पानी पी पी कर कोसना मुहावरे का अर्थ (Paani Pii Pii Kar Kosnaa Muhavare Ka Arth) होता है उठते बैठते हर समय किसी के हक में बुरा चाहना, तो उसके लिए पानी पी पी कर कोसना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप पानी पी पी कर कोसना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
पानी पी पी कर कोसना मुहावरे का अर्थ क्या है?
पानी पी पी कर कोसना मुहावरे का अर्थ (Paani Pii Pii Kar Kosnaa Muhavare Ka Arth) होता है, उठते बैठते हर समय किसी के हक में बुरा चाहना।
पानी पी पी कर कोसना पर व्याख्या
इस मुहावरे में “पानी पी पी कर कोसना मुहावरे का अर्थ” है की आजकल शुभम के विरोधी शुभम को पानी पी पी कर कोसते रहते हैं।
पानी पी पी कर कोसना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
पानी पी पी कर कोसना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है :
- जैसे ही किरन कि लड़ाई सुमन से हुई उसके बाद से वह दोनों एक दूसरे को पानी पी पी कर कोसते हैं
- आजकल रोहन के विरोधी रोहन को पानी पी पी कर कोसते रहते हैं।
- परीक्षा में अच्छे नंबर न देने पर सारे विद्यार्थी अपने शिक्षक को पानी पी पी कर कोसने लगे।
- आपसी मतभेद के कारण ज्योति के पड़ोसी का व्यवहार उनके प्रति पानी पी पी कर कोसने जैसा है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि पानी पी पी कर कोसना मुहावरे का अर्थ (Paani Pii Pii Kar Kosnaa Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।