SSC MTS Result 2023: जारी किए गए MTS के रिजल्ट, ssc.nic.in पर करें चेक

1 minute read
SSC MTS Result 2023

SSC MTS Result 2023 कल यानि 7 नवंबर 2023 को जारी कर दिए गए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने यह एग्जाम दिया था वे SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

SSC MTS मल्टीटास्किंग (नॉन-टेक्निकल) और हवालदार (CBIC % CBN) देशभर में 1 से 14 सितंबर 2023 को मल्टीप्ल शिफ्ट में आयोजित किए गए थे। वहीं अब जिन कैंडिडेट्स ने कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (CBE) क्वालीफाई किया है उन्हें अब PET/PST (हवलदार पद के लिए) देना होगा।

कैसे चेक करें SSC MTS Result 2023?

  • स्टेप 1: SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर, “Result” सेक्शन को लोकेट करें और उसके बाद “Others” ऑप्शन को खोलें।
  • स्टेप 3: “MTS” लिंक को सेलेक्ट करने जो “Result” सेक्शन के अंदर होगा।
  • स्टेप 4: अब “Result” पर करें, उसके बाद स्क्रीन पर रिजल्ट PDF फाइल ओपन हो जाएगी।
  • स्टेप 5: इसके बाद रिजल्ट को डाउनलोड करने के बाद उसका भविष्य के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल लें।

कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम के सेशन-I और सेशन-II में मिनिमम क्वालिफिकेशन मार्क्स इस प्रकार हैं:

  • UR: 30%
  • OBC/ EWS: 25%
  • सभी अन्य केटेगरी: 20%

कैंडिडेट्स यह ध्यान दें कि MTS और हवलदार दोनों पदों के लिए फाइनल रिजल्ट हवलदार पद के लिए PET/PST के पूरा होने के बाद बाद में घोषित किए जाएंगे। जो कैंडिडेट्स फिजिकल एफिशिएंसी परीक्षा को देने वाले, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे सभी नए अपडेट के लिए नियमित रूप से आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें।

SSC MTS क्या है?

SSC MTS एग्जाम स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से आयोजित किया जाता है। इस एग्जाम को पास करने के बाद सरकारी विभागों और मिनिस्ट्री में ग्रुप सी की पोस्ट पर जाॅब्स मिलती हैं। इस एग्जाम के लिए हर साल लाखों आवेदन आते हैं। जो स्टूडेंट्स कम उम्र में ही गवर्मेंट जाॅब्स की तलाश कर रहे हैं तो वह SSC MTS एग्जाम क्लियर कर जाॅब पा सकते हैं।

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*