Latest News in Hindi 1 February 2025: स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। समाचार सुर्खियां महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 February) जानेंगे।
This Blog Includes:
- आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (1 February)
- 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly
- 5 News Headlines for School Assembly in Hindi
- स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?
- स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)
- स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)
- स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
- आज का इतिहास (Today History in Hindi)
- आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (1 February)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (1 February) इस प्रकार हैंः
- संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है। सत्र की शुरुआत संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन से हुई।
- सरकार ने घोषणा की है कि भारत किफायती कीमत पर अपना सुरक्षित और सुरक्षित स्वदेशी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
- पीएम मोदी ने वैश्विक निवेशकों से भारत के फलते-फूलते अंतरिक्ष क्षेत्र में दांव लगाने का आग्रह किया।
- भारत ने विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस 2025 को मनाने के लिए इंडिया गेट को रोशन किया।
- एनएचआरसी ने दिल्ली की सर्दियों में बेघरों की 474 मौतों का स्वतः संज्ञान लिया।
- गणतंत्र दिवस परेड 2025: सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग टुकड़ियों और झांकियों को सम्मानित किया गया।
- भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए एक्सिओम-4 मिशन का संचालन करेंगे।
- ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को अमेरिकी डॉलर बदलने से रोकने के लिए टैरिफ की धमकी दोहराई।
- रणजी ट्रॉफी वापसी के बीच विराट कोहली ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें- Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 February): स्कूल असेंबली के लिए 2 फरवरी की मुख्य समाचार सुर्खियां
10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं-
- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने 10,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका पर दबदबा बनाया है।
- भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश डी ने टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में राउंड 10 के बाद अपनी बढ़त बनाए रखी।
- जर्मनी में चल रही प्रवास चर्चाएँ जर्मनी के दक्षिणपंथी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) पार्टी के खिलाफ़ उसके राजनीतिक रुख का परीक्षण कर रही हैं।
- बेंगलुरु की एक अदालत 14 और 15 फरवरी को तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की ज़ब्त संपत्ति तमिलनाडु सरकार को सौंप देगी।
- एक उच्च-स्तरीय बैठक में राज्यों से 31 मार्च तक श्रम संहिता विनियमों को अंतिम रूप देने का आग्रह किया गया है।
- शार्दुल ठाकुर ने रणजी ट्रॉफी के अहम मैच में मुंबई के लिए हैट्रिक बनाई।
- इग्नू ने जियोइन्फॉर्मेटिक्स में एक नया पीजी डिप्लोमा कोर्स शुरू किया है।
- सीबीएसई 1 फरवरी से कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए मनो-सामाजिक परामर्श शुरू करेगा।
- एमपी बोर्ड ने 2025 की परीक्षाओं के लिए कक्षा 10 और 12 के एडमिट कार्ड जारी किए।
- जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने सुरक्षा बलों को आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए मिलकर काम करने का आदेश दिया।
5 News Headlines for School Assembly in Hindi
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं-
- भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) ने याचिकाकर्ता से महाकुंभ भगदड़ याचिका को सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री में जल्द से जल्द सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया है।
- वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 की रिपोर्ट लोकसभा अध्यक्ष को सौंपी जाएगी।
- स्वच्छ ऊर्जा और रक्षा क्षेत्रों को समर्थन देने के लिए राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन।
- बिजली गिरने और सूखे को रोकने के लिए परियोजनाओं के लिए ₹3,027 करोड़ स्वीकृत।
- सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से घरेलू कामगारों को कानूनी सुरक्षा देने का आग्रह किया।
स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए करियर और शिक्षा की समाचार सुर्खियां (Today Education News in Hindi) इस प्रकार हैंः
- CSIR UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CSIR UGC NET की तारीख और पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया है। परीक्षा 28 फरवरी से 2 मार्च तक हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी उसी भाषा में परीक्षा देंगे, जिसे आवेदन के समय चुना गया है।
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड 10 फरवरी, 2025 तक जारी करेगा। एक बार लिंक सक्रिय हो जाने पर अभ्यर्थी SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
- यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर शारीरिक दक्षता परीक्षा या PET के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा 10 फरवरी को होगी। चरण 1 के एडमिट कार्ड 3 फरवरी, 2025 को जारी किए जाएंगे, जबकि चरण 2 के हॉल टिकट 10 फरवरी, 2025 को जारी किए जाएंगे।
- कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ओडिशा ने ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (OJEE) 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 30 जनवरी से शुरू कर दी है।
- BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के खिलाफ अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन गुरुवार, 30 जनवरी, 2025 को अपने 45वें दिन पहुंच गया। अभ्यर्थियों ने आयोग पर 2022 में 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) के दौरान पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए अपना प्रदर्शन जारी रखा और दोबारा परीक्षा कराने की मांग की।
- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2025 को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 आयोजित करेगा। तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा दो स्लॉट में होगी। पहला स्लॉट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक शुरू होगा।
- यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा 2025: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड ने यूपी मदरसा बोर्ड अरबी और फारसी परीक्षा 2025 के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, मुंशी (माध्यमिक फारसी), मौलवी (माध्यमिक अरबी), और आलिम (वरिष्ठ माध्यमिक अरबी/फारसी) के लिए यूपी मदरसा बोर्ड 2025 परीक्षा 17 फरवरी से 22 फरवरी 2025 के बीच होगी।
स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (News Headlines in Hindi) इस प्रकार हैंः
- भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में रात और सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति का अनुमान लगाया है।
- प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट रवींद्र कुमार मंदर ने सड़क मार्ग के डायवर्जन के कारण वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया गया है कि प्रयागराज में वाहनों का प्रवेश 4 फरवरी तक प्रतिबंधित रहेगा।
- महाकुंभ 2025: यूपी सरकार ने घाटों पर महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की।
- मध्य प्रदेश: पन्ना में निर्माणाधीन सीमेंट प्लांट में सीलिंग स्लैब गिरने से चार लोगों की मौत, 16 घायल।
- जम्मू में राष्ट्रीय डोगरी कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
- ओडिशा सरकार ने ओडिशा से प्रयागराज के लिए विशेष बस सेवा 4 फरवरी तक निलंबित कर दी है।
स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (Fresh News in Hindi) इस प्रकार हैंः
- इजरायल ने युद्ध विराम समझौते के अगले चरण में 110 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया।
- विदेशी देशों की शिकायतों के बाद पाकिस्तान ने भीख मांगने को अपराध घोषित करने का फैसला किया।
- वाशिंगटन डीसी विमान दुर्घटना: पोटोमैक नदी से कम से कम 28 शव बरामद हुए।
- गाजा में कैद से आठ और बंधकों को रिहा किया गया।
- बांग्लादेश में महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
इंग्लिश में आज की समाचार सुर्खियां- School Assembly News Headlines: 1 February 2025
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (Today’s Sports News in Hindi) इस प्रकार हैंः
- आईएसएल 2024-25: केरल ब्लास्टर्स ने चेन्नईयिन एफसी पर 3-1 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों में रोमांचक प्रतियोगिताओं और एथलीटों के शानदार प्रदर्शन से खेल प्रेमियों का मन मोहना जारी है।
- बैडमिंटन में विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता किदांबी श्रीकांत थाईलैंड के बैंकॉक में चल रहे थाईलैंड मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।
- आईएसएल 2024-25: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने हैदराबाद एफसी पर 4-1 से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें- Today School Assembly News Headlines in Hindi (31 January): स्कूल असेंबली के लिए 31 जनवरी की मुख्य समाचार सुर्खियां
आज का इतिहास (Today History in Hindi)
1 फरवरी के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः
- 2017 में आज ही के दिन भारत में पहली बार 1 फरवरी को सुबह 11 बजे देश का आम बजट पेश किया गया था। आपको बता दें कि 93 साल बाद भारतीय बजट के इतिहास में रेल बजट को आम बजट में फिर से शामिल कर लिया गया था।
- 2009 में आज ही के दिन चार देशों के ‘पंजाब गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट’ में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 2-0 से शिकस्त दी थी।
- 1992 में 1 फरवरी के दिन ही केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली को नया नाम ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली’ दिया गया था।
- 1985 में आज ही के दिन मोहम्मद अजहरूद्दीन ने कानपुर में शतक बनाकर लगातार तीन टेस्टों में शतक का विश्व रिकाॅर्ड बनाया था।
- 1977 में 1 फरवरी के दिन ही भारत के पहले राष्ट्रीय रेल संग्रहालय दिल्ली की स्थापना हुई थी।
- 1977 में आज ही के दिन ‘भारतीय तट रक्षक बल’ का गठन हुआ था।
- 1976 में 1 फरवरी के दिन ही ‘राष्ट्रीय संवाद समिति समाचार’ का गठन हुआ था।
- 1884 में 1 फरवरी के दिन ही डाक बीमा योजना लागू हुई थी।
- 1881 में आज ही के दिन दिल्ली के सबसे पुराने कॉलेज सेंट स्टीफन काॅलेज की स्थापना हुई थी।
- 1827 में आज ही के दिन कलकत्ता बंगाल क्लब की स्थापना हुई थी।
- 1967 में 1 फरवरी के दिन ही भारतीय राजनीतिज्ञ शिशुपाल नाथु पाटले का जन्म हुआ था।
- 1971 में आज ही के दिन भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा का जन्म हुआ था।
- 1915 में 1 फरवरी के दिन ही हैजा के जीवाणु पर शोध कार्य करने वाले भारतीय वैज्ञानिक शंभुनाथ डे का जन्म हुआ था।
- 1861 में आज ही के दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानी ब्रह्मबांधव उपाध्याय का जन्म हुआ था।
- 2003 में आज ही के दिन पहली भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला का निधन हुआ था।
- 1969 में 1 फरवरी के दिन ही प्रसिद्ध गांधीवादी विचारक और शिक्षाविद मगन भाई देसाई का निधन हुआ था।
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः
“अतीत में डूबे रहने से आपका वर्तमान नहीं सुधरेगा, वर्तमान में काम किए बिना भविष्य के सुनहरे होने की कल्पना करना अनुचित है।”
आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 February) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स (News for School Assembly in Hindi) के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।