Today School Assembly News Headlines (16 August) : स्कूल असेंबली के लिए 16 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines (16 August)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (16 August) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (16 August)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (16 August) इस प्रकार हैंः

  •  नई दिल्ली में पंचायतों में महिला नेतृत्व पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
  • अमृत उद्यान ग्रीष्मकालीन वार्षिकोत्सव 2024 का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उद्घाटन किया।
  • हज-2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 9 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन।
  • सर्विस प्रोवाइडर्स को स्पैम कॉल रोकने और कॉल करने वालों को ब्लैकलिस्ट करने के लिए भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने निर्देश जारी किए।
  • डीआरडीओ ने सुखोई-30 एमके-आई से लंबी दूरी के ग्लाइड बम गौरव का पहला सफल परीक्षण किया।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • 28 अगस्त से चार सितंबर तक होने वाली यूजीसी नेट परीक्षाओं के लिए शहर सूचना पर्ची जारी।
  • अगले पांच वर्षों में देश में मेडिकल सीटें 75,000 तक बढ़ाई जाएंगी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • छत्तीसगढ़ नीट यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी
  • यूपी कांस्टेबल भर्ती की सिटी स्लिप आज होगी जारी
  • एमपी राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • राष्ट्रपती भवन में मौजूद अमृत उद्यान को आज से जनता के लिए खोला जाएगा।
  • पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि आज
  • पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, रायलसीमा और दक्षिण भीतरी कर्नाटक में हो सकती है तेज वर्षा: मौसम विभाग
  • केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली का उद्घाटन किया।

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • स्वीडन में दर्ज किया गया एम-पॉक्‍स का पहला मामला
  • 18 अगस्त 2024 को विदेश मंत्री डॉक्‍टर सुब्रमण्यम जयशंकर कुवैत यात्रा पर जाएंगे
  • भारत तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्‍मेलन की मेजबानी करेगा 
  • स्‍वतंत्रता दिवस पर काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में राजदूत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया
  • संयुक्‍त अरब अमीरात में भारतीय समुदाय ने विभिन्‍न स्‍थानों पर पूरे जोश और देशभक्ति की भावना के साथ 78 वां स्‍वतंत्रता दिवस मनाया

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने सिनसिनाटी ओपन टूर्नामेंट में रूस के करेन खाचानोव को हराया
  • भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश के सम्मान में, हॉकी इंडिया ने जर्सी नंबर 16 किसी और को आवंटित न करने का लिया निर्णय
  • भारतीय डेविस कप टीम के कोच जीशान अली ने पद से इस्तीफा दे दिया है।
  • भारत पैरालंपिक्स 2024 में 84 एथलीटों दल भेज रहा है, जिसमें से 32 महिला एथलीट हैं।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

16 अगस्त के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 2012 में आज ही के दिन विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को इक्वाडोर ने राजनीतिक शरण दी थी।
  • 2010 में 16 अगस्त को ही नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए एआर रहमान के रचे थीम गीत को स्वीकृति दी गई थी।
  • 2008 में आज ही के दिन कांगो में तैनात 125 भारतीय पुलिस अधिकारियों को संयुक्त राष्ट्र शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • 2006 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र परिषद ने हैती में अपने अभियान को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया था।
  • 2004 में 16 अगस्त को ही ओलंपिक नौकायन में ऑस्ट्रेलियाई और अमेरिकी टीम ने वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाया था।
  • 2000 में आज ही के दिन वेरेंटर्स सागर में रूस की परमाणु पनडुब्बी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।
  • 1990 में 16 अगस्त के दिन ही चीन ने अपना पहला न्यूक्लियर टेस्ट किया था।
  • 1960 में आज ही के दिन साइप्रस को ब्रिटेन से छुटकारा मिला था और वहां इस दिन को फ्रीडम के रूप में मनाया जाता है।
  • 1943 में 16 अगस्त को ही बुल्गारिया के जार बोरिस तृतीय अडोल्फ़ हिटलर से मिले थे।
  • 1924 में आज ही के दिन नीदरलैंड-तुर्की के बीच शांति समझौते पर साइन हुए थे।
  • 1918 में आज ही के दिन दूसरी लोकसभा के सदस्य टी. गणपति का जन्म हुआ था।
  • 1787 में 16 अगस्त के दिन ही तुर्की ने रूस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी।
  • 1777 में आज ही के दिन ही अमेरिका ने ब्रिटेन को बेन्निनगटोन के युद्ध में हराया था।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

जब तक जीना, तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है। -स्वामी विवेकानंद

संबंधित ब्लाॅग्स

स्कूल असेंबली के लिए 01 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 2 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 3 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 4 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 5 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 6 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 7 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 8 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 9 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 10 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 11 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 12 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 13 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 14 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां

आशा है कि आपको Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (16 August) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*