टका सा मुँह लेकर रह जाना मुहावरे का अर्थ (Taka Sa Muh Lekar Reh Jana Muhavare Ka Arth) ‘लज्जित होना’ होता है। जब कोई व्यक्ति किसी बात या किसी काम के लिए किसी को अपमानित या लज्जित करता है। तब उसके लिए टका सा मुँह लेकर रह जाना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप टका सा मुँह लेकर रह जाना मुहावरे का अर्थ (Taka Sa Muh Lekar Reh Jana Muhavare Ka Arth) और इसके वाक्यों में प्रयोग के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
टका सा मुँह लेकर रह जाना मुहावरे का अर्थ क्या है?
टका सा मुँह लेकर रह जाना मुहावरे का अर्थ (Taka Sa Muh Lekar Reh Jana Muhavare Ka Arth) ‘लज्जित होना’ होता है।
टका सा मुँह लेकर रह जाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
टका सा मुँह लेकर रह जाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है :-
- रोहन ने जब अपनी टीम को हारते हुए देखा, तो वह टका सा मुँह लेकर रह गया।
- दीपक को कल बॉस ने सबके सामने डांट लगाई, वह टका सा मुँह लेकर रह गया।
- टीचर ने रिया से होमवर्क पूरा न करने के बारे में पूछा, तो उसका टका सा मुँह रह गया।
- सारे रिश्तेदारों के सामने जब पिता जी ने रवि को फटकार लगाई, वह टका सा मुँह लेकर रह गया।
- ऑफिस में सारा दिन खाली बैठा देख बॉस ने जब रोहित को डांटा तो उसका टका सा मुँह रह गया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको टका सा मुँह लेकर रह जाना मुहावरे का अर्थ (Taka Sa Muh Lekar Reh Jana Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।