PDO Exam Date 2024: 15 मई तक करें रजिस्ट्रेशन, जल्द होगा एग्जाम

1 minute read
PDO Exam Date 2024

PDO Exam Date 2024 जल्द आयोजित किए जाने की संभावना है। अभी रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 15 मई है। 15 अप्रैल को इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए गए थे। एडमिट कार्ड के लिए भी जल्द नोटिफिकेशन जारी किए जाने की संभावना है। पंचायत डेवलपमेंट ऑफिसर (PDO) पद के लिए कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन
आयोजित करती है।

PDO Exam Date 2024

इस एग्जाम की हाइलाइट्स नीचे दी गई है-

रिक्रूटिंग बॉडीकर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी 
पोस्टपंचायत डेवलपमेंट ऑफिसर (PDO)
वैकेंसी247
नोटिफिकेशन रिलीज़ डेट15 मार्च 2024
एप्लिकेशन शुरू15 अप्रैल 2024
अप्लाई करने की लास्ट डेट15 मई 2024 
PDO Exam Date 2024जल्द सूचित किया आएगा
एग्जाम डेटजल्द सूचित किया आएगा
ऑफिशियल वेबसाइटkpsc.kar.nic.in

यह भी पढ़ें: कल बंद रहेंगे राजस्थान के इन जिलों के स्कूल, देखें लिस्ट

PDO एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन फीस

PDO एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन फीस नीचे दी गई है-

केटेगरीराशि (INR)
जनरल600/-
केटेगरी 2A, 2B, 3A & 3B300/-
एक्स-सर्विसमैन50/-
SC/ST & कैट-1

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (26 April) : स्कूल असेंबली के लिए 26 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

PDO एग्जाम के लिए आवेदन कैसे करें

PDO एग्जाम के लिए आवेदन कैसे करें इसकी जानकारी इस प्रकार है:

  • KPSC की ऑफिशियल वेबसाइट kpsc.kar.nic.in पर जाएं।
  • फिर “KPSC PDO रिक्रूटमेंट” के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद, “ऑनलाइन आवेदन करें” अनुभाग पर जाएं।
  • फिर, मूल विवरण भरें और जांचें कि वे सटीक हैं या पूर्ण हैं।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और इसे ठीक से जमा कर दें।
  • आगे की चयन प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।

यह भी पढ़ें: SET Exam Date 2024: आज जारी हो गया एडमिट कार्ड, 5 मई को है एग्जाम

उम्मीद है कि PDO Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*