Today School Assembly News Headlines (13 August) : स्कूल असेंबली के लिए 13 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 August)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 August) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (13 August)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (13 August) इस प्रकार हैंः

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक, INR 11 करोड़ से ज़्यादा लोग नशा मुक्त भारत अभियान का हिस्सा बने।
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को नई किस्में अपनाने के लिए सुझाव दिए- गेहूं, चावल समेत 61 फसलों की 109 उन्नत किस्में की जारी।
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की तिरंगा यात्रा प्रेरणादायी है।
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
  • केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हथकरघा और हस्तशिल्प की घरेलू बिक्री और निर्यात बढ़ाने के लिए कई पहल की जा रही हैं।
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व हाथी दिवस पर हाथियों की सुरक्षा के लिए सामुदायिक प्रयासों की सराहना की।
  • सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने सिक्किम के इंद्राणी पुल का पुनर्निर्माण किया, जो राज्य के उत्तरी क्षेत्र को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • DU UG Admission 2024 : दिल्ली यूनिवर्सिटी ने सिम्युलेटेड रैंक जारी कर दी है।
  • आईआईएम कोझीकोड युवा उद्यमिता के लिए ‘कॉप पिच 2024’ की मेजबानी करेगा। 
  • Foreign Medical Graduate Examination 2024 : पासिंग सर्टिफिकेट वितरण 20 अगस्त से शुरू होगा।
  • हरियाणा प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2024 अधिसूचना 1,456 पोस्ट के लिए जारी कर दी गई है।
  • आईआईटी कानपुर ने बैंक परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों की सहायता के लिए कार्यक्रम शुरू किया।
  • स्कॉटलैंड बिजनेस स्कूल ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए स्काॅलरशिप ऑफर की है। 
  • यूपी नीट यूजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की भविष्यवाणी की।
  • दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर को गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया।
  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • सुरक्षा आश्वासन के बाद बांग्लादेश पुलिस ने हड़ताल खत्म की; पूरे देश में अभियान फिर से शुरू हुआ।
  • पॉल कागमे लगातार चौथी बार रवांडा के राष्ट्रपति बने।
  • फिलीपींस के राष्ट्रपति ने विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन की कार्रवाई की निंदा की।
  • बांग्लादेश : पुलिस को ड्यूटी पर लौटने का अल्टीमेटम मिला।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • हरियाणा सितंबर में पहली बार वैश्विक महिला कबड्डी लीग की शुरुआत करेगा।
  • पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो गया और भारत 71वें स्थान पर रहा।
  • ताइक्वांडो: संजय सुब्बा, अनीता सुब्बा और जितेंद्र लिम्बू थाईलैंड में 7वीं हीरोज इंटरनेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

13 अगस्त के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 2012 में आज ही के दिन लंदन में 30वें ओलंपिक खेलों का समापन हुआ था।
  • 2008 में 13 अगस्त के दिन ही प्रसिद्ध अर्धशास्त्री व रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर चक्रवर्ती संगराजन को राज्यसभा के लिए नामित किया गया था।
  • 2008 में आज ही के दिन भारत ने मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्वर (MBRL) वीपन सिस्टम पिनाक का सफल परीक्षण किया था।
  • 2002 में 13 अगस्त के दिन ही इंटरपोल ने नेपाल के 8 माओवादी आतंकवादियों की तलाश के लिए ‘रेड कार्नर’ नोटिस जारी किया था।
  • 1994 में आज ही के दिन अमेरिका और उत्तरी कोरिया के बीच जेनेवा में परमाणु निरस्त्रीकरण के संबंध में ऐतिहासिक सहमति हुई थी।
  • 1848 में आज ही के दिन अंग्रेज़ी और बंगला भाषा के प्रसिद्ध लेखक व महान् शिक्षाशास्त्री रमेश चन्द्र दत्त का जन्म हुआ था।
  • 1863 में 13 अगस्त के दिन ही प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ गंगाप्रसाद वर्मा का जन्म हुआ था।
  • 1887 में आज ही के दिन भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी नरेन्द्र मोहन सेन का जन्म हुआ था।
  • 1899 में 13 अगस्त के दिन ही प्रख्यात फिल्म निर्माता अल्फ़्रेड हिचकॉक का जन्म हुआ था।
  • 1795 में आज ही के दिन भारत की वीरांगना अहिल्याबाई होलकर का निधन हुआ था।
  • 1910 में 13 अगस्त के दिन ही आधुनिक नर्सिंग आंदोलन की जन्मदाता फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल का निधन हुआ था।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

आप हमेशा एक छात्र हैं, कभी मास्टर नहीं हैं आपको आगे चलते रहना होगा– कोनार्ड हाल।

संबंधित ब्लाॅग्स

स्कूल असेंबली के लिए 01 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 2 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 3 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 4 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 5 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 6 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 7 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 8 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 9 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 10 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 11 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 12 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां

आशा है कि आपको Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (13 August) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*