SSC CGL Result Tier-1 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किए सीजीएल टियर 1 परीक्षा के परिणाम, यहां देखें कट-ऑफ

1 minute read
SSC CGL Result Tier-1 2023
SSC CGL Result Tier-1 2023

SSC CGL Result Tier-1 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा (SSC CGL Tier-1 Exam) के रिजल्ट्स SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। वे उम्मीदवार जो परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

SSC CGL Tier-1 परीक्षा 2023 में अलग-अलग तय की गई है कटऑफ

कमीशन की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बताया गया है कि टियर-1 एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर कैंडिडेट्स को टियर-2 एग्जाम में शामिल होने के लिए श्रेणीवार शॉर्टलिस्ट किया गया है। सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी और सहायक लेखा अधिकारी, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (JSO), स्टैटिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड-II (SI) और अन्य सभी पदों के पदों के लिए अलग-अलग कट-ऑफ तय किए गए हैं।

SSC CGL Tier-2 के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन 

SSC CGL Tier-2 परीक्षा संभावित रूप से 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली है। इसके लिए न्यूनतम योग्यता अंक जनरल कैटेगरी के लिए 30 प्रतिशत, OBC और EWS के लिए 25% और अन्य सभी कैटेगरी के लिए 20% है।

कोर्ट के आदेश से रोका गया 114 कैंडिडेट्स का रिजल्ट 

कमीशन की ओर से बताया गया है कि कोर्ट के आदेश के चलते 114 कैंडडिडेट्स का रिजल्ट रोक दिया गया है। SSC CGL Tier-1 परीक्षाएं 14 से 27 जुलाई तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थीं। एग्जाम का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर है और वहां कैंडिडेट्स कैटेगरी वाइज कट-ऑफ लिस्ट देख सकते हैं।

SSC CGL Tier-1 Exam Cut Off 2023

एसएससी सीजीएल टियर-1 एग्जाम कट-ऑफ निम्न प्रकार है-

सीजीएल लिस्ट 1कट-ऑफ
एससी (SC)154.29292
एसटी (ST)148.98918
ओबीसी (OBC)166.28763
ईडब्लूएस (EWS)167.18331
यूआर (UR)169.67168
ओएच (OH)147.95269
एचएच (यूआर)126.86400
पीडब्ल्यूडी (अन्य) (PWD (Others)109.82718
सीजीएल लिस्ट 2कट-ऑफ
एससी (SC)148.50911
एसटी (ST)146.65109
ओबीसी (OBC)165.86857
ईडब्लूएस (EWS)166.06750
यूआर (UR)168.53975
ओएच (OH)132.72381
एचएच (यूआर)80.99998
वीएच (VH)114.60998
सीजीएल लिस्ट 3कट-ऑफ
एसटी (ST)127.32602
ओबीसी (OBC)152.42184
ईडब्लूएस (EWS)158.76802
यूआर (UR)172.36025
एचएच (यूआर)49.14875
वीएच (VH)82.56201
पीडब्ल्यूडी (अन्य) (PWD (Others) 40.00000

आशा है आपको SSC CGL Result Tier-1 2023 से संबंधित जानकारी प्राप्त हो गई होगी। ऐसे ही लेटेस्ट एग्जाम अपडेट के Leverage Edu के साथ बने रहे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*