Past Perfect Tense in Hindi: पास्ट परफेक्ट टेंस की परिभाषा, नियम और उदाहरण

2 minute read
Past Perfect Tense in Hindi

Past Perfect Tense in Hindi: पास्ट परफेक्ट टेंस (Past Perfect Tense) एक ऐसा टेंस है, जिसका उपयोग अतीत में किसी क्रिया या घटना के दो या अधिक कार्यों के बीच में किसी एक क्रिया के पहले होने को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। यह किसी घटना के पहले होने वाली क्रिया या कार्य को बताता है।

बताना चाहेंगे टेंस इंग्लिश ग्रामर का बेसिक और सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है। इंग्लिश सीखने के लिए आपको टेंस आने बहुत जरुरी है। इंग्लिश में टेंस तीन प्रकार के होते हैं- Past Tense, Present Tense और Future Tense, जिन्हें चार-चार भाग में बांटा गया है। टेंस को विस्तार से समझने के लिए आपको उसके हर भाग को बारीकी से समझना होगा। इस ब्लॉग में पास्ट परफेक्ट टेंस (Past Perfect Tense in Hindi) की परिभाषा, नियम और उदाहरण के बारे में विस्तार से बताया गया है। 

पास्ट परफेक्ट टेंस क्या है? 

जब पास्ट के एक वाक्य में पास्ट (Past) की दो गतिविधियों का ज़िक्र हो तो जो घटना पहले घटित होती है उसके लिए पास्ट परफेक्ट टेंस (Past Perfect Tense in Hindi) का प्रयोग किया जाता है। ध्यान दें कि जिन वाक्यों के अंत में ‘आया था’, ‘गया था’, ‘चुका था’, ‘चुकी थी’, ‘चुके थे’ आदि शब्द आते है वह पास्ट परफेक्ट टेंस (Past Perfect Tense) कहलाते हैं। इसे आप एक उदाहरण से समझिए: 

हम पंजाब पहुँचने से पहले चाय के लिए एक दुकान पर रुक गए थे। We had stopped at a shop for tea before we reached Punjab.

उपरोक्त वाक्य में, दो गतिविधियाँ हैं और दोनों अतीत में हुई हैं – (1) चाय के लिए रुकना और (2) पंजाब पहुँचना। हम देख सकते हैं कि पहली गतिविधि (चाय के लिए रुकना) दूसरी गतिविधि (पंजाब पहुंचने) से पहले हुई, दूसरे शब्दों में, पहली गतिविधि एक ‘previous past’ है और दूसरी गतिविधि ‘subsequent past’ है। हम उस गतिविधि के लिए प्रेजेंट परफेक्ट टेंस का उपयोग करते हैं जो पहले हुई थी यानी ‘previous past’ और हम ‘subsequent past’ गतिविधि के लिए Past Indefinite का उपयोग करते हैं।

पास्ट परफेक्ट टेंस के उदाहरण

पास्ट परफेक्ट टेंस (Past Perfect Tense in Hindi) के उदाहरण नीचे दिए गए हैं:-

HindiEnglish
मुझे बुखार था। I had fever.
वे मेला देखने गए हुए थे।They had gone to see the fair.
मेरी बहन खाना पका चुकी थी।My sister had cooked food.
मैंने उसे एक बार खूब सबक सिखाया था।I had once taught him a good lesson.
मेरे घर पहुंचने से पहले मेरे मां खाना बना चुकी थी।My mother had cooked food before I reached home.
मैं सोने से पहले होमवर्क कर चुका था।I had done homework before bedtime.
मेरे कॉलेज पहुंचने से पहले मेरी सहेली जा चुकी थी।My friend had gone before I reached college.
तुम्हारे आने से पहले हम खाना खा चुके थे।We had dinner before you arrived.
मेरे आने से पहले राम जा चुका था।Ram had left before I arrived.

