The University of Sheffield History : ‘रसेल ग्रुप’ के मेंबर शेफील्ड विश्वविद्यालय का इतिहास

1 minute read
शेफील्ड विश्वविद्यालय का इतिहास

शेफ़ील्ड एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है। यह यूके के सबसे किफायती शहरों में से एक शेफ़ील्ड में स्थित है। यह यूके के लीडिंग रिसर्च यूनिवर्सिटीज के प्रसिद्ध रसेल ग्रुप का मेंबर है। शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय यूके के टाॅप-100 विश्वविद्यालयों में शुमार है और QS World University Rankings 2025 में विश्वविद्यालय को विश्व में 105वां स्थान दिया गया है। बता दें कि यह विश्वविद्यालय 1897 में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ शेफील्ड के रूप में अस्तित्व में आया था और 1905 में यह विश्वविद्यालय बन गया। शेफील्ड का काॅलेज से विश्वविद्यालय तक पहुंचने का सफर रोचक रहा है, आइए इस ब्लाॅग में शेफील्ड विश्वविद्यालय का इतिहास (The University of Sheffield History in Hindi) विस्तार से समझेंगे।

वर्षशेफील्ड विश्वविद्यालय का इतिहास
1828शेफ़ील्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन की स्थापना
1879 फर्थ कॉलेज की स्थापना
1884शेफील्ड तकनीकी स्कूल ओपन हुआ
1897 तीन कॉलेजों के विलय के बाद शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय कॉलेज अस्तित्व में आया
1905 यूनिवर्सिटी कॉलेज को रॉयल चार्टर मिला और शेफील्ड विश्वविद्यालय बना
1905 114 फुल-टाइम एनरोल्ड स्टूडेंट्स के साथ शुरुआत
1920विश्वविद्यालय का विस्तार- वेस्टर्न बैंक और सेंट जॉर्ज साइट।
This Blog Includes:
  1. 154 से ज़्यादा देशों के 8,000 से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय छात्र करते हैं पढ़ाई
  2. तीन हायर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स से डेवलप हुआ था कॉलेज ऑफ शेफील्ड
  3. राॅयल चार्टर मिलने के बाद 1905 में बनी यूनिवर्सिटी ऑफ शेफील्ड
  4. 114 फुल-टाइम एनरोल्ड स्टूडेंट्स से हुई थी शुरुआत
  5. 1920 के दशक के बाद से शुरू हुआ विश्वविद्यालय का विस्तार
  6. 1946 तक 3,000 पहुंच गई थी स्टूडेंट्स की संख्या
  7. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 1959 में ओपन हुई थी मेन लाइब्रेरी
  8. 1990 के दशक में ओपन हुए मैनेजमेंट स्कूल, एजुकेशन डिपार्टमेंट और सेंट जॉर्ज लाइब्रेरी
  9. 1995 में मिलीं एकेडमिक और रिसर्च के लिए सुविधाएं
  10. वर्तमान में विश्वविद्यालय में हैं चार लाइब्रेरी 
  11. दुनिया के टाॅप-100 विश्वविद्यालयों में से एक है शेफ़ील्ड
  12. रिसर्च में क्वालिटी और इनोवेशन के लिए मिल चुके हैं 5 क्वीन्स एनिवर्सरी अवाॅर्ड
  13. शेफील्ड विश्वविद्यालय : नोटेबल एलुमनाई
  14. शेफील्ड विश्वविद्यालय से जुड़े रोचक तथ्य
  15. FAQs

154 से ज़्यादा देशों के 8,000 से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय छात्र करते हैं पढ़ाई

शेफील्ड यूके में पब्लिक रिसर्च बेस्ड यूनिवर्सिटी के रूप में जाना जाता है। यहां लगभग 225 पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज और 260 से अधिक ग्रेजुएट प्रोग्राम्स के विकल्प उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय बैचलर्स और मास्टर्स डिग्री कार्यक्रम प्रदान करता है। एकेडमिक स्ट्रक्चर को कोर्सेज की एक बड़ी सूची के लिए जाना जाता है। शेफ़ील्ड में लगभग 30,000 स्टूडेंट्स हैं जिनमें 154 से ज़्यादा देशों के 8,000 से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय छात्र हैं जो कुल छात्रों का लगभग 28 प्रतिशत है। 

तीन हायर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स से डेवलप हुआ था कॉलेज ऑफ शेफील्ड

शेफ़ील्ड उस समय इंग्लैंड का एकमात्र बड़ा शहर था, जहां कोई विश्वविद्यालय नहीं था। विलियम मिचिन्सन हिक्स की शहर में एक विश्वविद्यालय स्थापित करने की इच्छा थी। आपको बता दें कि वह 1892 से 1897 तक फर्थ कॉलेज के प्रिंसिपल थे। हिक्स शेफ़ील्ड में तीन हायर एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स के यूनाइट करके फर्थ कॉलेज को एक विश्वविद्यालय कॉलेज में बदलने के लिए तैयार थे। 

