स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 August) जानेंगे।
Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (5 August)
Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (5 August) इस प्रकार हैंः
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईएमडी ने नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का अनुमान लगाया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में रिकॉर्ड गैस उत्पादन की सराहना की।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू फिजी, न्यूजीलैंड और तिमोर लेस्ते की तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुईं।
- विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को बांग्लादेश की यात्रा न करने की सलाह दी।
- सरकार पेरिस 2024 ओलंपिक का जश्न मनाने के लिए स्मारक डाक टिकटों का सेट जारी करेगी।
- सीडीएस जनरल अनिल चौहान नई दिल्ली में शीर्ष स्तरीय त्रि-सेवा वित्तीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।
यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi
स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?
स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- सीयूईटी स्कोर के माध्यम से बीएचयू यूजी एडमिशन 2024 शुरू, आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त
- एकेडमिक सेशन 2024-2025 के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट (UG) फर्स्ट ईयर के छात्रों के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है।
- BPSC Teacher Exam Date 2024 : बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) द्वारा सेकेंडरी टीचर, हायर सेकेंडरी टीचर, प्रिंसिपल और वाइस-प्रिंसिपल के पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है।
- केसीईटी 2024 काउंसलिंग राउंड 1 मॉक अलॉटमेंट रिजल्ट 7 अगस्त को।
स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)
राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र के पुणे में जीका वायरस से सात मरीज़ों के संक्रमित होने की पुष्टि।
- जम्मू-कश्मीर: श्री बाबा बुड्ढा अमरनाथ की 10 दिवसीय तीर्थयात्रा शुरू होगी।
- हरियाणा सरकार सभी फसलों को एमएसपी के दायरे में लाएगी।
- पुंछ प्रशासन ने श्री बुड्ढा अमरनाथ जी यात्रा पंजीकरण के लिए वेबसाइट लॉन्च की।
- गृह मंत्री अमित शाह चंडीगढ़ के मनीमाजरा में 24×7 जलापूर्ति पायलट परियोजना का उद्घाटन करेंगे।
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- नेपाल के प्रधानमंत्री ने भारत के साथ संपर्क बढ़ाने के लिए देश के जलमार्गों और रेलवे को विकसित करने का आह्वान किया।
- बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रदर्शनकारियों द्वारा राष्ट्रव्यापी असहयोग आंदोलन के बीच सुरक्षा समिति की बैठक की।
- अश्मा कुमारी केसी को मिस नेपाल वर्ल्ड 2024 का ताज पहनाया गया।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच पूर्ण युद्ध की आशंकाओं के बीच अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों को तुरंत लेबनान छोड़ने की सलाह दी।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में कत्यूषा रॉकेट दागे।
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- क्रिकेट : श्रीलंका ने भारत को 32 रनों से हराया।
- पेरिस ओलंपिक: भारतीय हॉकी टीम पेनल्टी शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची।
- पेरिस ओलंपिक- हॉकी: भारत ने क्वार्टरफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन को शूटऑफ में 4-2 से हराया
- पेरिस ओलंपिक: मुक्केबाज निशांत देव पुरुषों के 71 किग्रा वर्ग के क्वार्टरफाइनल में अल्वारेज़ से भिड़ेंगे।
- मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल के फाइनल में चौथे स्थान पर रहीं; तीरंदाजी, मुक्केबाजी, नौकायन और गोल्फ स्पर्धाओं में अन्य भारतीय एथलीट हिस्सा लेंगे।
आज का इतिहास (Today History in Hindi)
5 अगस्त के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः
- 2019 में आज ही के दिन भारत की संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 और धारा 35A को समाप्त किया गया था।
- 1991 में आज ही के दिन न्यायमूर्ति लीला सेठ इंडियन हाई कोर्ट दिल्ली की मुख्य न्यायाधीश बनने वाली पहली भारतीय महिला बनी थी।
- 1960 में आज ही के दिन अपर वोल्टा (बुर्किना फासो) फ्रांस से फ्री हुआ था।
- 1884 में 5 अगस्त को ही स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के लिए आधारशिला न्यूयॉर्क के हार्बर में द्वीप पर राखी गई थी।
- 1882 में आज ही के दिन जापान में मार्शल लॉ लागू किया गया था।
- 1874 में आज ही के दिन जापान ने इंग्लैंड की तर्ज पर डाक बचत प्रणाली शुरू की थी।
- 1874 में 5 अगस्त को ही जापान ने अपनी डाक बचत प्रणाली की शुरुआत की थी।
- 1974 में आज ही के दिन बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल का जन्म हुआ था।
- 1947 में 5 अगस्त के दिन ही हिंदी के प्रसिद्ध कवि वीरेन डंगवाल का जन्म हुआ था।
- 1915 में आज ही के दिन प्रसिद्ध कवि शिवमंगल सिंह सुमन का जन्म हुआ था।
- 1901 में 5 अगस्त के दिन ही भारत के प्रसिद्ध राजनेता और स्वतंत्रता सेनानी द्वारका प्रसाद मिश्रा का जन्म हुआ था।
- 2000 में 5 अगस्त को ही भारत के महान क्रिकेट खिलाड़ी लाला अमरनाथ का निधन हुआ था।
- 1950 में 5 अगस्त को ही भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और असम के प्रथम मुख्यमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित गोपीनाथ बोरदोलोई जी का निधन हुआ था।
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः
भूतकाल से सीखते हुए वर्तमान में जीएं और भविष्य की आशा करना ही शिक्षा है– अल्बर्ट आइंस्टीन।
संबंधित ब्लाॅग्स
आशा है कि आपको Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (5 August) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।