Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 December): स्कूल असेंबली के लिए 7 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

2 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi 7 December 2024 (1) (1)

Today School Assembly News Headlines in Hindi 7 December 2024: स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 December) जानेंगे।

आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (7 December)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (7 December) इस प्रकार हैंः

  1. भारतीय रिजर्व बैंक ने 4:2 के बहुमत से नीतिगत रेपो दर को लगातार 11वीं बार 6.50 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया। परिणामस्वरूप, स्थायी जमा सुविधा (एसडीएफ) दर 6.25 प्रतिशत और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर और बैंक दर 6.75 प्रतिशत पर बनी हुई है। आरबीआई ने फरवरी 2023 से बेंचमार्क ब्याज दरों पर यथास्थिति बनाए रखी है। 
  2. भारतीय नौसेना 9 दिसंबर को रूस के कलिनिनग्राद में अपने नवीनतम बहु-भूमिका वाले स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल फ्रिगेट, आईएनएस तुशील के जलावतरण के साथ अपनी समुद्री शक्ति को बढ़ाने के लिए तैयार है।
  3. India vs Australia Series 2024-2025: एडिलेड ओवल में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत अपनी पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 रन पर ऑल आउट हो गया। मेहमान टीम की ओर से नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए।
  4. जय शाह की अगुआई वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के लिए हाइब्रिड मॉडल को लागू करने पर सैद्धांतिक रूप से सहमति जताई है। इस मॉडल का इस्तेमाल 2027 तक सभी ICC आयोजनों के लिए किया जाएगा। ICC के अध्यक्ष जय शाह और निदेशक मंडल के बीच दुबई में ICC मुख्यालय में पाकिस्तान के प्रतिनिधियों सहित एक अनौपचारिक बैठक में इस निर्णय को अंतिम रूप दिया गया।
  5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन किया। तीन दिवसीय यह महोत्सव विशाल सांस्कृतिक आकर्षण को दर्शाता है।
  6. विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने भारत और जापान के बीच सेमीकंडक्टर सहयोग के बढ़ते महत्व को रेखांकित किया है। नई दिल्ली में भारत-जापान फोरम के उद्घाटन सत्र में यह बात हुई।
  7. सरकार ने कहा कि देश में ऐसा कोई निर्णायक डेटा उपलब्ध नहीं है जो केवल वायु प्रदूषण के कारण होने वाली मृत्यु या बीमारी के बीच सीधा संबंध स्थापित करता हो। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि वायु प्रदूषण श्वसन संबंधी बीमारियों और संबंधित बीमारियों के लिए गंभीर कारकों में से एक है।
  8. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भुवनेश्वर में भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की, जिन्हें बाबासाहेब अंबेडकर के नाम से जाना जाता है। 
  9. Viksit Bharat Quiz Challenge: केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने चल रहे विकसित भारत क्विज़ चैलेंज में भाग लेने की तिथि को इस महीने की 10 तारीख तक बढ़ाने की घोषणा की है। पहले अंतिम तिथि 5 दिसंबर थी। युवा क्विज़ में भाग लेने के लिए MY Bharat प्लेटफ़ॉर्म पर जा सकते हैं। विकसित भारत क्विज़ चैलेंज 15 से 29 वर्ष की आयु के सभी युवाओं के लिए ओपन है, जो विकसित भारत के लिए अपने विचार साझा कर सकते हैं।
  10. परमाणु ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत के परमाणु ऊर्जा संयंत्र दुनिया के सबसे सुरक्षित संयंत्रों में से हैं, जहां सुरक्षा के कड़े प्रोटोकॉल और अंतरराष्ट्रीय निगरानी है। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान परमाणु सुरक्षा पर एक प्रश्न का उत्तर देते हुए डॉ. सिंह ने परमाणु संयंत्र के विकास और संचालन के हर चरण में अपनाए जाने वाले कठोर सुरक्षा प्रोटोकॉल पर जोर दिया। 
