Today School Assembly News Headlines (5 September) : स्कूल असेंबली के लिए 5 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi 5 September (1)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 September) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (5 September)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (5 September) इस प्रकार हैंः

  • भारत 11 से 13 सितंबर 2024 को ग्रीन हाइड्रोजन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का दूसरा संस्करण आयोजित करेगा।
  • चुनौतीपूर्ण बाहरी परिस्थितियों के बीच भारत का मध्यम अवधि का दृष्टिकोण सकारात्मक रहने की उम्मीद: विश्व बैंक।
  • पहल लैब मित्रा को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन 2024 में राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस स्वर्ण पुरस्कार मिला।
  • पीएम मोदी ने बंदर सेरी बेगावा में ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया से बातचीत की।
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाराष्ट्र में विश्वशांति बुद्ध विहार का उद्घाटन करेंगी।
  • केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में 4 सितंबर 2024 को नई दिल्ली में भारत सरकार, त्रिपुरा सरकार और नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (NLFT) और ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (ATTF) के प्रतिनिधियों के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। 
  • वोखा साथी को ई-गवर्नेंस योजना 2023-2024 के लिए स्वर्ण पुरस्कार और राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।
  • मुंबई से इंदौर रेलवे मार्ग भारत के पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों के बीच छोटे कनेक्शन के रूप में काम करेगा: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव।
  • विश्व कौशल प्रतियोगिता: एमएसडीई ने नई दिल्ली में भारतीय दलों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजटीय पूंजीगत व्यय पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) पेपर 2 परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार, आयोग 6 नवंबर 2024 को जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा का पेपर 2 आयोजित करेगा। उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
  • भारतीय नौसेना ने सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (SSR) मेडिकल असिस्टेंट के पद के लिए भर्ती की घोषणा की है। आवेदन प्रक्रिया 7 सितंबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर है।
  • बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी नवीनतम अधिसूचना में 70वीं संयुक्त सिविल परीक्षा (CCE) प्रारंभिक परीक्षा की तिथि में बदलाव की घोषणा की है।
  • IDBI बैंक लिमिटेड ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए हैं।
  • शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से नए और नवीनीकरण आवेदकों के लिए राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2024 तक बढ़ा दी है। 
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी (आईआईटी) दिल्ली ने 3 सितंबर को आईआईटी जैम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। आवेदन की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर, 2024 है।
  • इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जुलाई 2024 के नए प्रवेश और ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 10 सितंबर तक बढ़ा दी है। 
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने हिमालयी क्रायोस्फेरिक खतरों पर एक निःशुल्क, एक दिवसीय ऑनलाइन कोर्स की घोषणा की है।
  • RPSC RAS 2024 : भर्ती प्रक्रिया के तहत 733 पद भरे जाएंगे। इनमें से 346 राज्य सेवा के पद हैं और 387 अधीनस्थ सेवा के पद हैं।
  • DU UG Admission 2024 : अपग्रेड विंडो ने राउंड 1 और राउंड 2 के सभी भर्ती उम्मीदवारों को अपनी उच्च वरीयता के आधार पर अपग्रेडेशन का विकल्प चुनने और आवंटित कार्यक्रम + कॉलेज संयोजनों की तुलना में वरीयता में हायर प्रोग्राम + कॉलेज संयोजनों को फिर से व्यवस्थित करने की अनुमति दी।
  • RRB NTPC नोटिफिकेशन के अनुसार, कैंडिडेट्स 14 सितंबर से 13 अक्टूबर तक ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए और 21 सितंबर से 20 अक्टूबर के बीच अंडर-ग्रेजुएट पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के साथ साझेदारी में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) लखनऊ ब्लॉकचेन-आधारित नवाचार को बढ़ावा देने और उसका पोषण करने के लिए उत्तर प्रदेश में तीन आउटरीच सेंटर स्थापित करेगा।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद में इंटरकॉन्टिनेंटल फुटबॉल कप टूर्नामेंट के चौथे संस्करण का उद्घाटन किया।
  • पश्चिम बंगाल विधानसभा ने अपराजिता महिला एवं बाल विधेयक, 2024 पारित किया।
  • आंध्र प्रदेश सरकार ने राहत अभियान शुरू किया; खाद्य आपूर्ति पहुंचाने के लिए 6 हेलीकॉप्टर और 30 ड्रोन तैनात किए गए।
  • नई दिल्ली में 12 दिवसीय अखिल भारतीय राष्ट्रीय कैडेट कोर थल सैनिक शिविर शुरू हुआ।
  • महाराष्ट्र के सीएम ने ई-गवर्नेंस पर 27वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया; राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार विजेताओं की प्रशंसा की।

