OPSC Exam Date: जुलाई में शुरू होगी रजिस्ट्रेशन, अगस्त में हो सकता है एग्जाम

1 minute read
OPSC Exam Date

OPSC Exam Date मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जल्द जारी की जाएगी। यह एग्जाम अगस्त के मध्य तक आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। OPSC के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है जो अगस्त तक जारी रह सकती है। हालांकि रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। OPSC की फुलफॉर्म ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन होती है।

OPSC Exam Date

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस एग्जाम ब्यौरा इस प्रकार है:

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
OPSC रजिस्ट्रेशन प्रक्रियाजुलाई-अगस्त 2024
OPSC एडमिट कार्डएग्जाम से एक सप्ताह पहले
OPSC Exam Dateअगस्त 2024
OPSC एग्जाम रिजल्टसितंबर

यह भी पढ़ें: NICL AO Mains Exam Date 2024: 274 पदों पर वैकेंसी के लिए 6 जुलाई को होगा एग्जाम, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

OPSC एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

OPSC एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: OPSC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.opsc.gov.in/Public/OPSC/Default.aspx विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर कैंडिडेट्स को ‘registration link’ पर क्लिक करने की आवश्यकता है।
  • स्टेप 3: इसके बाद ‘apply online’ बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: अब कैंडिडेट्स को स्क्रीन पर पोस्ट से संबंधित एडवर्टाइजमेंट दिखाई देगा।
  • स्टेप 5: यदि कोई कैंडिडेट पहली बार आवेदन कर रहा है और उसके पास कंज़्यूमर आईडी के साथ PPSAN (Permanent Public Service Account Number) नहीं है, तो उस स्थिति में, कैंडिडेट्स को ‘नए यूज़र’ की तलाश करनी होगी और वहां क्लिक करना होगा।
  • स्टेप 6: अब कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर ले जाया जाएगा।
  • स्टेप 7: इसके बाद कैंडिडेट्स को फॉर्म भरने की आवश्यकता है।
  • स्टेप 8: फॉर्म भरने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

OPSC के लिए एग्जाम पैटर्न

OPSC के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

प्रीलिम्स

Subjects Marks 
Paper I – General Studies 200 Marks 
Paper II – General Studies 200 Marks 

मेंस

Subjects  (Compulsory ) Marks 
English300
English Essay 200
Odia 300
General Studies – Paper I 300
General Studies – Paper II300
Optional Subjects 
Subject/Paper Marks 
Optional Subject 1Paper 1:  300
Paper 2:  300
Optional Subject 2Paper 1:  300
Paper 2:  300

उम्मीद है कि BITS Pilani Exam Date 2024 बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*