  11. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी ने नई दिल्ली में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) आपूर्ति श्रृंखला की दक्षता बढ़ाने के लिए एक उपकरण अन्न चक्र का शुभारंभ किया। यह उपकरण पीडीएस लॉजिस्टिक्स नेटवर्क में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा और इसे आधुनिक बनाएगा तथा मार्ग अनुकूलन के माध्यम से पूरे देश में खाद्यान्नों की निर्बाध आवाजाही को सक्षम करेगा। 
  12. भारत और मिस्र ने नई दिल्ली में विदेश कार्यालय परामर्श एफओसी के 13वें दौर का आयोजन किया। इसकी सह-अध्यक्षता भारत की ओर से विदेश मंत्रालय में सचिव (काउंसलर, पासपोर्ट, वीजा और प्रवासी भारतीय मामले) अरुण कुमार चटर्जी और मिस्र की ओर से एशियाई मामलों के लिए सहायक विदेश मंत्री राजदूत अहमद शाहीन ने की।
  13. दूसरा भारत-रवांडा विदेश कार्यालय परामर्श नई दिल्ली में आयोजित किया गया। भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव (पूर्वी और दक्षिणी अफ्रीका) मयंक सिंह ने किया और रवांडा पक्ष का नेतृत्व रवांडा सरकार के विदेश और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय के महानिदेशक (एशिया, प्रशांत और मध्य पूर्व मामले) वर्जिल रवांडागाटारे ने किया।
  14. केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि उत्तर-पूर्व भारत में दक्षिण-पूर्व एशिया के विकास का केंद्र बनने की क्षमता है।
  15. स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) का 7वां संस्करण 11 दिसंबर को देशभर के 51 केंद्रों पर शुरू होगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वर्चुअली इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।
  16. एमएसपी और अन्य मांगों को लेकर किसानों के विरोध के बीच सरकार ने कहा कि वह फसलों के उत्पादन लागत से कम से कम 50 प्रतिशत अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के लिए प्रतिबद्ध है।
  17. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने न्यूयॉर्क में कोलंबिया विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वर्ल्ड लीडर फोरम को संबोधित करते हुए विदेशों में रह रहे नेपाली युवाओं से स्वदेश लौटने और रोजगार के अवसर पैदा करने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) ने VIT रिसर्च एंट्रेंस एग्जामिनेशन (VITREE) के जनवरी 2025 सत्र के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार अब आधिकारिक VIT वेबसाइट यानी vit.ac.in पर जाकर अपने ई-एडमिट कार्ड एक्सेस और डाउनलोड कर सकते हैं।
  • DoT Recruitment 2024: दूरसंचार विभाग (DoT) ने TES ग्रुप ‘B’ के तहत सब डिविजनल इंजीनियर (SDE) के पदों के लिए नौकरी की अधिसूचना जारी की है। आवश्यक योग्यता रखने वाले और इच्छुक उम्मीदवार DOT की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया अब ओपन है और 26 दिसंबर तक जारी रहेगी।
  • ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) अब चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) और सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स (CMA) के लिए ट्रेनी पोस्ट के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) और इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) के योग्य छात्र आधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com के माध्यम से औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2024 है।
  • बॉम्बे मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (BMC) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट (JEA) और प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- bmcbankltd.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दोनों पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है।
  • DU SOL Exam Date Sheet 2025 Released: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने आधिकारिक तौर पर DU स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के लिए दिसंबर-जनवरी 2024-25 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। आगामी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र DU की आधिकारिक वेबसाइट atexam.du.ac.in पर जाकर शेड्यूल देख सकते हैं।
