सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान आज (5 जून) 2023 को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Ranking 2023) जारी करेंगे। यह लिस्ट रैंकिंग प्लेटफॉर्म की ऑफिशियल वेबसाइट (nirfindia.org) पर उपलब्ध होगी।
2022 में केवल 4 कैटेगरी थीं। अब कॉलेज, यूनिवर्सिटी और अनुसंधान संस्थान, और सात विषय डोमेन: इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, लाॅ, मेडिकल आदि को भी जोड़ा गया है। हालांकि इस वर्ष NIRF ने एक नया विषय जोड़ा है एग्रीकल्चर और उससे जुड़ी फील्ड। इसके अलावा आर्किटेक्चर अनुशासन का नाम बदलकर ‘आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग’ कर दिया गया है।
पिछले साल, IIT मद्रास ने सभी एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स और इंजीनियरिंग कैटेगरी में अपना नंबर 1 स्थान बरकरार रखा। इंडियन साइंस इंस्टिट्यूट (IISc) बेंगलुरु ने रिसर्च और यूनिवर्सिटीज की लिस्ट के तहत नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग 2022 में पहला स्थान प्राप्त किया था।
2022 में बेंगलुरु को लॉ कैटेगरी में नंबर वन की रैंक मिली थी
2022 में नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु को लॉ कैटेगरी में नंबर वन की रैंक मिली थी। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली ने पिछले साल 73.96 के स्कोर के साथ अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा और सिम्बायोसिस लॉ स्कूल 73.73 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
इसी प्रकार की और अधिक महत्वपूर्ण न्यूज़ अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।