फूल झड़ना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Phool jhadna muhavare ka arth) ‘मधुर वचन बोलना’ होता है। जब कोई व्यक्ति अपने संवाद में मीठे वचन बोलता है तब फूल झड़ना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘फूल झड़ना मुहावरे का अर्थ’ (Phool jhadna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
फूल झड़ना मुहावरे का अर्थ क्या है?
फूल झड़ना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Phool jhadna muhavare ka arth) ‘मधुर वचन बोलना’ होता है।
फूल झड़ना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
फूल झड़ना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- गांव के सरपंच के मुख से हमेशा फूल झड़ता रहता है।
- चुनावी रैलियों में नेताओं के मुख से केवल फूल झड़ता है।
- सोहन की बातों से हमेशा फूल झड़ता है, इसलिए सब उसकी बात मान लेते हैं।
- मोहन ने कहा, वर्तमान समय में जिस व्यक्ति की बातों से फूल झड़ता हो वही तरक्की कर सकता है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, फूल झड़ना मुहावरे का अर्थ (Phool jhadna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।