  • JSSC CGL Result 2024: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) 2023 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – jssc.nic.in से सरल चरणों का पालन करके अपने परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
  • SSC CGL 2024 Tier 1 Result Declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) टियर 1 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर SSC CGL टियर 1 परिणाम 2024 देख सकते हैं। कुल 1,86,509 उम्मीदवारों ने SSC CGL 2024 टियर 1 परीक्षा उत्तीर्ण की है।
  • SSC Stenographer Admit Card 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा, 2024 (पेपर- I) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से SSC स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके SSC स्टेनोग्राफर 2024 हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
  • BPSC 70th CCE Prelims Admit Cards: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 6 दिसंबर 2024 को 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (70वीं CCE प्रीलिम्स) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। पंजीकृत उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर लिंक सक्रिय होने के बाद अपना BPSC 70वीं एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं।
  • NEET PG 2024 Counselling Round 2 Registration: नीट पीजी राउंड 2 काउंसलिंग के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं।
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) ने एससी और ओबीसी छात्रों को मुफ्त सिविल सेवा कोचिंग के लिए आमंत्रित किया।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज कहा कि सरकार पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
  • कोहिमा जिले के अंतर्गत नागा हेरिटेज गांव किसामा में चल रहे नागालैंड के प्रसिद्ध हॉर्नबिल फेस्टिवल के 25वें संस्करण में स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के पर्यटक शामिल हो रहे हैं। 
  • झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रिपरिषद ने शपथ ली। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची के राजभवन में आयोजित एक समारोह में मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
  • केंद्र और एशियाई विकास बैंक (ADB) ने मेघालय में जलवायु अनुकूली जल संचयन परियोजना के लिए 50 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। जलवायु अनुकूली समुदाय आधारित जल संचयन परियोजना के लिए ऋण समझौते पर कल आर्थिक मामलों के विभाग की संयुक्त सचिव जूही मुखर्जी और ADB के भारत निवासी मिशन के कंट्री डायरेक्टर मियो ओका ने हस्ताक्षर किए।
  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है और औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 186 रहा।
  • भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मध्य महाराष्ट्र और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने का पूर्वानुमान लगाया है।
  • 12वां पुडुचेरी अंतर्राष्ट्रीय वृत्तचित्र और लघु फिल्म महोत्सव केंद्र शासित प्रदेश में शुरू होने वाला है। तीन दिवसीय महोत्सव में दुनिया भर की 35 लघु फिल्में और चित्र दिखाए जाएंगे।
  • त्रिपुरा के होटलों और भोजनालयों ने बांग्लादेशी पर्यटकों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है।
  • मणिपुर उच्च न्यायालय ने लापता व्यक्ति पर रिपोर्ट देने के लिए चार सदस्यीय आयोग के गठन का आदेश दिया।
  • पुरी बीच पर भारतीय नौसेना ने अपना कौशल दिखाया।
  • विमानों की कमी से निपटने में एयरलाइनों की मदद करने के लिए सरकार लीज नियमों को अपडेट करेगी।
  • रेलवे विधेयक पर चर्चा: सांसदों ने टिकट की कीमतों, सुरक्षा और निजीकरण को लेकर चिंता जताई।
  • न्यायमूर्ति मनमोहन ने सर्वोच्च न्यायालय के नए न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत अब समुद्री परिवहन और मानसून-संचालित व्यापार में अग्रणी है।
  • भारतीय स्पेश एजेंसी इसरो ने ईएसए के प्रोबा-3 मिशन के प्रक्षेपण को बाद की तिथि तक स्थगित कर दिया।
  • बेंगलुरु ने 10 वर्षों के बाद कावेरी जल शुल्क बढ़ाने की योजना बनाई है।