राॅयल चार्टर मिलने के बाद 1905 में बनी यूनिवर्सिटी ऑफ शेफील्ड

शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय तीन स्थानीय संस्थानों से विकसित हुआ जिसमें शेफ़ील्ड मेडिकल स्कूल (1828 में स्थापित), फ़र्थ कॉलेज (1879) और शेफ़ील्ड टेक्निकल स्कूल (1884) शामिल हैं। तीनों संस्थान 1897 में मिलकर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ शेफील्ड बने। 1905 में राॅयल चार्टर मिलने के बाद यह यूनिवर्सिटी ऑफ शेफील्ड बन गया।

114 फुल-टाइम एनरोल्ड स्टूडेंट्स से हुई थी शुरुआत

1905 में जब विश्वविद्यालय पहली बार ओपन हुआ तो यहां 363 स्टूडेंट्स थे और इनमें से 114 फुल-टाइम एनरोल्ड थे। इस दौरान यहां 71 कर्मचारी थे। बता दें कि तब तक यहां पहला हॉल ऑफ़ रेसिडेंस (स्टीफ़ेंसन हॉल) और लाइब्रेरी (एडगर एलन लाइब्रेरी) स्थापित हो चुकी थी।

1919 में जब पूर्व सैनिकों को वापस विश्वविद्यालय में भर्ती कराया गया, तो छात्रों की संख्या बढ़कर 1,000 के शिखर पर पहुंच गई। 

यह भी पढ़ें- शेफील्ड विश्वविद्यालय में कैसे पढ़ें?

1920 के दशक के बाद से शुरू हुआ विश्वविद्यालय का विस्तार

1920 के दशक से विश्वविद्यालय का विस्तार- वेस्टर्न बैंक और सेंट जॉर्ज साइट से हुआ है। दो विश्व युद्धों के बीच फुल-टाइम एनरोल्ड स्टूडेंट्स की संख्या लगभग 750 पर स्थिर हो गई थी। 

1946 तक 3,000 पहुंच गई थी स्टूडेंट्स की संख्या

1946 तक छात्र संख्या लगभग 1,000 से बढ़कर 3,000 हो गई थी। विश्वविद्यालय ने 1947 में विकास के प्रस्तावों की घोषणा की थी। इनमें नए विभागों, मेडिकल स्कूल, पुस्तकालय, प्रशासनिक भवन, निवास के हॉल साथ ही वेस्टर्न बैंक के पूरा होने और छात्र संघ के विस्तार की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 1959 में ओपन हुई थी मेन लाइब्रेरी

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से कई पुराने घरों को शैक्षणिक उपयोग में लाया गया है और नई इमारतों का निर्माण किया गया है। 1959 में मेन लाइब्रेरी और 1960 के दशक में आर्ट्स टॉवर, हिक्स बिल्डिंग, अल्फ्रेड डेनी बिल्डिंग, सर रॉबर्ट हैडफील्ड बिल्डिंग, केमिकल इंजीनियरिंग बिल्डिंग, यूनिवर्सिटी हाउस, पांच हॉल ऑफ़ रेसिडेंस और स्टूडेंट्स यूनियन का निर्माण शामिल है।

1990 के दशक में ओपन हुए मैनेजमेंट स्कूल, एजुकेशन डिपार्टमेंट और सेंट जॉर्ज लाइब्रेरी

1990 के दशक में स्कूल ऑफ क्लिनिकल डेंटिस्ट्री, मैनेजमेंट स्कूल, एजुकेशन डिपार्टमेंट, सेंट जॉर्ज लाइब्रेरी (ब्लैकवेल यूनिवर्सिटी बुकशॉप को शामिल करते हुए) और सेंट जॉर्ज फ्लैट्स और लेक्चर थिएटर के लिए नए कैंपस ओपन हुए। इसके अलावा स्टीफेंसन, हैलिफ़ैक्स और टैप्टन हॉल ऑफ़ रेसिडेंस के विस्तार और छात्र फ्लैट्स के तीन नए ब्लॉक भी ओपन हुए।

1995 में मिलीं एकेडमिक और रिसर्च के लिए सुविधाएं

1995 में शेफ़ील्ड और नॉर्थ ट्रेंट कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग एंड मिडवाइफ़री के साथ विश्वविद्यालय के यूनाइट के बाद एक बिल्डिंग प्रोग्राम ने नर्सिंग और मिडवाइफ़री एकेडमिक और रिसर्च के लिए सुविधाएं दीं। इसमें विंटर स्ट्रीट पर सेंट जॉर्ज अस्पताल साइट का विस्तार और नॉर्दर्न जनरल अस्पताल में एक नई बिल्डिंग का निर्माण शामिल है।

वर्तमान में विश्वविद्यालय में हैं चार लाइब्रेरी 

शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय में वर्तमान में चार लाइब्रेरी हैं: वेस्टर्न बैंक लाइब्रेरी, इन्फाॅर्मेशन कॉमन्स, हेल्थ साइंस लाइब्रेरी (रॉयल हैलमशायर अस्पताल और उत्तरी जनरल अस्पताल), और द डायमंड। इनमें कुल 1.5 मिलियन प्रिंटेड बुक्स हैं। 2007 में इन्फाॅर्मेंशन कॉमन्स के ओपन होने तक वेस्टर्न बैंक लाइब्रेरी विश्वविद्यालय की मुख्य लाइब्रेरी थी।

