Pehla World Cup Kab Hua Tha: जानिए ODI और T20 फॉर्मेट में कब शुरू हुआ ICC का यह टूर्नामेंट

1 minute read
Pehla World Cup Kab Hua Tha

क्रिकेट भारत में धर्म की तरह देखा जाता है। चाहे वन डे या T20 फॉर्मेट की हो, वर्ल्ड कप की दीवानगी छोटे और बड़े दोनों में होती है। वर्ल्ड कप के लिए भीड़ भरी सड़के भी सुनसान हो जाती हैं। ICC के द्वारा आयोजित होने वाले यह दोनों फॉमट में वर्ल्ड कप स्टेडियम से खचाखच बचे होते हैं। बात जब क्रिकेट वर्ल्ड कप की आती है तो दोनों फॉर्मेट में जानते हैं कि Pehla World Cup Kab Hua Tha।

वन डे का Pehla World Cup Kab Hua Tha?

वन डे फॉर्मेट का पहला वर्ल्ड कप वर्ष 1975 में शुरू हुआ था। यह पहला वन डे वर्ल्ड कप वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को हराकर अपने नाम किया था। उस समय वेस्ट इंडीज के कप्तान सर गारफील्ड (गैरी) सोबर्स थे। शुरुआत के दोनों (1975-1979) वर्ल्ड कप में हर पारी में 60-60 ओवर के होते थे। 1983 में जब भारत ने चैंपियन वेस्ट इंडीज को हराया था उस समय 60 की जगह हर पारी में 50 ओवर शुरू किए गए थे। वर्ष 2023 में होना वाला यह 13वा वर्ल्ड कप होगा।

T20 का Pehla World Cup Kab Hua Tha?

T20 फॉर्मेट का पहला वर्ल्ड वर्ष 2007 में साउथ अफ्रीका में आयोजित किया गया था। यह टूर्नामेंट भारत ने पाकिस्तान को 5 रन के करीबी मुकाबले में जीता था। उसके बाद इस फॉर्मेट का वर्ल्ड कप हर 2 वर्ष के बाद होने लगा था। T20 वर्ल्ड कप में हर पारी के गेंदबाज़ को 4-4 ओवर दिए जाते हैं। मैच यदि टाई हो जाता है तो सुपरओवर से निर्णय लिया जाता है। सुपरओवर में हर टीम को मात्र 1 ओवर मिलता है। वर्ष 2024 में होने वाला यह 9वा T20 वर्ल्ड कप होगा।

संबंधित आर्टिकल्स

2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?भारतीय क्रिकेट टीम का नया कप्तान कौन है?
2023 वर्ल्ड कप टीम लिस्ट में शामिल है 10 कप्तानों का स्क्वाडबीसीसीआई का पूरा नाम क्या है?
ऑस्ट्रेलिया कितनी बार वर्ल्ड कप जीता है?2024 विश्व कप कब शुरू होगा?
2024 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?2023 World Cup: भारत ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?

FAQs

पहला वन डे वर्ल्ड कप कब हुआ था?

पहला वन डे वर्ल्ड कप वर्ष 1975 में हुआ था।

पहला T20 वर्ल्ड कप कब हुआ था?

पहला T20 वर्ल्ड कप वर्ष 2007 में हुआ था।

पहला वन डे वर्ल्ड कप कौन जीता था?

पहला वन डे वर्ल्ड कप वेस्ट इंडीज ने जीता था।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको Pehla World Cup Kab Hua Tha पता चला होगा। इसी तरह के अन्य वर्ल्ड कप से जुड़े अन्य ब्लाॅग्सप ढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*