Today School Assembly News Headlines (4 October) : स्कूल असेंबली के लिए 4 अक्टूबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 October) (1) (1)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 October) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (4 October)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (4 October) इस प्रकार हैंः

  • विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर श्रीलंका की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। इस यात्रा के दौरान वे श्रीलंकाई नेतृत्व से मिलेंगे। 
  • केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में बाघ तस्करी से निपटने के लिए दो दिवसीय क्षेत्रीय जांच बैठक आयोजित की है। 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात ने 10 साल पूरे कर लिए हैं। 2014 में मोदी ने आकाशवाणी पर कार्यक्रम के माध्यम से अपने विचार साझा करना शुरू किया था।
  • दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण की निगरानी के लिए ‘ग्रीन वॉर रूम’ (24×7) लॉन्च किया है।
  • अमेरिका ने भारतीयों के लिए 2.5 लाख नए अमेरिकी वीजा स्लॉट जारी किए; इससे हजारों आवेदकों को साक्षात्कार देने में मदद मिली।
  • मुंबई के सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स ने एक अनूठा कोर्स शुरू किया है, बैचलर्स इन लग्जरी ब्रांड एंड रिटेल मैनेजमेंट (LBRM)।
  • कहा जाता है कि दूरसंचार मंत्रालय 2.17 करोड़ कनेक्शन काट देगा जो या तो ले लिए गए हैं जाली दस्तावेजों पर या साइबर अपराध में दुरुपयोग किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। 
  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स आईएनआई एसएस जनवरी 2025 की ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है। 
  • नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जल्द ही यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा के परिणाम घोषित करने के लिए तैयार है। 
  • जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) में कक्षा 9वीं और 11वीं में लेटरल एंट्री सेलेक्शन टेस्ट 2025 के लिए पंजीकरण आधिकारिक वेबसाइट cbseitms.nic.in पर शुरू हो गया है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर, 2024 है। 
  • राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ऑफिस अटेंडेंट के पद के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक NABARD वेबसाइट – nabard.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2024 तक ओपन है।
  • राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातक (NEET-UG) 2024 काउंसलिंग राउंड 3 पंजीकरण प्रक्रिया आज, 3 अक्टूबर से शुरू हो गई है।
  • नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) भर्ती अभियान 2024 के तहत सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा की गई है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर को समाप्त हो गई है।
  • रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2 अक्टूबर को RRB तकनीशियन भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया फिर से ओपन कर दी है।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • सुप्रीम कोर्ट ने सद्गुरु के ईशा फाउंडेशन के खिलाफ तमिलनाडु पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगाई।
  • पीसीबी बाबर आजम को वनडे कप्तान बनाना चाहता था, अचानक इस्तीफे से योजना बाधित; कर्स्टन ने रिजवान पर चिंता जताई: रिपोर्ट।
  • सेबी ने एक नया एसेट क्लास पेश किया; एमएफ लाइट फ्रेमवर्क को उदार बनाया।
  • भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अनुसार, अप्रैल-जून तिमाही में चालू खाता घाटा बढ़कर 9.7 बिलियन डॉलर हो गया।

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • संयुक्त राष्ट्र ने गांधी जयंती मनाई और वैश्विक संघर्षों के बीच अहिंसा का आह्वान किया।
  • श्रीलंका संसदीय चुनावों के बाद स्थानीय परिषद के चुनाव कराएगा, चुनाव आयोग ने पुष्टि की
  • चुनावों से पहले प्रतीक विवाद को लेकर श्रीलंका का विपक्षी गठबंधन टूट गया।
  • संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने लेबनान शांति स्थापना में सैन्य योगदान के लिए भारत की सराहना की।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटरनेशनल माॅनेटरी फंड (आईएमएफ) प्रतिनिधिमंडल ने श्रीलंका के आर्थिक सुधारों की प्रगति की समीक्षा की।
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच वैश्विक हवाई यात्रा बाधित।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • इंडियन सुपर लीग: ओडिशा एफसी कलिंगा स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स एफसी से भिड़ेगी।
  • मेजर लीग सॉकर में इंटर मियामी ने कोलंबस को 3-2 से हराया।
  • लंदन में ग्लोबल चेस लीग की शुरुआत: कार्लसन, आनंद, नाकामुरा जैसे शीर्ष खिलाड़ी प्रतिस्पर्धा करेंगे।
  • टेनिस: कार्लोस अल्काराज़ ने जैनिक सिनर को हराकर पहला चाइना ओपन खिताब जीता।
  • मोहन बागान सुपर जायंट ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए ट्रैक्टर एससी क्लैश से पहले ईरान की यात्रा करने से इनकार कर दिया।
  • चाइना ओपन: कार्लोस अल्काराज़ ने जैनिक सिनर पर बैटलिंग जीत के साथ बीजिंग क्राउन जीता।
  • 78वीं संतोष ट्रॉफी फुटबॉल चैंपियनशिप के अंतिम राउंड हैदराबाद में आयोजित किए जाएँगे।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

4 अक्टूबर के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 2012 में आज ही के दिन फॉर्मूला वन के बादशाह माइकल शूमाकर ने संन्यास लिया था।
  • 2011 में 4 अक्टूबर को ही अलग तेलंगाना राज्य के लिए आंध्र प्रदेश में 22वें दिन भी हड़ताल जारी रही थी।
  • 2011 में 4 अक्टूबर को ही खोज पर साझेदारी संबंधी 3 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए थे। 
  • 2011 में आज ही के दिन अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के मुखिया अबू बकर अल बगदादी को वैश्विक आतंकवादी 1 करोड़ डॉलर का इनाम रखा था।
  • 2008 में 4 अक्टूबर के दिन ही अमेरिका की विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस 1 दिन के लिए भारत यात्रा पर रहीं थीं।
  • 2006 में आज ही के दिन जूलियन असांजे ने विकीलीक्स की स्थापना की थी।
  • 2002 में 4 अक्टूबर के दिन ही पाकिस्तान में शाहीन प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया गया था।
  • 2000 में आज ही के दिन चांग चून शियुंग ताइवान के नए प्राइम मिनिस्टर बने थे।
  • 1996 में 4 अक्टूबर को ही पाकिस्तान के बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने वनडे में 37 गेंदों में शतक बनाकर विश्व कीर्तिमान बनाया था।
  • 1884 में आज ही के दिन 20वीं शताब्दी के हिंदी के प्रमुख साहित्यकार रामचन्द्र शुक्ल का जन्म हुआ था। 
  • 1857 में 4 अक्टूबर को ही प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और लेखक श्यामजी कृष्ण वर्मा का जन्म हुआ था। 
  • 1931 में आज ही के दिन हिंदी और बांग्ला पार्श्व गायिका संध्या मुखोपाध्याय का जन्म हुआ था।

यह भी पढ़ें- School Assembly News Headlines: 4 October 2024

Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 October) (2)

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

भूतकाल से सीखते हुए वर्तमान में जीएं और भविष्य की आशा करना ही शिक्षा है– अल्बर्ट आइंस्टीन।

संबंधित ब्लाॅग्स

स्कूल असेंबली के लिए 1 अक्टूबर की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 2 अक्टूबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

आशा है कि आपको Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (4 October) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*