पास्ट परफेक्ट टेंस में क्रिया (Verb)

पास्ट परफेक्ट टेंस (Past Perfect Tense in Hindi) में वर्ब (Verb) की थर्ड फॉर्म (V3 ) का प्रयोग किया जाता है।

जैसे: gone, taught, cooked, backed, arrived आदि।

Helping Werb

Past Perfect Tense in Hindi में Had, helping verb का प्रयोग किया जाता है।

Note: सेंटेंस चाहे Affirmative हो, Negative हो, Interrogative हो या Question word हर प्रकार के सेंटेंस के साथ वर्ब की थर्ड फॉर्म (V3) का ही प्रयोग होता है।

पास्ट परफेक्ट टेंस वाक्यों की पहचान कैसे करें?

जब हम पास्ट परफेक्ट टेंस (Past Perfect Tense in Hindi) की बात कर रहे हैं तो हमें उसकी वाक्य पहचान भी आनी चाहिए अन्यथा आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि यह किस प्रकार का वाक्य है। इसके लिए हम आपको इस टेंस का सेंटेंस स्ट्रक्चर बता रहे हैं:

सेंटेंसनियम
Affirmativesub+had+ v3+object.
Negativesub+had+not+V3+object.
Interrogativehad+ sub+V3 +object ?
Interogative NegativeHad+ sub + not + V3 + object ?
Question wordWh_questions +had + sub+V3+object?

Subject किसे कहते हैं?

किसी भी वाक्य में कार्य करने वाला सब्जेट होता हैं। जैसे: राम आम खाता है, इस वाक्य में राम आम खा रहा है इसलिए ‘राम’ सब्जेक्ट है ‘खाना’ क्रिया है और ‘आम’ ऑब्जेक्ट है।

Verb किसे कहते हैं?

किसी भी वाक्य में सब्जेक्ट के द्वारा जिस कार्य को किया जाता है उसे क्रिया कहते है जैसे: खाना, खेलना, गाना, रोना, नहाना आदि। सामान्यत: verb की पांच फॉर्म होती हैं लेकिन इस टेंस में Verb की सिर्फ थर्ड फॉर्म का प्रयोग किया जाता है।

Object किसे कहते हैं?

सब्जेक्ट द्वारा किसी कार्य को करने से क्रिया का असर जिस पर पड़ता है उसे ऑब्जेक्ट कहते हैं।

Past Perfect Tense in Hindi में सेंटेंस के प्रकार

इस टेंस में 4 प्रकार के सेंटेंस होते हैं:

  • Affirmative sentences
  • Negative Sentences 
  • Interrogative Sentences
  • Negative Interrogative Sentences

Past Perfect Tense in Hindi – Affirmative Sentence 

subject+had+3rd verb+object.

  • I had gone to school.
  • You had made such a mistake before also.
  • She had gone home.

Past Perfect Tense in Hindi– Negative Sentence

subject+had+not+3rd verb+object.

  • She had not gone home.
  • He had not taken anything till then.
  • The patient had not died in hospital.

Past Perfect Tense in Hindi- Interrogative Sentence

had+subject+3rd verb+ object?

  • Had you finished your work?
  • Had she punished?
  • Had you gone to school?

Past Perfect Tense in Hindi- Negative Interrogative Sentence

had+subject+not+3rd verb+ object?

  • Had you not gone to school?
  • Had she not played the game?
  • Had they not gone to college?

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में पास्ट परफेक्ट टेंस (Past Perfect Tense in Hindi) की संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही इंग्लिश व्याकरण, हिंदी व्याकरण और सामान्य ज्ञान से संबंधित अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

4 comments
    1. वैष्णव जी, तुम सुबह से पुस्तक पढ़ रहे थे का पास्ट परफेक्ट टेंस you have been reading the book since morning होता है।

    1. वैष्णव जी, आपके प्रश्न का उत्तर है – He was playing for two hours.

    1. वैष्णव जी, तुम सुबह से पुस्तक पढ़ रहे थे का पास्ट परफेक्ट टेंस you have been reading the book since morning होता है।

    1. वैष्णव जी, आपके प्रश्न का उत्तर है – He was playing for two hours.