NIELIT Exam Date 2024: जुलाई साइकिल के लिए 8 जुलाई में होना है प्रैक्टिकल एग्जाम

1 minute read
NIELIT Exam Date 2024

NIELIT की फुलफॉर्म National Institute of Electronics & Information Technology होती है। जुलाई सेशन के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम O लेवल की डेट आ गई है। NIELIT Exam Date 2024 जारी कर दी गई है। यह प्रैक्टिकल एग्जाम 8 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। NIELIT जुलाई सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक खुली थी। हालांकि रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है।

NIELIT Exam Date 2024 – NIELIT परीक्षा

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा जारी कर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
NIELIT के लिए आवेदन शुरू22 अप्रैल 2024
NIELIT के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट15 मई 2024
वेरिफिकेशन और फीस पेमेंट करने के बाद इंस्टीट्यूट्स द्वारा ऑनलाइन एग्जाम एप्लिकेशन फॉर्म फॉरवर्ड करने की लास्ट डेट18 मई 2024
O’/’A’/’B’/’C’ लेवल के लिए थ्योरी एग्जाम3 अगस्त 2024
NIELIT Exam Date 2024 (प्रैक्टिकल)8 जुलाई 2024
O’/’A’/’B’/’C लेवल के लिए रिजल्टअक्टूबर 2024

यह भी पढ़ें: Haryana CET Exam Date 2024: 8 जुलाई तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जल्द होगा एग्जाम

NIELIT एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

NIELIT एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दिए गए स्टेप्स का पालन करें-

  • NIELIT की ऑफिशियल वेबसाइट student.nielit.gov.in विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर “Download Admit Card tab” खोजें और क्लिक करें।
  • अब O/A/B/C लेवल पर क्लिक करें।
  • इसके बाद परीक्षा का वर्ष, एग्जाम का नाम और एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड भरें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

NIELIT के लिए सिलेबस

NIELIT के लिए सिलेबस इस प्रकार है:

  • Computer Appreciation
  • Computer Organization
  • Operating System
  • Word Processing
  • Spreadsheet Package
  • Presentation Package
  • Data Base Operations
  • Information Technology and Society

यह भी पढ़ें: NICL AO Mains Exam Date 2024: 274 पदों पर वैकेंसी के लिए 6 जुलाई को होगा एग्जाम, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

उम्मीद है कि NIELIT Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*