फूंक-फूंक कर पैर रखना मुहावरे का अर्थ (Phoonk Phoonk Kar Pair Rakhna Muhavare Ka Arth) होता है, जब कोई व्यक्ति किसी काम या किसी बात को करने से पहले उस चीज के बारे में सोच-समझकर निर्णय लेता है। तो उसके लिए फूंक-फूंक कर पैर रखना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप फूंक-फूंक कर पैर रखना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
फूंक-फूंक कर पैर रखना मुहावरे का अर्थ क्या है?
फूंक-फूंक कर पैर रखना मुहावरे का अर्थ (Phoonk Phoonk Kar Pair Rakhna Muhavare Ka Arth) होता है- सोच-समझकर काम करना आदि।
फूंक-फूंक कर पैर रखना पर व्याख्या
इस मुहावरे में “फूंक-फूंक कर पैर रखना मुहावरे का अर्थ” रोहन बहुत बड़ा फेकू है, जब भी उससे बात करो वह कहता है की मेरे पास दुनिया की सबसे महंगी कार है, लेकिन आता ऑटो से है, ये तो वही बात है खोदा पहाड़ निकली चुहिया।
फूंक-फूंक कर पैर रखना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
फूंक-फूंक कर पैर रखना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- रवि ने नया ऑफिस ज्वाइन किया है, परंतु वहां की पॉलिटिक्स देख कर वो फूंक-फूंक के कदम रख रहा है।
- नुपुर को एक बार व्यापार में घाटा हो गया, इसके बाद वो किसी भी कार्य में फूंक-फूंक के कदम रखती है।
- नीरज ने अंशुल को सलाह देते हुए कहा कि, माहौल ठीक नहीं है इसलिए फूंक-फूंक कर कदम रखों।
- खुशी के पिता जी ने दिल्ली भेजते हुए कहा कि बड़ा शहर है इसलिए वहां फूंक-फूंक के कदम रखना।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि फूंक-फूंक कर पैर रखना मुहावरे का अर्थ ( Phoonk Phoonk Kar Pair Rakhna Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।