OICL AO Exam Date: मई-जून में हो सकता है एग्जाम, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

1 minute read
OICL AO Exam Date

OICL AO Exam Date 2024 प्री जल्द ही जारी की जा सकती हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह एग्जाम मई से जून के बीच आयोजित किया जा सकता है। इस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन 11 मार्च को जारी की गई थी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चली थी। एडमिट कार्ड एग्जाम के एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा। OICL AO की फुलफॉर्म ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड – एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर होती है।

यह भी पढ़ें: Mother’s Day Special : मां के शब्दों से प्रेरित होकर किए तीन एग्जाम क्रैक

OICL AO Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा जारी कर दिया गया है। हालांकि एग्जाम डेट मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मई से जून के बीच है, जो इस प्रकार है:

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
OICL AO नोटिफिकेशन11 मार्च 2024
OICL AO ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू21 मार्च 2024
OICL AO ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट12 अप्रैल 2024
OICL AO एडमिट कार्डएग्जाम से एक सप्ताह पहले
OICL AO Exam Date 2024मई/जून 2024

यह भी पढ़ें: Mother’s Day Special : ‘सबुरी के मजदूरी भगवान देले’ माँ के इस शब्द ने बदल दी मेरी पूरी दुनिया

OICL AO प्री के लिए एग्जाम पैटर्न

OICL AO के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

सब्जेक्ट्सटेस्ट टाइपटोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्समीडियमड्यूरेशन
रीजनिंग एबिलिटीऑब्जेक्टिव3535इंग्लिश/हिंदी20 मिनट
क्वांटेटिव एप्टीट्यूडऑब्जेक्टिव3535इंग्लिश/हिंदी20 मिनट
इंग्लिशऑब्जेक्टिव3030इंग्लिश20 मिनट
टोटल10010060 मिनट

OICL AO 2024 वैकेंसीज

OICL AO 2024 में वैकेंसीज की जानकारी इस प्रकार है:

स्ट्रीम्सपोस्ट्स
अकाउंट्स20
एक्च्युरियल5
इंजीनियरिंग15
इंजीनियरिंग (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी)20
लीगल20
मेडिकल20
टोटल100

यह भी पढ़ें: Mother’s Day Special : मां की मेहनत से चमका इनके किस्मत का सितारा, मिलिए ऐसे ही शख्सियतों से

OICL AO 2024 एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड?

OICL AO 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट https://orientalinsurance.org.in/ विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर वेबसाइट में करियर ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: “Download the Oriental Insurance AO Admit Card 2024” दिखने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: अब रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड भरें और क्लिक करें।
  • स्टेप 5: अब सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  • स्टेप 6: अब इस एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकाल लें।

उम्मीद है कि OICL AO Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*