Rajasthan 12th Result Topper : राजस्थान बोर्ड 12वीं टॉपर्स, एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी 

1 minute read
Rajasthan 12th Result Topper

Rajasthan 12th Result Topper List : माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने आरबीएसई क्लास 12वीं के परिणाम जारी होने वाले हैं। RBSE 12th रिजल्ट जारी होने के बाद जल्द ही राजस्थान बोर्ड 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2024 भी जारी कर सकता है। आपको बता दें की बोर्ड तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट जारी करेंगे। जो छात्र राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 2024 के लिए शामिल हुए थे, वह बीएसईआर की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in से आरबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 टॉपर लिस्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे।

12th Result Topper

  • आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में कुल 5,78,494 परीक्षार्थी रजिस्ट्रेस्शन लिया था, जिसमें से 5,69,575 छात्रों ने परीक्षा दी, आर्ट स्ट्रीम की परीक्षा का पास प्रतिशत 96.88 रहा. जिसमें से लड़कों का पास प्रतिशत 95.80 और लड़कियों का पास प्रतिशत 97.86 है।
  • साइंस स्ट्रीम में कुल 26,0078 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 258071 स्टूडेंट्स सफलता प्राप्त की। साइंस स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 97.73 रहा है, जिसमें से लड़कों का पास प्रतिशत 97.08 और लड़कियों का 97.73 रहा।
  • कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 26622 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी, जिसमें से 26418 छात्र परीक्षा में पास हुए, कॉमर्स स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 98.95 प्रतिशत रहा है, जिसमें से लड़कों का पास प्रतिशत 98.66 और लड़कियों का पास प्रतिशत 99.51 है।

RBSE Rajasthan बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 पास प्रतिशत

अगर बात करें पिछले साल की तो 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में लड़कों का पास प्रतिशत 90.65 फीसदी रहा था। लड़कियों का पास प्रतिशत 94.06 प्रतिशत रहा था। वहीं कुल रजिस्ट्रेशन 719743 लड़कियों का पास प्रतिशत 94.06% था और लड़कों का पास प्रतिशत 90.65% कुल मिलाकर उत्तीर्ण प्रतिशत 92.35% रहा था। 

साइंस और कॉमर्स दोनों स्ट्रीम में स्टूडेंट्स पास प्रतिशत ये रहे यही – कॉमर्स का कुल परीक्षा परिणाम 96.6 प्रतिशत रहा है। वहीं साइंस का कुल एग्जाम रिजल्ट 95.65 प्रतिशत रहा था। 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 2021-22 की बात करने तो कक्षा 12वीं बोर्ड में साइंस स्ट्रीम के 96.53 फीसदी वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम में 97.53 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए थे।

Rajasthan Board 12th Arts Result Direct Link Here

Rajasthan Board 12th Science Result Direct Link Here

Rajasthan Board 12th Commerce Result Direct Link Here

Rajasthan Board पिछले 5 वर्षों के पास प्रतिशत (12वीं) 

बोर्ड परीक्षा का वर्षलड़कों पास प्रतिशतलड़कियों पास प्रतिशतकुल पास प्रतिशत
2023 कॉर्मस में पास प्रतिशत 96.93 साइंस में पास प्रतिशत 94.72 आर्ट में पास प्रतिशत 90.65कॉर्मस में पास प्रतिशत 98.62 साइंस में पास प्रतिशत 97.39आर्ट में पास प्रतिशत 94.06कॉमर्स में पास प्रतिशत 96.6 साइंस में पास प्रतिशत 95.65 आर्ट में पास प्रतिशत 92.35 
2022कॉर्मस में पास प्रतिशत 96.93साइंस में पास प्रतिशत 95.98आर्ट में पास प्रतिशत 93.37कॉर्मस में पास प्रतिशत 98.62 साइंस में पास प्रतिशत 97.5आर्ट में पास प्रतिशत 96.51कॉमर्स में पास प्रतिशत 99.48साइंस में पास प्रतिशत 99.73 आर्ट में पास प्रतिशत 94.99 
2021कॉर्मस में पास प्रतिशत 99.67साइंस में पास प्रतिशत 99.52आर्ट में पास प्रतिशत 99.67कॉर्मस में पास प्रतिशत 99.41 साइंस में पास प्रतिशत 99.60आर्ट में पास प्रतिशत 99.41कॉमर्स में पास प्रतिशत 99.19साइंस में पास प्रतिशत 99.52आर्ट में पास प्रतिशत 99.19 
2020कॉर्मस में पास प्रतिशत 93.68साइंस में पास प्रतिशत 90.61आर्ट में पास प्रतिशत 88.45कॉर्मस में पास प्रतिशत 97.36साइंस में पास प्रतिशत 94.90आर्ट में पास प्रतिशत 93.10कॉमर्स में पास प्रतिशत 94.96साइंस में पास प्रतिशत 91.96 आर्ट में पास प्रतिशत 90.70
2019कॉर्मस में पास प्रतिशत 89.40 साइंस में पास प्रतिशत 91.59आर्ट में पास प्रतिशत 86.05 कॉर्मस में पास प्रतिशत 95.31साइंस में पास प्रतिशत 95.86आर्ट में पास प्रतिशत 91.49कॉमर्स में पास प्रतिशत 91.46साइंस में पास प्रतिशत 92.88आर्ट में पास प्रतिशत 88.89

12 Class Rajasthan Board Result 5 वर्षों में हुए कब जारी 

12वीं बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी होने का समय 
2023साइंस और कॉमर्स स्‍ट्रीम रिजल्‍ट 19 मईआर्ट स्‍ट्रीम रिजल्‍ट 25 मई 
2022साइंस और कॉमर्स स्‍ट्रीम रिजल्‍ट 1 जूनआर्ट स्‍ट्रीम रिजल्‍ट 06 जून, 2022
2021कॉमर्स, साइंस और आर्ट स्‍ट्रीम रिजल्‍ट 24 जुलाई
2020कॉमर्स स्‍ट्रीम रिजल्‍ट 13 जुलाईसाइंस स्‍ट्रीम रिजल्‍ट 08 जुलाईआर्ट रिजल्‍ट 21 जुलाई 
2019साइंस और कॉमर्स स्‍ट्रीम रिजल्‍ट 15 मईआर्ट स्‍ट्रीम रिजल्‍ट 22 मई

ये भी पढ़ें :

उम्मीद है आप सभी को Rajasthan 12th Result Topper List से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*