TGT Geography Syllabus in Hindi: जानिए इस एग्जाम के अंदर के विषय का सम्पूर्ण सिलेबस

1 minute read
TGT Geography Syllabus in Hindi

अपने करियर को लेकर हर कोई चिंतित रहता है। उनमें से बहुतों का सपना एक टीचर बनने का होता है। लेकिन टीचर बनने से पहले हमें कुछ ट्रेनिंग और कोर्सेज़ को करना जरूरी है। इसी से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़े। इस ब्लॉग के जरिये हम आपको TGT Geography Syllabus in Hindi की विस्तृत जानकारी देंगे।  

पोस्ट का नाम ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)
कंडक्टिंग बॉडी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज (UPSESSB)
एग्जाम मोड ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट www.upsessb.org

TGT क्या होता है?

टीजीटी यानी ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT)। यह एक डिग्री है जो टीचिंग फील्ड में मिलती है। जो उम्मीद्वार ग्रेजुएशन पूरी कर चुके हैं और टीचिंग की ट्रेनिंग या फिर बीएड कर लिया हो, वह TGT कहलाता है।

TGT Geography Syllabus in Hindi

UP TGT जियोग्राफी विषय में फिजिकल, ह्यूमन और इकनोमिक जियोग्राफी शामिल है, जिसमें शामिल टॉपिक्स को आप नीचे दी गयी तालिका में देख सकते हैं। TGT Geography Syllabus in Hindi के इस ब्लॉग के जरिये आपको जियोग्राफी विषय के सिलेबस के बारे में नीचे विस्तार से पढ़ने को मिलेगा।  

फिजिकल जियोग्राफी 

  • सोलर सिस्टम : ओरिजिन, अर्थ शेप एंड मूवमेंट्स इन सोलर सिस्टम, इफेक्ट्स ऑफ़ अर्थ मोशन, सोलर एंड लूनर एक्लिप्स, रिप्रेजेंटेशन ऑफ़ लेटिट्यूड लोंगिट्यूड, डिटरमाईनिंग द लोकेशन ऑफ़ अ प्लेस ऑन द ग्लोब, डिटर्मिनेशन ऑफ़ स्टैंडर्ड एंड लोकल टाइम, इंटरनेशनल डेट लाइन- ट्रेसिंग एंड इम्पोर्टेंस 
  • लिथोस्फेयर : रॉक, ओरिजिन एंड टाइप्स, वॉलकेनिक एक्टिविटीज, टाइप ऑफ़ वॉलकैनो एंड वर्ल्ड डिस्ट्रीब्यूशन, अर्थक्वेक ओरिजिन एंड वर्ल्ड डिस्ट्रीब्यूशन, डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ़ कॉन्टिनेंट्स एंड ओशियन, माउंटेन्स एंड देयर टाइप्स, वर्ल्डस मेजर प्लैट्यूस ऑफ़ फोल्डेड माउंटेन्स एंड देयर टाइप्स, प्लेन्स एंड रिवर वैली, एरोशन एंड वैदरिंग प्रोसेस, डेविस एरोशन साइकिल, रिवर वैली डीग्रेडेशन प्रोसेस
  • अट्मॉस्फेयर: स्ट्रक्चर एंड फैक्टर्स ऑफ़ अट्मॉस्फेयर, हॉरिजॉन्टल एंड वर्टीकल डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ़ अट्मॉस्फेयर, एयर प्रेशर, सिग्नीफिकेंट लोकल विंड, प्रोसेस ऑफ़ प्रेसिपीटेशन, क्लाइमेटिक रीजन ऑफ़ द वर्ल्ड, सिम्बल्स यूसड इन डेली वेदर मैप्स
  • वॉटर सर्किल: ओशियन- ओरिजिन, फ्लो, डायरेक्शन, क्लाइमेटिक इफेक्ट्स, टायेडल प्रोसेस
  • बायोस्फियर: स्ट्रक्चर, टाइप्स एंड वर्ल्ड डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ़ वेजीटेशन एंड रिलेटेड वाइल्ड लाइफ पार्ट्स

ह्यूमन जियोग्राफी 

  • ह्यूमन एनवायरनमेंट इंटररिलशनशिप
  • थिओरिटिकल
  • विवेचन रेटजेल
  • डेविस
  • सेम्पुल
  • हंटिग्टन
  • ओपिनियन ऑफ़ वाइडल डी ला ब्लाश ब्रुस एवं ग्रिफिश टेलर
  • एक्सप्लेनेशन ऑफ़ पॉपुलेशन ग्रोथ एंड डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ़ वर्ल्ड
  • ह्यूमन स्पीशीज
  • मेजर ह्यूमन रेस ऑफ़ द वर्ल्ड काकेशियस
  • मंगोलाइड के भेद