स्कूल असेंबली के लिए साइंस एंड टेक्नोलाॅजी समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Science and Technology in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए साइंस एंड टेक्नोलाॅजी समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैं-

  • IN-SPACe भारत के अंतरिक्ष जमीनी परिचालन को निजी खिलाड़ियों के लिए खोलने की योजना बना रहा है।
  • अमेरिकी स्पेश एजेंसी नासा के प्रमुख बिल नेल्सन ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के आर्टेमिस कार्यक्रम में नए विलंब की घोषणा की, जिसके तहत 1972 के बाद पहली बार अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर भेजा जाएगा, जिससे नियोजित चंद्र लैंडिंग सहित अगले दो मिशनों को स्थगित कर दिया गया है।
  • साइबेरिया के ऊपर आकाश को रोशन करते हुए एक क्षुद्रग्रह पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश किया।
  • गूगल डीपमाइंड ने जिनी 2 का अनावरण किया है, जो एक अत्याधुनिक मॉडल है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एजेंटों के प्रशिक्षण और मूल्यांकन के लिए 3डी एनवायरोमेंट बनाने में सक्षम है।
  • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यूपीआई लाइट लेनदेन सीमा बढ़ाने के लिए नियमों में बदलाव किया। 

यह भी पढ़ें- School Assembly News Headlines: 7 December 2024

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • दक्षिण कोरियाई अभियोक्ताओं ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति यूं सुक योल द्वारा देश में मार्शल लॉ लागू करने के प्रयास की आधिकारिक जांच शुरू कर दी है। आंतरिक मंत्री ली संग-मिन और पूर्व रक्षा मंत्री किम योंग-ह्यून भी जांच का हिस्सा हैं। 
  • संयुक्त राष्ट्र ने तालिबान अधिकारियों से अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों की चिकित्सा प्रशिक्षण तक पहुंच पर प्रतिबंध लागू करने पर दोबारा विचार करने का आग्रह किया। 
  • बांग्लादेश बैंक (बीबी) बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की छवि के बिना नए नोट छाप रहा है। वर्तमान में बांग्लादेश में सभी मूल्यवर्ग के नोटों पर उनकी छवि है।
  • फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन ने कहा कि संसद में अविश्वास प्रस्ताव के बाद मिशेल बार्नियर के इस्तीफा देने के बाद वे आने वाले दिनों में एक नए प्रधानमंत्री का नाम घोषित करेंगे। फ्रेंच गुयाना में यूरोप के स्पेसपोर्ट से वेगा-सी रॉकेट पर सवार होकर तीसरा कोपरनिकस सेंटिनल-1 उपग्रह लॉन्च किया गया। 
  • संयुक्त राज्य अमेरिका में रिक्टर पैमाने पर 7 की तीव्रता वाले भूकंप ने उत्तरी कैलिफोर्निया के कुछ हिस्सों को हिला दिया, जिसके कारण अस्थायी रूप से सुनामी की चेतावनी जारी करनी पड़ी, जिसके कारण कुछ तटीय क्षेत्रों को खाली कराना पड़ा।
  • भारत और कुवैत ने संयुक्त सहयोग आयोग की स्थापना के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • विश्व बैंक के अनुसार, अफगान अर्थव्यवस्था में वृद्धि के मामूली संकेत दिख रहे हैं।
  • रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने छोटे व्यवसायों की मदद के लिए भारत के ‘मेक इन इंडिया’ की सराहना की।
  • माल्टा में OSCE सम्मेलन में अमेरिकी सचिव ब्लिंकन और रूस के लावरोव की मुलाकात होगी।
  • ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते के अनुसार, ताइवान और गुआम जो कि एक अमेरिकी क्षेत्र है, को क्षेत्रीय स्वतंत्रता की रक्षा करनी चाहिए।
  • महाराष्ट्र को अविकसित क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने के लिए विश्व बैंक से $188 मिलियन का लोन मिला है।
  • भारत-बांग्लादेश संबंधों पर राजनीतिक दलों के साथ यूनुस के परामर्श में अवामी लीग और सहयोगी शामिल नहीं हैं।

