नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नेट यूजी के री – एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैंI कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैंI बता दें कि नीट यूजी का पेपर लीक हो जाने की खबरों के बाद नीट परीक्षा दोबारा से आयोजित कराई जा रही हैI
23 जून को आयोजित कराई जाएगी नीट यूजी री – एग्जाम परीक्षा
नीट यूजी का री – एग्जाम 23 जून 2024 को आयोजित कराया जाएगाI इस परीक्षा में कुल 1,563 छात्र बैठेंगेI यह परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 2:20 तक चलेगीI बता दें कि नीट यूजी 2024 री – एग्जाम की परीक्षा पेपर पेन मोड में आयोजित की जाएगीI
वास्तविक अंकों के साथ जारी किया जाएगा रिज़ल्ट
एनटीए ने कहा कि वे प्रभावित कैंडिडेट्स (1563) जो री-एग्जाम में शामिल नहीं होना चाहते हैं, उनका रिज़ल्ट 5 मई 2024 को आयोजित परीक्षा में प्राप्त उनके वास्तविक अंकों (बिना किसी क्षतिपूर्ति के) के आधार पर घोषित किए जाएगाI एनटीए नीट री-एग्जाम 2024 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स द्वारा प्राप्त अंकों पर विचार करेगा और 5 मई 2024 को आयोजित परीक्षा के आधार पर उनके अंकों को खारिज कर दिया जाएगाI
यह भी पढ़ें : 20 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
यहाँ नीट यूजी री – एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स दिए जा रहे हैं:
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाएंI
- अब होमपेज पर जाकर Download Admit Card for NEET(UG) 2024 Re-Examination के लिंक पर क्लिक करेंI
- अब एक नया पेज खुलेगा और उसमें अपना रजिस्ट्रशन नंबर और जन्मतिथि डालेंI
- अब आपकी स्क्रीन पर नीट री – एग्जाम का एडमिट कार्ड दिखाई देने लगेगाI
यह भी पढ़ें: स्कूल असेंबली के लिए 21 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां
इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।