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • यूक्रेन: संभावित बड़े सरकारी फेरबदल से पहले छह अधिकारियों ने पद छोड़ा।
  • मुख्य विज्ञान सलाहकारों की गोलमेज बैठक का 2024 संस्करण 6 सितंबर को यूनेस्को मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा।
  • सेट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) क्षेत्रीय कार्यालय और दुबई में उत्कृष्टता केंद्र ने यूएई में सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के प्रमुखों के साथ बैठक की।
  • श्रीलंका राष्ट्रपति चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए तैयार है।
  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल एक साल के भीतर भारतीय क्षेत्रों को दर्शाने वाले नए बैंक नोट छापेगा।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • यूएस ओपन 2024: फ्रांसेस टियाफो ने टेलर फ्रिट्ज़ के खिलाफ़ ऑल-अमेरिकन सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई।
  • पेरिस पैरालिंपिक: भारत तीन स्वर्ण सहित 15 पदकों के साथ पदक तालिका में 15वें स्थान पर।
  • शटलर सुहास एल यतिराज ने पैरालिंपिक खेलों में पुरुष बैडमिंटन में रजत पदक जीता।
  • पैरालिंपिक 2024: शीतल और राकेश ने मिश्रित कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
  • यूएस ओपन: रोहन बोपन्ना और अलदिला सुत्जियादी मिश्रित युगल सेमीफाइनल में पहुंचे।

यह भी पढ़ें- Today’s School Assembly News Headlines for 5 September 2024 in English

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

5 सितंबर के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 2011 में आज ही के दिन भारतीय बैंक संघ और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम की ओर से तैयार एटीएम से चेक निर्गम (क्लियर) करने की तकनीकी प्रणाली को अंतिम रूप दिया गया था।
  • 2009 में 5 सितंबर को ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 10 कंपनियों पर शेयर बाज़ार में क़ारोबार करने पर प्रतिबंध लगाया था।
  • 2008 में आज ही के दिन रतन टाटा के नेतृत्व में सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम) के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भेंट की थी।
  • 2001 में 5 सितंबर के दिन ही फिजी में महेन्द्र चौधरी, जार्ज स्पेट और लाइसेनिया करासे संसद के लिए चुने गए थे।
  • 2000 में आज ही के दिन नील्जिमालम्बा रूस में अंतरराष्ट्रीय महिला संगठन की अध्यक्ष नियुक्त होने वाली पहली एशियाई महिला बनीं थीं।
  • 1997 में 5 सितंबर के दिन ही विश्व प्रसिद्ध समाज सेविका मदर टेरेसा का निधन हुआ था।
  • 1995 में आज ही के दिन हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार सलिल चौधरी का निधन हुआ था।
  • 1991 में 5 सितंबर को ही भारतीय, व्यंग्य रचनाकार शरद जोशी का निधन हुआ था।
  • 1888 में 5 सितंबर को ही भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था।
  • 1872 में आज ही के दिन तमिल भाषा के विद्वान् और प्रख्यात समाज-सुधारक चिदंबरम पिल्लई का जन्म हुआ था।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

शिक्षा एक आंख नहीं बल्कि एक आंख की रोशनी भर रही है– विलियम बटलर यीट्स।

संबंधित ब्लाॅग्स

स्कूल असेंबली के लिए 1 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 2 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 3 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 4 सितंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

आशा है कि आपको Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (5 September) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*