराह’ का ट्रेलर और गाना मुंबई में लॉन्च किया गया है। 

यह भी पढ़ें – 2011 में आज ही के दिन भारत ने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार जीता था क्रिकेट वर्ल्‍ड कप

02 अप्रैल 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-

1. हाल ही में कहाँ के प्रसिद्ध ‘सांझी क्राफ्ट’ को GI टैग का दर्जा मिला है?

(A) भोपाल
(B) मथुरा
(C) जयपुर
(D) चंडीगढ़
उत्तर- मथुरा

2. FICCI महिला संगठन के 41वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार संभाला है?

(A) मौसमी बसु
(B) जयश्री दास वर्मा
(C) मधु सक्सेना
(D) मीनाक्षी सुन्‍दरियाल
उत्तर- जयश्री दास वर्मा

3. मियामी ओपन में पुरुष डबल्स का खिताब किसने जीता है?

(A) इवान डोडिग – ऑस्टिन क्राजिकेक
(B) रोहन बोपन्ना – मैथ्यू एबडेन
(C) बॉब – माइक ब्रायन
(D) जॉन मैकनरो – ब्योर्न बोर्ग
उत्तर- रोहन बोपन्ना – मैथ्यू एबडेन

4. जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय शिक्षक संघ का अध्यक्ष किसे निर्वाचित किया गया है?

(A) मीनाक्षी सुन्‍दरियाल
(B) कौशल किशोर
(C) मौसमी बसु
(D) प्रदीप के. शिंदे
उत्तर- मौसमी बसु

5. माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का चीफ किसे नियुक्त किया गया है?

(A) पवन दावुलुरी
(B) प्रशांत शर्मा
(C) विनय कुमार
(D) प्रवीण शिंदे
उत्तर- पवन दावुलुरी

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*