TNTET Exam Date 2024: रजिस्ट्रेशन डेट (जून), एग्जाम (जुलाई), एडमिट कार्ड (जुलाई)

1 minute read
TNTET Exam Date 2024

TNTET Exam Date 2024 मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जल्द जारी की जाएगी। यह एग्जाम जुलाई में आयोजित किए जाने की सम्भावना है। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। TNTET एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी जारी की जाएगी। वहीं इस एग्जाम का रिजल्ट अगस्त में जारी किए जाने की सम्भावना है। TNTET की फुलफॉर्म तमिल नाडु टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट होती है।

TNTET Exam Date 2024

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस एग्जाम का ब्यौरा नीचे दिया गया है-

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
TNTET एग्जाम नोटिफिकेशनसूचित किया जाएगा
TNTET एग्जाम रजिस्ट्रेशन प्रक्रियासूचित किया जाएगा
TNTET एग्जाम एडमिट कार्डसूचित किया जाएगा
TNTET Exam Date 2024सूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: TSPSC Group 2 Exam Date: 7 से 8 अगस्त में होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

TNTET एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

TNTET एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • ऑफिशियल वेबसाइट https://www.trb.tn.gov.in/tntet.php?language=LG-1&status=Active विजिट करें।
  • TNTET ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म लिंक को खोजें और उसपर क्लिक करें।
  • अब एग्जाम के लिए खुद को रजिस्टर करें।
  • इसके बाद TNTET एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • अब अपने पासपोर्ट साइज स्कैन्ड फोटो (20-60 KB) और सिग्नेचर (10-30 KB) को JPG/JPEG /PNG फॉर्मेट में अपलोड करें।
  • इसके बाद पेमेंट फीस का भुगतान करें।
  • अब एप्लिकेशन सबमिट करें और कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करके उसका आगे के लिए प्रिंटआउट भी निकाल लें।

TNTET एग्जाम के लिए एप्लिकेशन फीस?

TNTET एग्जाम के लिए एप्लिकेशन फीस की जानकारी नीचे दी गई है-

  • जनरल: INR 500
  • SC, SCA, ST व PwD: INR 250

TNTET एग्जाम का सिलेबस

TNTET एग्जाम का सिलेबस नीचे दिया गया है-

पेपर 1

  • Child Development and Pedagogy
  • Language-I
  • Language-II
  • Mathematics
  • Environmental Studies

पेपर 2

  • Child Development and Pedagogy
  • Language-I
  • Language-II
  • Mathematics and Science or Social Studies/Social Sciences

यह भी पढ़ें: DSSSB Jail Warder Exam Date 2024: 7 जून को जारी होगा एडमिट कार्ड, 10 से 22 जून तक हैं एग्जाम

TNTET के लिए एग्जाम पैटर्न

TNTET के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

पेपर 1

TNTET पेपर 1 सब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चनटोटल क्वेश्चन
Child Development and Pedagogy
(relevant to the age group of 6 – 11 years)
3030
Language I (Tamil/Telugu/Malayalam/Kannada/Urdu)3030
Language II – English3030
Mathematics3030
Environmental Studies3030
टोटल150150

पेपर 2

TNTET पेपर 2 सब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चनटोटल क्वेश्चन
Child Development and Pedagogy(relevant to the age group of 11-14 years)3030
Language-I (Tamil/Telugu/Malayalam/Kannada/Urdu)3030
Language-II – English3030
Mathematics or ScienceOrSocial ScienceOrAny one of the two mentioned above  6060
टोटल150150

उम्मीद है कि TNTET Exam Date 2024 बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*