CBSE Compartment Result 2024 : जल्द जारी होंगे 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षाओं के नतीजे

1 minute read
CBSE Compartment Result 2024

CBSE Compartment Result 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित क्लास 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट/सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के नतीजे जल्द ही जारी होने की संभावना है। जो छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, वे अपने स्कोर को results.cbse.nic.in पर देख सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी के साथ लॉगिन करना होगा। 

आपको बता दें कि सीबीएसई 10वीं की कंपार्टमेंट या सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से 22 जुलाई, 2024 तक और कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई, 2024 को आयोजित की गई थी। क्लास 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षाएं एक ही पाली में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित की गई थी।

CBSE Compartment Result 2024: क्लास 10वीं और 12वीं स्कोर कैसे कर पाएंगे चेक

  • सबसे पहले स्टूडेंट्स results.cbse.nic.in पर जाएं।
  • स्कोर कार्ड जारी होने के बाद क्लास 10वीं या 12वीं के कम्पार्टमेंट रिजल्ट लिंक पर जाएं।
  • होम पेज पर मांगी गई जानकारी रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट देखें।
  • स्कोर कार्ड का एक प्रिंट आउट आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें। 

CBSE official website Direct LInk 

CBSE क्लास 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षा के परिणाम 13 मई, 2024 को घोषित किए गए। जिसमें 10वीं परीक्षा का पास प्रतिशत 93.06 था और 12वीं में 87.98 प्रतिशत रहा था।

सीबीएसई 10वीं परीक्षा में इस बार कुल 22,51,812 छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिसमें करीब 22,38,827 छात्र उपस्थित हुए और कुल 2095467 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की। तो वहीं क्लास 12वीं के लिए 16,33,730 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,21,224 उपस्थित हुए और 14,26420 छात्र परीक्षा में पास हुए।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*