RPSC RAS Mains Exam Date: 20 और 21 जुलाई 2024 को होगा एग्जाम, जारी हुआ एडमिट कार्ड

1 minute read
RPSC RAS Mains Exam Date

RPSC RAS की फुलफॉर्म Rajasthan Public Service Commission – Rajasthan Administrative Service होती है। RAS Mains Exam Date जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम 20 और 21 जुलाई को आयोजित कराया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड आज यानि 17 जुलाई 2024 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। RPSC RAS एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 जुलाई 2023 से शुरू होकर 31 जुलाई 2023 तक खुली थी।

RPSC RAS Mains Exam Date

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
RPSC RAS के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू1 जुलाई 2023 
RPSC RAS के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट31 जुलाई 2023
RPSC RAS एडमिट कार्ड17 जुलाई 2024
RPSC RAS Mains Exam Date20 और 21 जुलाई 2024

यह भी पढ़ें: NTSE Exam Date: 4 और 5 नवंबर को होगा एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

RPSC RAS एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

RPSC RAS एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें या फिर डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें।
  • स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर ‘Admit Card Link for Raj. State and Sub. Services Comb. Comp Exam’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब एक नया पेज खुलेगा, वहां अपने क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करें।
  • स्टेप 4: इसके बाद स्क्रीन पर आपको एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • स्टेप 5: अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

RPSC RAS एग्जाम का एग्जाम पैटर्न

RPSC RAS एग्जाम का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

एग्जाम पैटर्नमेंस
टोटल क्वेश्चनप्रत्येक पेपर के लिए अलग
टोटल मार्क्स800 मार्क्स
नेगेटिव मार्किंग
क्वेश्चन टाइपएनालिटिकल व डिस्क्रिप्टिव
एग्जाम ड्यूरेशन3 घंटे (प्रत्येक GS पेपर के लिए)

यह भी पढ़ें: CITS Exam Date 2024: 21 जुलाई की जगह अब 4 अगस्त को होगा एग्जाम

उम्मीद है कि RPSC RAS Mains Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*