इकोनोमिक जियोग्राफी 

  • मेजर क्रॉप्स ऑफ़ द वर्ल्ड
  • फिशिंग इन द वर्ल्ड
  • फारेस्ट एक्सप्लोइटेशन एंड मिल्क प्रोडक्शन
  • मेजर एनर्जी एंड मिनरल रिसोर्सेज
  • इंडस्ट्रीज इन द वर्ल्ड
  • मेजर ट्रेड रुट्स एंड पोर्ट्स ऑफ़ द वर्ल्ड
  • एग्रीकल्चर

TGT परीक्षा का एग्जाम पैटर्न क्या है?

UP TGT परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीद्वारों के लिए इस परीक्षा का एग्जाम पैटर्न जानना बेहद जरूरी है। TGT Geography Syllabus in Hindi के इस ब्लॉग की मदद से आप ये जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।  

  1. UP TGT की लिखित परीक्षा में हिंदी, इंग्लिश, साइंस, मैथ्स, होम साइंस आदि विषयों से ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं। 
  2. ये लिखित परीक्षा कुल 425 अंकों का होता है जिसमे प्रत्येक सही उत्तर पर आपको 3.4 अंक दिए जाते है। 
  3. इस परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं हैं।  
  4. इस परीक्षा में आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है।  

TGT करने के लिए योग्यता क्या है?

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, प्रयागराज (UPSESSB) द्वारा आयोजित TGT परीक्षा में आवेदन करने से पहले आपको निम्न योग्यताओं का पालन करना होगा।  

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए।
  • इसके साथ ही उम्मीद्वार का UP TGT के लिए सम्बंधित विषय में ग्रेजुएट एवं B.eD या D.ed योग्यता का ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना जरूरी है। 

TGT के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

यूपी टीजीटी चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल है जो कि इस प्रकार है:-

  1. लिखित परीक्षा (जो कुल 425 अंकों की होती है)
  2. इसके बाद 50 अंकों का इंटरव्यू लिया जाता है। 
  3. अंत में स्किल टेस्ट जिसके लिए 25 अंक निर्धारित किया गया है। 

TGT परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

TGT परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स निम्नलिखित है:

  • अच्छी किताबों का चयन करें और अन्य स्टडी मटेरियल इक्कठा करें।
  • पिछले 10 वर्षो का सैंपल पेपर सॉल्व करें। 
  • टाइम टेबल बनाये और उसी के अकॉर्डिंग पढ़ाई करें।  
  • खुद के शार्ट नोट्स बनाएं और उन्हें रिवाईस करें। 

TGT जियोग्राफी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स

TGT जियोग्राफी की तैयारी के लिए बेस्ट बुक्स निम्नलिखित है:

किताब का नाम लेखक यहाँ से खरीदे 
Bhugol UP-TGT/PGT Competitive Examination Book Ritu Dhillon यहाँ से खरीदे 
UP-TGT-PGT GEOGRAPHY HINDI Drishti Publicationsयहाँ से खरीदे 
Rapid Series Geography and Environment Examcart Expertsयहाँ से खरीदे 
UP TGT Bhugol Geography Chapterwise Objective Question SeriesMT Series यहाँ से खरीदे 
KVS TGT TEACHERS BOOK BUNDLE COURSE 2023BHI EDITORIALS यहाँ से खरीदे 

FAQs

टीजीटी में कौन कौन से विषय शामिल है?

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (UPSESSB) द्वारा जारी यूपी टीजीटी परीक्षा में जनरल नॉलेज, अंग्रेजी भाषा, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड जैसे विषय शामिल है। 

टीजीटी का वेतन कितना होता है?

टीजीटी का मासिक वेतन लगभग 9,300 – 34,800 रूपये है।

टीजीटी के लिए आयु सीमा क्या है?

ट्रेंड ग्रेजुएशन टीचर (TGT) बनने के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होनी चाहिए।

टीजीटी का सिलेबस में क्या क्या आता है?

यूपी टीजीटी के सिलेबस में हिस्ट्री, जियोग्राफी, संस्कृति, स्पोर्ट्स, भारतीय संविधान, अर्थव्यवस्था, उत्तर प्रदेश का इतिहास जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। 

टीजीटी टीचर को हिंदी में क्या कहते हैं?

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) को हिंदी में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक कहते हैं।  

आशा करते हैं कि आपको TGT Geography Syllabus in Hindi के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। सिलेबस से जुड़े ऐसे ही या अन्य तरह के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*