जानें ‘सूरज पर थूकना’ मुहावरे का अर्थ और इसका वाक्य में प्रयोग

1 minute read
सूरज पर थूकना मुहावरे का अर्थ

सूरज पर थूकना मुहावरे का अर्थ (Suraj Par Thukna Muhavare Ka Arth) आलोचना करना होता है। जब कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति की आलोचना करता है तो हम सूरज पर थूकना मुहावरे प्रयोग करते हैं। इस ब्लाॅग में हम सूरज पर थूकना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेंगे।

मुहावरे किसे कहते हैं?

किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।

सूरज पर थूकना मुहावरे का अर्थ क्या है?

सूरज पर थूकना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Suraj Par Thukna Muhavare Ka Arth) आलोचना करना या गुणमान व्यक्ति पर दोषारोपण करना होता है।

सूरज पर थूकना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग

सूरज पर थूकना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार हैः

  • सीमा की दोस्त ने रोहन पर आरोप लगाकर सूरज पर थूकने जैसा काम किया है।
  • रीता को अपने दोस्त पर इल्जाम लगाने से पहले सोचना चाहिए कि वह सूरज पर थूकने जैसा काम कर रही है।
  • किशन व्यक्तित्व का इतना अच्छा है कि उसकी कोई आलोचना नहीं कर सकता है।
  • राखी की दोस्त की आलोचना करना पाप ही माना जाएगा।

संबंधित आर्टिकल

हाथ लगना मुहावरे का अर्थदाँतों पसीना आना मुहावरे का अर्थ
अक्ल पर पत्थर पड़ना मुहावरे का अर्थआपे से बाहर होना मुहावरे का अर्थ
काठ का उल्लू होना मुहावरे का अर्थपसीना पसीना होना मुहावरे का अर्थ
घाट घाट का पानी पीना मुहावरे का अर्थमुँह लाल होना मुहावरे का अर्थ
घड़ों पानी पड़ना मुहावरे का अर्थ चाँदी का जूता मुहावरे का अर्थ
घुटने टेकना मुहावरे का अर्थ नाक का बाल होना मुहावरे का अर्थ 
मुंह ताकना मुहावरे का अर्थ गई भैंस पानी में मुहावरे का अर्थ 
गुड़ गोबर करना मुहावरे का अर्थगुरू घंटाल मुहावरे का अर्थ 
खेह खाना मुहावरे का अर्थढाक के तीन पात मुहावरे का अर्थ
ख्याली पुलाव पकाना मुहावरे का अर्थखून जलाना मुहावरे का अर्थ
अपनी पगड़ी अपने हाथ मुहावरे का अर्थ जीते जी मर जाना मुहावरे का अर्थ
हवाई किले बनाना मुहावरे का अर्थ खून के आँसू रुलाना मुहावरे का अर्थ 
भाग्य का मारा होना मुहावरे का अर्थआँख भर आना’ मुहावरे का अर्थ 
अंधेरे घर का उजाला मुहावरे का अर्थ नुक्ताचीनी करना मुहावरे का अर्थ
अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना मुहावरे का अर्थमुंह मोड़ना मुहावरे का अर्थ 
मजा चखाना मुहावरे का अर्थ कलेजे पर पत्थर रखना मुहावरे का अर्थ 
अन्न-जल उठना मुहावरे का अर्थआसमान पर थूकना मुहावरे का अर्थ

आशा है कि आपको सूरज पर थूकना मुहावरे का अर्थ (Suraj Par Thukna Muhavare Ka Arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*