Today School Assembly News Headlines (14 May) : स्कूल असेंबली के लिए 14 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 May)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 May) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (14 May)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (14 May) इस प्रकार हैंः

  • CBSE 10th Result 2024 Roll Number 2024: सीबीएसई बोर्ड दसवीं का रिज़ल्ट जारी।
  • Result of 12th Class 2024 Link : जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, 87.98 स्टूडेंट्स हुए पास।
  • CBSE 12th Result : 12वीं की ई-मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Digilocker CBSE Result : सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट के लिए डिजीलॉकर लिंक कर दिया गया है।
  • CBSE Board Result Class 10th : सीबीएसई में 10वीं का रिजल्ट 93.60 प्रतिशत रहा है।
  • 96 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव 2024 का चौथा चरण चुनाव 13 मई को संपन्न हो गया है।
  • कर्नाटक सरकार प्रज्वल रेवन्ना को भारत वापस लाने के लिए विशेष जांच दल नहीं भेजेगी।
  • भक्तों की भारी भीड़ के साथ केदारनाथ यात्रा शुरू हुई। 
  • पूर्वी और मध्य भारत में बारिश, तूफान, तेज हवाएं चलेंगी: आईएमडी। 

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • आईआईटी दिल्ली ने स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को स्काॅलरशिप ऑफर की है।
  • त्रिपुरा सरकारी स्कूलों में शिक्षकों, छात्रों के लिए ई-अटेंडेंस शुरू करेगा।
  • यूटी ऑस्टिन, राइस यूनिवर्सिटी को आइवी लीग स्कूल घोषित किया गया।
  • जेईईसीयूपी 2024: यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के लिए परीक्षा तिथियां घोषित।
  • यूजीसी-नेट 2024 के लिए पंजीकरण तिथि बढ़ा दी गई।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • चौथे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर गूगल-डूडल ने मतदाताओं को जागरूक किया।
  • अनुष्का का अविस्मरणीय ‘थैंक गॉड’ जश्न, क्योंकि आरसीबी ने प्लेऑफ की उम्मीदें बरकरार रखीं
  • श्रीकांत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 3: राजकुमार राव की फिल्म ने लगभग INR 12 करोड़ कमाए।

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • पाकिस्तान में करेंसी नोटों पर जुल्फिकार अली भुट्टो की तस्वीर को बढ़ावा दिया जा रहा है।
  • चीन पर राजनीतिक असहमति के लिए अपने विदेशी नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप।
  • जेरी सीनफील्ड के इजरायल समर्थक भाषण के दौरान ड्यूक विश्वविद्यालय के छात्र बाहर चले गए।
  • हमारे पायलट भारत द्वारा दिए गए विमान उड़ाने में असमर्थ: मालदीव के मंत्री।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • लेवरकुसेन की नाबाद पारी 50 तक, बायर्न बिना केन के दूसरे स्थान पर।
  • रमिज़ राजा ने आयरलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के लिए पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की आलोचना की।
  • आर्सेनल ने मैनचेस्टर यूनाइटेड पर 1-0 से जीत के साथ अस्थायी शीर्ष स्थान पुनः प्राप्त किया।
  • रॉयल्स की एंजल्स पर 4-2 से जीत में सेठ लुगो ने 8 पारियों में करियर के सर्वोच्च 12 स्ट्राइक आउट के साथ दबदबा बनाया।
  • ओलंपिक के लिए कुश्ती ट्रायल 10 जून को: डब्ल्यूएफआई।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

14 मई के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 2010 में 14 मई के दिन ही भारत-रूस के बीच रक्षा, परमाणु ऊर्जा, हाइड्रोकार्बन, व्यापार एवं निवेश आदि में 22 समझौतेे हुए थे।
  • 2008 में आज ही के दिन टाइम्स एनआईई ने इंटरनेशनल न्यूजपेपर मार्केटिंग एसोसियेशन (इनमा) अवार्ड-2008 जीता था।
  • 2007 में 14 मई के दिन ही जापान ने अपने शांतिवादी संविधान में संशोधन संबंधी विधेयक को मंजूरी दी थी।
  • 2001 में आज ही के दिन भारत और मलेशिया में सात समझौते हुए थे।
  • 1999 में 14 मई के दिन ही सदी का आखिरी विश्व कप क्रिकेट की लॉडर्स (इंग्लैंड) में शुरुआत हुई थी।
  • 1981 में आज ही के दिन नासा ने स्पेश व्हिकल S-192 लांच किया था।
  • 1973 में 14 मई के दिन ही अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने सेना में महिलाओं के समान अधिकार को मंजूरी दी थी।
  • 1963 में आज ही के दिन कुवैत संयुक्त राष्ट्र का 111 वां सदस्य बना था।
  • 1948 में 14 मई के दिन ही इजराइल ने ब्रिटेन से स्वतंत्रता की घोषणा की थी।
  • 1879 में 14 मई के दिन ही थॉमस एडिसन यूरोप की एडिसन टेलीफोन कंपनी से जुड़े थे।
  • 1811 में आज ही के दिन ही पराग्वे स्पेन की पराधीनता से मुक्त हुआ था।
  • 1981 में 14 मई के दिन ही भारतीय आविष्कारक और कंप्यूटर वैज्ञानिक प्रणव मिस्त्री का जन्म हुआ था।
  • 1923 में आज ही के दिन भारतीय फ़िल्मों के प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक मृणाल सेन का जन्म हुआ था।
  • 1922 में 14 मई के दिन ही क्रोएशिया के राष्ट्रपति फ़्रांजो टडमैन का जन्म हुआ था।
  • 1883 में आज ही के दिन प्रसिद्ध न्यायविद और शिक्षाशास्त्री अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर का जन्म हुआ था।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

शिक्षा भविष्य के लिए पासपोर्ट है जो आज इसके लिए तैयारी करते हैं- माल्कॉम एक्स।

संबंधित ब्लाॅग्स

स्कूल असेंबली के लिए 1 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 2 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 3 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 4 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 5 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 6 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 7 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 8 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 9 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 10 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 11 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 12 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 May) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*