दुनिया के टाॅप-100 विश्वविद्यालयों में से एक है शेफ़ील्ड

शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय दुनिया के टाॅप-100 विश्वविद्यालयों में से एक है जो अपनी रिसर्च बेस्ड एजुकेशन और एकेडमिक एक्सिलेंस के लिए प्रसिद्ध है। शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय के कोर्सेज 18 ग्रेजुएशन और पोस्टग्रेजुएशन लेवल पर उपलब्ध हैं। 

रिसर्च में क्वालिटी और इनोवेशन के लिए मिल चुके हैं 5 क्वीन्स एनिवर्सरी अवाॅर्ड

शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजीसीई और मास्टर्स लेवल पर 30 से अधिक ऑनलाइनज कोर्सेज के ऑप्शन देता है। यह ब्रिटेन के टाॅप रिसर्च बेस्ड यूनिवर्सिटीज के फेमस रसेल ग्रुप का मेंबर है। रिसर्च में अपनी क्वालिटी और इनोवेशन के लिए विश्वविद्यालय ने 5 क्वीन्स एनिवर्सरी अवाॅर्ड जीते हैं।

शेफील्ड विश्वविद्यालय : नोटेबल एलुमनाई

कई क्षेत्रों में कई प्रसिद्ध लोगों ने शेफ़ील्ड में एजुकेशन हासिल की है। यहां आपको शेफील्ड यूनिवर्सिटी के कुछ नोटेबल एलुमनाई के बारे में बता रहे हैं –

निकोलस लिवरपूलडोमिनिका के राष्ट्रपति 
नूरेटिन कैनिकलीतुर्की के उप प्रधानमंत्री 
एंडी हाल्डेनबैंक ऑफ इंग्लैंड के मुख्य अर्थशास्त्री 
बर्नार्ड होगन-होवेलंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रमुख
रीमा हॉर्टनरिटायर्ड इंग्लिश एकेडमिक और लेबर पार्टी पाॅलिटिशियन।
देबजानी चटर्जीएक भारतीय मूल की ब्रिटिश कवियित्री और लेखिका जिन्होंने अपने काम के लिए विभिन्न पुरस्कार जीते हैं।
डैन वॉकरबीबीसी स्पोर्ट कवरेज में लंबे समय से सक्रिय हैं। वे 2009 से 2020 तक फुटबॉल फोकस के कार्यकारी होस्ट रहे।

शेफील्ड विश्वविद्यालय से जुड़े रोचक तथ्य

शेफील्ड विश्वविद्यालय का इतिहास (The University of Sheffield History in Hindi) जितना जानकारीपूर्ण था, उतने ही रोचक हैं इस यूनिवर्सिटी से जुड़े तथ्य हैं जो यहां दिए गए हैंः

  • 1905 में तीन कॉलेजों के विलय से शेफील्ड विश्वविद्यालय स्थापित हुआ था।
  • 1990 के दशक में शेफ़ील्ड विश्वविद्यालय ने ग्रे गिलहरियों के लिए एक गर्भनिरोधक टीका विकसित किया। 
  • शेफील्ड विश्वविद्यालय लगातार ब्रिटेन के शीर्ष विश्वविद्यालयों में शुमार है।
  • इस संस्थान के पास एक प्रभावशाली पूर्व छात्र नेटवर्क है प्रभावशाली पूर्व छात्र नेटवर्क है, जिसमें दुनिया भर के विभिन्न व्यवसायों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले उल्लेखनीय व्यक्ति शामिल हैं। 
  • टाइम्स यूनिवर्सिटी गाइड 2024 में विश्वविद्यालय को 18वां स्थान मिला था।
  • गार्जियन यूनिवर्सिटी गाइड 2024 में यूनिवर्सिटी ने 21वां स्थान हासिल किया।
  • विश्वविद्यालय ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में 105वां स्थान पाया।

संबंधित ब्लाॅग्स

History of Harvard UniversityOxford University History
University of Bristol History Cambridge University History
Coventry University HistoryUniversity of Liverpool History

FAQs

शेफील्ड विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई थी?

शेफील्ड विश्वविद्यालय को 1897 में स्थापित किया गया था। 

क्या शेफील्ड विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना मुश्किल है?

शेफील्ड विश्वविद्यालय से प्रवेश आसान है। कैंडिडेट को कोर्स की आवश्यकता अनुसार योग्यता पूरी करनी होती है।

शेफ़ील्ड यूनिवर्सिटी के बारे में क्या खास है?

शेफ़ील्ड एक रिसर्च फोकस्ड यूनिवर्सिटी हैं और यह रिसर्च बेस्ड एजुकेशन और एकेडमिक एक्सिलेंस के लिए प्रसिद्ध है।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको शेफील्ड विश्वविद्यालय का इतिहास (The University of Sheffield History in Hindi) की पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य स्टडी अब्रॉड से संबंधित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*