Schools Closed: समर वेकेशन की डेट में हुआ बदलाव, नया शेड्यूल यहां करें चेक

1 minute read
schools closed

स्कूलों में परीक्षाएं होने के बाद अब स्टूडेंट्स को गर्मी की छुट्टियों का बेशब्री से इंतजार है। जिसके लिए गुजरात के स्कूलों में समर वेकेशन शुरू होने जा रहे हैं। लेकिन गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राज्य भर के सभी स्कूलों के लिए समर वेकेशन की डेट में संशोधन किया है। गुजरात के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 9 मई से शुरू होंगी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गर्मी की छुट्टियां 6 मई से शुरू होनी थीं, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण छुट्टियां अब 9 मई से शुरू होंगी। वहीं गुजरात यूनिवर्सिटी ने और गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने भी छुट्टियों की डेट में कुछ बदलाव किया गया है। पहले की समर वेकेशन की डेट 6 मई से 9 जून थीं। नए शेड्यूल के अनुसार, गुजरात के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 9 मई से 12 जून तक की गई हैं।

विद्यालय गतिविधि कैलेंडर के अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में 06 मई, 2024 से 09 जून, 2024 तक समर वेकेशन जारी किया गया था। इन डेट में बदलाव  करते हुए दिनांक 09 मई, 2024 से 12 जून, 2024 तक समस्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में समर वेकेशन घोषित किया गया है। 

Gujarat School Summer Vacation 2024 Notice

समर वेकेशन के बाद छात्रों के स्कूल गुजरात में 13 जून से स्कूल फिर से खुलेंगे। वहीं दिल्ली में गर्मी की छुट्टियां 11 मई से शुरू होंगी और 30 जून को खत्म होंगी। भीषण गर्मी के बीच कुछ राज्यों ने स्कूलों के समय में बदलाव किए हैं या समर वेकेशन की डेट जारी कर दी है। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के स्कूलों ने 24 अप्रैल से 11 जून तक और पश्चिम बंगाल में 22 अप्रैल से गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश के स्कूलों ने स्कूल आने-जाने के समय संशोधित कर सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक कर दिया है।

स्कूल के नामसमर वेकेशन डेट 
गुजरात के स्कूल में9 मई से 12 जून, 2024 तक
दिल्ली के स्कूल में 11 मई से 30 जून, 2024 तक
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के स्कूल में24 अप्रैल से 11 जून तक 
पश्चिम बंगाल के स्कूल में 22 अप्रैल से
उत्तर प्रदेश के स्कूल मेंस्कूल आने-जाने के समय संशोधित कर सुबह 7.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*