स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 May) जानेंगे।
Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (3 May)
Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (3 May) इस प्रकार हैंः
- पूर्व और दक्षिण में गर्मी का प्रकोप जारी; तेलंगाना में जल्द ही 45 डिग्री तापमान पहुँचेगा
- चुनाव आयोग ने गर्मी के कारण तेलंगाना में मतदान का समय बढ़ाया
- रहस्यमयी लेजर ट्रांसमिशन 140 मिलियन मील दूर से धरती पर हमला करता है
- केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि सीबीआई भारत संघ के नियंत्रण में नहीं है।
- डीजीसीए ने अपर्याप्त पायलट प्रशिक्षण के कारण विस्तारा के उपाध्यक्ष को निलंबित कर दिया।
- वाइस चीफ ऑफ स्टाफ वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने नौसेना की कमान संभाली।
- दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की धमकी : गृह मंत्रालय के अनुसार कुछ नहीं मिला, ‘यह फर्जी लगता है’।
- एनसीआर के स्कूलों को भेजे गए ईमेल में कहा गया कि कई विस्फोटक उपकरण हैं।
- माइक्रोन 2025 में गुजरात के साणंद से भारत निर्मित सेमीकंडक्टर चिप्स का पहला बैच निर्यात करेगा
- एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली महिला आयोग के 223 कर्मचारियों को बर्खास्त किया; स्वाति मालीवाल ने कहा ‘तुगलकी आदेश’।
यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi
स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?
स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 जून पंजीकरण: सीएसआईआर यूजीसी नेट 2024 नोटिस के अनुसार, आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई है।
- NEET UG 2024 एडमिट कार्ड: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी या NTA ने NEET UG 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
- शिक्षा मंत्रालय की ओर से NCERT को पाठ्य पुस्तकों को हर साल समीक्षा कर उन्हें अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि NCERT 2017 से बीच बीच में लगातार पाठ्य पुस्तकों की समीक्षा करता रहा है।
- दिल्ली शिक्षा विभाग ने स्कूलों के लिए हीटवेव संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
- AICTE Career Portal : ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने जॉब सर्च प्लेटफॉर्म apna.co के साथ मिलकर एक करियर प्लेटफॉर्म aicte-career-portal.apna.co/ लॉन्च किया है।
स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)
राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- भारतीय नौसेना ने ओड़िशा के तट पर ‘सुपरसोनिक मिसाइल-असिस्टेड रिलीज ऑफ टॉरपीडो’ (SMART) सिस्टम का सफल परीक्षण किया है।
- भारतीय एडटेक स्टार्टअप ‘एमेरिटस’ ने टाइम की वैश्विक रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।
- वाणिज्य मंत्रालय के 100 दिवसीय एजेंडे में निर्यात बढ़ाने के लिए ई-कॉमर्स केंद्र बनाना शामिल हो सकता है: रिपोर्ट।
- अप्रैल में जीएसटी संग्रह INR 2.10 लाख करोड़ के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।
- आईएमएफ के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि में सार्वजनिक निवेश अभी भी एक प्रमुख कारक है।
- लगातार तीसरे दिन तेल की कीमतों में गिरावट, मध्य पूर्व में शांति की उम्मीदें बढ़ीं।
- सरकार ने कच्चे तेल पर अप्रत्याशित कर घटाकर INR 8,400 प्रति टन किया।
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- IQAir के अनुसार, ‘काठमांडू’ दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर पाया गया है।
- बिडेन ने कहा कि ज़ेनोफ़ोबिया भारत और चीन की आर्थिक वृद्धि को नुकसान पहुंचा रहा है।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा में युद्ध को लेकर प्रदर्शनकारियों और प्रति-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के कारण परिसरों में हिंसा और अराजकता फैल गई।
- अधिकारी ने कहा कि किसी के पास हथियार होने की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने विस्कॉन्सिन स्कूल के बाहर छात्र को मार डाला।
- ‘श्रीलंका’ ने ट्रकों और भारी वाहनों के आयात पर प्रतिबंध हटाया है।
- पारिवारिक विवाद समाधान के लिए लंदन को दुनिया की पहली सिख अदालत मिली।
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः
- टी20 विश्व कप 2024: ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में स्टीव स्मिथ और जेक फ्रेजर-मैकगर्क शामिल नहीं हैं।
- आईपीएल ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर INR 24 लाख का जुर्माना लगाया।
- कोलंबस ने मॉन्टेरी को 3-1 से हराकर कॉनकैफ़ चैंपियंस कप के फ़ाइनल में प्रवेश किया।
- यामामोटो ने छह स्कोररहित पारी खेली और पेज ने 2 रन का होमर मारा, जिससे डोजर्स ने डी-बैक को 8-0 से हराया।
- भारत’ ने एशियाई कैरम चैंपियनशिप में पुरुष और महिला युगल का खिताब जीता है।
आज का इतिहास (Today History in Hindi)
3 मई के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः
- 2016 में आज ही के दिन कनाडा के अल्बर्टा में भीषण आग लगने से तकरीबन 80 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और इस दौरान अरबों डालर का नुकसान हुआ था।
- 2013 में आज ही के दिन चीन में डायनासोर का लगभग 16 करोड़ साल पुराना जीवाश्म मिला था।
- 2008 में आज ही के दिन टाटा स्टील लिमिटेड को ब्रिटेन में कोयला खनन का पहला लाइसेंस मिला था।
- 2006 में आज ही के दिन पाकिस्तान और ईरान ने द्विपक्षीय गैस पाइप लाइन करार पर साइन किए थे।
- 1998 में आज ही के दिन यूरो को यूरोपीय मुद्रा के रूप में स्वीकार किया गया था।
- 1993 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस की घोषणा की थी।
- 1989 में आज ही के दिन देश के पहले 50 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का हरियाणा में शुभारंभ हुआ था।
- 1981 में आज ही के दिन भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री नरगिस का निधन हुआ था।
- 1969 में आज ही के दिन भारत के तीसरे राष्ट्रपति जाकिर हुसैन का निधन हुआ था।
- 1965 में आज ही के दिन कंबोडिया ने अमेरिका के साथ राजनयिक संबंध समाप्त किए थे।
- 1961 में आज ही के दिन कमांडर ऐलन शेपर्ड अंतरिक्ष में जाने वाले पहले अमेरिकी यात्री बने थे।
- 1913 में आज ही के दिन पहली भारतीय फीचर फिल्म राजा हरिश्चन्द्र का प्रदर्शन हुआ था।
- 1845 में आज ही के दिन चीन के कैंटन में थियेटर में आग लगने से 1,600 लोगों की मौत हो गई थी।
- 1764 में 3 मई के दिन बंगाल के नवाब मीर कासिम को अंग्रेजों ने हराया था।
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः
तुम कभी नहीं जीत सकते जब तक तुम शुरू नहीं करते- हेलेन रोलैंड।
संबंधित ब्लाॅग्स
स्कूल असेंबली के लिए 1 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां | स्कूल असेंबली के लिए 2 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां |
आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 May) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।