NMMSS Scholarships 2024-25 : मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

1 minute read
PNB Recruitment 2024

NMMSS Scholarships 2024-25: शिक्षा मंत्रालय ने नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (NMMSS) के लिए आवेदन जमा करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) खोल दिया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Scholarship.gov.in के माध्यम से एनएमएमएसएस 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त, 2024 है। गौरतलब है कि भारत सरकार शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों की मदद करने के लिए कई योजनाएं चलाती है। उन्हीं योजनाओं में से एक है राष्ट्रीय माध्यमिक छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) भी है। यह योजना उन मेधावी छात्रों को ₹12,000 प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान करती है जो 9वीं कक्षा में 50% से अधिक अंक प्राप्त करते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं।

NMMS Scholarship के लिए क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

NMMS Scholarship के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निम्नलिखित है :

  • इस योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों के कक्षा 8 में कम से कम 55% अंक प्राप्त होना ज़रूरी हैं।
  • केवल कक्षा 9 में पढ़ने वाले विद्यार्थी ही इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • विद्यार्थी के अभिभावक की वार्षिक इनकम 1.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ गैर-सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को नहीं मिलेगा। इसके अलावा केवीएस, सैनिक स्कूल आदि में पढ़ने वाले छात्र भी इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में शामिल नहीं किए जाएँगे।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (4 July) : स्कूल असेंबली के लिए 4 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां

NMMSS Scholarships 2024-25: ऐसे करें अप्लाई

एनएमएमएसएस 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं :

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना की आधिकारिक साइट Scholarship.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  • एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, आवेदन पत्र भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर, सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • पेज डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक हार्ड कॉपी निकाल लें।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 03 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*