यह भी पढ़ें- Current Affairs in Hindi 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • शीर्ष भारतीय पहलवान बेंगलुरु के कोरमंगला इंडोर स्टेडियम में शुरू होने वाली सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप 2024 में भाग लेंगे। इस प्रतिष्ठित आयोजन में कुल 24 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश भाग लेंगे। 
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर सुबह एडिलेड ओवल में शुरू हुआ। यह मुकाबला गुलाबी गेंद से खेला जाने वाला एक दिन-रात का मुकाबला है। 
  • मैं मध्य क्रम में बल्लेबाजी करूंगा जबकि केएल राहुल ओपनिंग करेंगे: एडिलेड टेस्ट से पहले भारती कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी लाइनअप की घोषणा की।
  • महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत को पांच विकेट से हरा दिया। 101 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने केवल 16.2 ओवरों में आराम से कुल स्कोर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वोल मैच की शीर्ष स्कोरर रहीं, जो 46 रनों पर नाबाद रहीं।
  • आर्सेनल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-0 से हराया; मैनचेस्टर सिटी ने प्रीमियर लीग में हार का सिलसिला खत्म किया। 
  • बड़ौदा ने टी20 क्रिकेट में 349/5 के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया। 
  • फिडे शतरंज चैंपियनशिप: गुकेश और डिंग लिरेन 4-4 अंकों के साथ बराबरी पर। 
  • ईरान ने एशियाई महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत को हराया। 
  • भारत ने पाकिस्तान को 5-3 से हराकर तीसरी बार जूनियर एशिया हॉकी कप जीता।
  • ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरे टेस्ट का पूर्वावलोकन: मेजबान टीम स्कोर बराबर करने की कोशिश करेगी, जिसमें गुलाबी गेंद से रोमांचक मैच होगा।
  • गुकेश और डिंग ने अपने विश्व चैंपियनशिप मैच का 8वां गेम ड्रॉ किया, जिससे संघर्ष जारी रहा।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

7 दिसंबर के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 2008 में आज ही के दिन भारतीय गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने जापान टूर का ख़िताब जीता था।
  • 2008 में 7 दिसंबर के दिन ही हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने चन्द्रमोहन को मुख्यमंत्री पद से बर्ख़ास्त किया था।
  • 2004 में आज ही के दिन हामिद करजई ने अफगानिस्तान के पहले निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।
  • 2003 में 7 दिसंबर के दिन ही रमन सिंह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए थे।
  • 2002 में आज ही के दिन तुर्की की आजरा अनिन मिस वर्ल्ड बनीं थीं।
  • 1995 में 7 दिसंबर के दिन ही भारत ने संचार उपग्रह इनसेट-2सी का प्रक्षेपण किया था।
  • 1992 में आज ही के दिन दक्षिण अफ्रीकी धरती पर पहली बार कोई वनडे मैच खेला गया था।
  • 1972 में 7 दिसंबर के दिन ही अमेरिका ने चंद्रमा के लिए अपने अभियान के तहत अपोलो 17 का प्रक्षेपण किया था।
  • 1949 से आज के दिन ही भारतीय सशस्‍त्र बल फ्लैग डे मनाया जाता है।
  • 1924 में आज ही के दिन पुर्तगाल के पूर्व राष्ट्रपति मारियो सोरेस का जन्म हुआ था।
  • 1889 में 7 दिसंबर के दिन ही आधुनिक भारतीय संस्कृति और समाजशास्त्र के विख्यात विद्वान राधाकमल मुखर्जी का जन्म हुआ था।
  • 1879 में आज ही के दिन भारतीय क्रांतिकारी जतीन्द्रनाथ मुखर्जी का जन्म हुआ था।
  • 2016 में आज ही के दिन भारतीय अभिनेता और हास्य कलाकार अधिवक्ता चो रामस्वामी का निधन हुआ था।
Today School Assembly News Headlines in Hindi 7 December 2024 (2)

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

परिश्रमी व्यक्ति के ही यश का जगत में विस्तार होता है।

संबंधित ब्लाॅग्स

स्कूल असेंबली के लिए 1 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 2 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 3 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 4 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 5 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 6 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

आशा है कि आपको Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (7 December) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*